MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 92% के पार *
▪️* कुल एक्टिव मामलों की संख्या लगातार 6 दिनों से 6 लाख से नीचे। *
▪️* पिछले 24 घंटे में 12.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये हैं। *

❇️ * पीएम मोदी आज वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल की अध्यक्षता करेंगे *
▪️* भारत के आर्थिक और निवेश के दृष्टिकोण, संरचनात्मक सुधारों और 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी के मार्ग के लिए सरकार के दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी और उनके इतालवी समकक्ष 6 नवंबर को एक वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। *

❇️ * हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर स्थित 210 मेगावाट लुहरी स्टेज- I हाइड्रो पावर परियोजना के लिए मंत्रिमंडल ने 1810 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। *
▪️* परियोजना से सालाना 758.20 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। *

❇️ * पिनका रॉकेट सिस्टम के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। *

❇️ * 7 नवंबर को ISRO अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS01 लॉन्च करेगा। *

❇️ * CBDT ने 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। *

❇️ * चालू खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद में पिछले वर्ष की तुलना में 20.18 % की वृद्धि हुई है। *

❇️ * यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो किसी भी उत्सव में शामिल न हों और सभी तरह की सावधानियां बरतें। #Unite2FightCorona *
महामारी के मुश्किल वक्त में सहायता के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों ने सरकार को दिया धन्यवाद, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति जताया आभार। #AatmaNirbharVendor

👉 https://youtu.be/EextcHNLOPU
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (05 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,27,962*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *77,11,809*
▪️ मत्यु के मामले: *1,24,315*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र भीष्म अग्रवाल ने बैटरी से चलने वाले एक ऐसे मास्क का आविष्कार किया है जो प्रदूषण से निपटने में बेहद फायदेमंद है। देखिए इस मास्क में और क्या है खास। #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/lvnwON4Rwv0
मिलिए आत्मनिर्भर भारत के विज़न को आगे बढ़ाने वाली 3 महिला उद्यमियों से, जिन्होंने श्री शक्ति चैलेंज में जीत दर्ज की। जानिए इनके किन अभिनव समाधानों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मिल रही है मदद। #AatmaNirbharBharat
इस दीपावली देश के बांस कारीगरों की कलाकृतियां खरीदें। हमारे कारीगरों के हुनर के नायाब तोहफों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। आइये इनका साथ दें, इन्हें प्रोत्साहित करें। #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/u3LkxUKMnNo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 92.20% के पार *
▪️* सक्रिय मामले 6.5% से भी कम *
▪️* पिछले 24 घंटे में 12.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये हैं। *

❇️ * पीएम मोदी आज वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। *

❇️ * गुजरात के जामनगर एयर बेस में तीन राफेल विमानों के दूसरे बैच ने लैंड किया। *

❇️ * संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए म्यूजियम, आर्ट गैलरी और प्रदर्शनी को पुनः खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किये। *
👉 * यहां पढ़ें https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1670360 *

2 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए जारी किये गये दिशानिर्देशों को बढ़ाया गया।
👉 * यहां पढ़ें https://www.mohfw.gov.in/pdf/05112020Guidelinesforinternationalarrivals.pdf *

❇️ * चालू खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद में पिछले वर्ष की तुलना में 20 % की वृद्धि हुई है। *

❇️ * पिछले छह साल अगले दशक में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत के दृष्टिकोण का एक ब्लूप्रिंट प्रदान करते हैं : रक्षा मंत्री *

❇️ * 7 नवंबर को ISRO अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS01 लॉन्च करेगा। *

❇️ * KVIC के ई-पोर्टल की वजह से सशक्त कुम्हारों के जीवन में दिवाली आती है। विज़िट करे http://khadiindia.go.in #Vocal4Local *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 92.20% के पार *
▪️* सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 6.5% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल वैश्विक निवेशक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता की; कहा भारत निवेशकों को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और साथ ही विविधता भी प्रदान करता है। *

❇️ * सरकार ने दूरसंचार विभाग के ओएसपी दिशानिर्देशों को सरल बनाया है: पीएम मोदी *

❇️ * 2 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए जारी किये गये दिशानिर्देशों को बढ़ाया गया। *
👉 * यहां पढ़ें https://www.mohfw.gov.in/pdf/05112020Guidelinesforinternationalarrivals.pdf *

❇️ * भारत ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए कई उपाय किया है: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर *

❇️ * संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए म्यूजियम, आर्ट गैलरी और प्रदर्शनी को पुनः खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किये। *
👉 * यहां पढ़ें https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1670360 *

❇️ * घरेलू उड़ानों के लिए किराया सीमा 24 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। *

❇️ * 4 नवंबर 2020 तक राज्यों तथा केंद्रशासित राज्यों में धान खरीद 231.04 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई है, और इस जारी खरीद से लगभग 19.48 लाख किसान लाभान्वित हुए। *

❇️ * उत्सव के दौरान एक दूसरे को बधाईयां तो दें लेकिन दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। #Unite2FightCorona *