MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
चिकित्सा शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ी पहल।
#TransformingIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 91.96% के पार *
▪️* दैनिक सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट, अब सक्रिय मामले 5.5 लाख से भी कम *

❇️ * पीएम ने वियना में आतंकी हमलों की निंदा की; भारत इस दुखद समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। *

❇️ * केंद्र ने वायु गुणवत्ता के उपायों में सुधार के लिए 15 राज्यों को पहली किस्त के रूप में 2,200 करोड़ रुपये जारी किये। *

❇️ * कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) द्वारा सेवा शुल्क में वृद्धि के लिए कई मीडिया रिपोर्टों की घोषणा की गई है। *
▪️* 60.04 करोड़ रुपये तक के BSBD खातों पर कोई सेवा शुल्क नहीं है, जिसमें 41.13 करोड़ जन-धन खाते भी शामिल हैं। *

❇️ * टेली-लॉ सेवा ने नयी ऊंचाईयों को छुआ; कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से पहल के तहत 4 लाख लाभार्थियों को कानूनी सलाह मिली। *

❇️ * पन्ना टाइगर रिजर्व को अब यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया। *

❇️ * कनेक्टिविटी और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने 736 विशेष यात्री सेवाएं शुरु की इसके अंतर्गत 436 त्योहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। *

❇️ * भारतीय नौसेना का जहाज ‘ऐरावत’ मिशन सागर- II के हिस्से के रूप में सूडान पत्तन पर पहुंचा। *

❇️ *आइये इस त्योहार के मौसम में प्यार फैलाएं, कोरोना नहीं। फेस-कवर/मास्क पहनें, अपने हाथ को बार-बार धोएं और दो गज की दूरी बनाये रखें। *
#VocalForLocal: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया घड़ी जैसा हैंड सैनिटाइजर। 30 से ज्यादा बार सैनिटाइजर स्प्रे करने में सक्षम ये खोज कोरोना के समय में काफी उपयोगी साबित हो रहा है। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

https://youtu.be/h5yhDoXYmVY
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 91.96% के पार *
▪️* कुल रिकवर मामलों की संख्या 76 लाख के पार *
▪️* अब तक 11 लाख से अधिक टेस्ट किये गये हैं *

❇️ * 5 नवंबर प्रधानमंत्री वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल की अध्यक्षता करेंगे। *
▪️* यह भारत में अंतर्राष्ट्रीय निवेश के विकास को और तेज करने पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा। *

❇️ * गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण निर्यात के मूल्य में 6.34% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज गई है। *
▪️* अक्टूबर 2020 में 20.28 बिलियन डॉलर रजिस्टर किये गये हैं जबकि अक्टूबर 2019 में 19.07 बिलियन डॉलर रजिस्टर किये गये थे। *

❇️ * निम्नलिखित पांच निर्यात उत्पादों में अक्टूबर 2019 की तुलना में अक्टूबर 2020 में वृद्धि दर्ज की गयी है। *
▪️* अन्य अनाज (369.30%), चावल (112.15%), खाने वाला तेल (76.62%), लौह अयस्क (73.89%), ऑयल सीड (54.06%) *

❇️ * इस वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों के दौरान जन आयुष केंद्रों के माध्यम से 358 करोड़ रुपये के फार्मा उत्पाद बेचे गए हैं। *
▪️* 2019-20 में 419 करोड़ रुपये के मुकाबले इस वित्त वर्ष के लिए 600 करोड़ रुपये की बिक्री को पार किया। *

❇️ * कोरोना के बाद की अर्थव्यवस्था में भारत वैश्विक नेता के रुप में उभरेगा:केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह *

❇️ * 6 महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप ने संयुक्त राष्ट्र (महिला) के सहयोग से MyGov द्वारा आयोजित COVID-19 श्री शक्ति चैलेंज जीता। *
▪️* अप्रैल 2020 में शुरू की गई इस चैलेंज को देश भर से कुल 1265 प्रविष्टियों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। *

❇️ * भारत का मानसून मिशन मे उच्च प्रदर्शन, लगभग 1,000 करोड़ का निवेश। *

❇️ * लगभग 1.07 करोड़ कृषि घरों और 53 लाख मछुआरों को 50,000 करोड़ रुपये से लाभ प्रदान करने के लिए कम्प्यूटिंग सुविधाएं: NCAER report *

❇️ * माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनआंदोलन का हिस्सा बनें और कोरोना अनुरुप व्यवहार की शपथ लें। https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/ *
भारत में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 76 लाख के पार पहुंच गया है और अभी एक्टिव केस लगभग 5.41 लाख हैं जो कुल केस का 6.8 % है। इसके साथ-साथ #TransformingIndia की अन्य नवीनतम जानकारी के लिए सुनें, MyGov का दैनिक न्यूज़ संवाद....https://mygov.in/podcast/mygov-news-samvaad-episode-169/
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (04 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,33,787*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *76,56,478*
▪️ मत्यु के मामले: *1,23,611*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
हर क्षेत्र का अपना खान-पान है, अपना स्वाद है! आप भी अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यंजनों को साझा कर #EkBharatShershthaBharat की भावना को बढ़ावा दें। विज़िट करें https://innovate.mygov.in/ekbharatrecipe/

👉 https://youtu.be/8xvP3vZMqPA
मिलिए श्री शक्ति चैलेंज विजेता डॉ. पी. गायत्री हेला से, जो पौधे के अर्क से कृषि-आधारित उत्पादों को डिजाइन व विकसित करती हैं। उनकी अल्कोहल रहित हैंड सेनिटाइज़र, कोविड-19 के साथ-साथ अन्य संक्रमणों से बचाव में भी उपयोगी है।#AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/kQ3CiplVK-E
इस त्योहार के मौसम में कोरोना अनुरुप व्यवहार अपनाएं, फेस-कवर/मास्क पहनें, हाथ बार-बार धोएं और दो गज की दूरी बनाये रखें। आइये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनआंदोलन का हिस्सा बनें। #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/RjaTdx_aBu8
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 92% के पार *
▪️* कुल एक्टिव मामलों की संख्या लगातार 6 दिनों से 6 लाख से नीचे। *
▪️* पिछले 24 घंटे में 12.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये हैं। *

❇️ * हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर स्थित 210 मेगावाट लुहरी स्टेज- I हाइड्रो पावर परियोजना के लिए मंत्रिमंडल ने 1810 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। *
▪️* परियोजना से सालाना 758.20 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। *

❇️ * कैबिनेट ने विभिन्न समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दी: *
▪️* स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में भारत और इजरायल *
▪️* दूरसंचार एवं आईसीटी और चिकित्सा उत्पाद विनियमन के क्षेत्र में भारत और यूनाइटेड किंगडम *
▪️* भारत और स्पेन खगोल विज्ञान में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए *

❇️ * CBDT ने 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। *

❇️ * आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने पर्यावरण प्रदूषक सोडियम लॉरिल सल्फेट की उपस्थिति का पता लगाने के लिए दुनिया का पहला बैक्टीरिया बायोसेंसर विकसित किया। *

❇️ * एक दूसरे को उत्सव की बधाईयां भी दें और त्योहार भी मनायें लेकिन दो गज की दूरी का पालन करते हुए। दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित करें। #DoGajKiDooriMaskHaiZaruri *