MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 91.54% पर*
▪️* लगातार तीसरे दिन एक्टिव केसों की संख्या 6 लाख से कम *

❇️ * प्रधानमंत्री ने आम आदमी के सशक्तिकरण के लिए लिए ‘Minimum Government and Maximum Governance’ को महत्वपूर्ण बताया। *

❇️ * जीएसटी संग्रह 8 महीने में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया यह इस बात का संकेत है कि देश आर्थिक सुधार की ओर अग्रसर है। *
▪️* पिछले साल इसी महीने की जीएसटी राजस्व की तुलना में 10% अधिक *

❇️ * मिजोरम राज्य की 4 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जोरामथंगा का दिल जीता। *
▪️* इस बच्ची द्वारा गाये गये ‘वंदेमातरम’ को यहां देखें। https://twitter.com/narendramodi/status/1322594037308616704?s=08 *

❇️ * भारतीय रेलवे के लिए कमाई और लोडिंग के मामले में माल ढुलाई का अक्टूबर 2020 के महीने में अच्छा प्रदर्शन रहा। *
▪️* पिछले वर्ष की लोडिंग की तुलना में इस वर्ष लोडिंग में 15% की बढ़ोतरी रही, इसके अलावा कमाई भी पिछले वर्ष की तुलना में 9% अधिक रही। *

❇️ * आयुष मंत्रालय और इंवेस्ट इंडिया, आयुष क्षेत्र की योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास के लिए संयुक्त रूप से "रणनीतिक नीति और सुविधा ब्यूरो" स्थापित करने के लिए अग्रसर है। *
कंटेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन जारी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक जिले के अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट ज़ोन का सीमांकन किया जाएगा। #IndiaFightsCorona
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (02 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,61,908*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *74,44,798*
▪️ मत्यु के मामले: *1,22,607*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर विश्वस्तरीय साउंड और लाइट शो का उद्घाटन किया। देखिए कितना भव्य हुआ अब सरदार सरोवर बांध। #NationalUnityDay

https://youtu.be/J_AmUsITYjw
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 91.68% पर *
▪️* अब तक पूरे देश में कोरोना के 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किये जा चुके हैं *
▪️* सक्रिय मामलों का प्रतिशत पिछले 2 महीनों में 3 गुना से कम हो गया है *

❇️ * प्रधानमंत्री ने प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रामदास जी की दयालु और सामंजस्यपूर्ण समाज की खोज हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। *

❇️ * ई-इनवॉइस: एक अग्रणी पहल ने 31 अक्टूबर को एक महीना पूरा किया। *
▪️* इसके शुरु होने के पहले महीने में ही 27,400 करदाताओं द्वारा एनआईसी पोर्टल पर 495 लाख से अधिक ई-चालान बनवाये गए हैं। *

❇️ * सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की दूसरे किस्त के रुप में 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं।*
▪️* वित्त मंत्रालय ने अब तक 12,000 करोड़ रुपये का ऋण जारी किया है। *

❇️ * IIT खड़गपुर ने एक सस्ती कोरोना नैदानिक मशीन विकसित की है। *
▪️* पोर्टेबल COVIRAP डिवाइस प्रयोगशाला आधारित परीक्षणों की तुलना में आसानी से परीक्षण कर सकता है; RT-PCR परीक्षण की ही तरह इससे भी सटीक परिणाम आते हैं। *

❇️ * चालू खरीफ सीजन में धान की खरीद 2 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक हुई है। *

❇️ * ट्राइब्स इंडिया प्रोडक्ट रेंज के अंतर्गत 100 अतिरिक्त Forest Fresh Naturals और Organic उत्पादों का ऑनलाइन अनावरण किया गया। *
▪️* ये उत्पाद 125 ट्राइब्स इंडिया आउटलेट्स, मोबाइल वैन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। *

❇️ * 2017-18 के बाद से खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन ने अपने प्रमुख प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के तहत लगभग 1000 विभिन्न लघु और मध्यम विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं। *

❇️ * सामाजिक दूरी बनाए रखना लगातार हाथ धोना और मास्क पहनना जैसी उचित सावधानियां बरतना आवश्यक है। जब तक हमें कोई इलाज नहीं मिलता, तब तक लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है! *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 91.68% पर *
▪️* भारत 75 लाख से अधिक रिकवरी के साथ विश्व में सबसे आगे है *
▪️* अब तक पूरे देश में कोरोना के 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किये जा चुके हैं *

❇️ * कोरोना अनुरुप व्यवहार को ध्यान में रखते हुए गंगा उत्सव शुरु किया गया। *
▪️* यह उत्सव 4 नवंबर तक चलेगा *

❇️ * केंद्र ने वायु गुणवत्ता के उपायों में सुधार के लिए 15 राज्यों को पहली किस्त के रुप में 2,200 करोड़ रुपये जारी किये। *

❇️ * खरीफ 2020-21 के लिए फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चालू है। *
▪️* करीब 17.74 लाख किसानों को KMS के तहत चल रही खरीद से 39,740.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। *

❇️ * सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की दूसरे किस्त के रुप में 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। *
▪️* वित्त मंत्रालय ने अब तक 12,000 करोड़ रुपये का ऋण जारी किया है। *

❇️ * एयर इंडिया भारत और चीन के बीच चार और ‘वंदे भारत मिशन’ उड़ानों को संचालित करेगी। *

❇️ * KVIC ने स्थानीय लोगों को कारगिल में 26 नई परियोजनाएं और लेह में 24 नई परियोजनाएं स्थापित करने में मदद की है, जिससे 2020 के पहले 6 महीनों के दौरान 350 रोजगार सृजित किए हैं, जिसमें लॉकडाउन का समय भी शामिल है। *

❇️ * मालाबार नौसेना अभ्यास के पहले चरण में भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। *

❇️ * जागरूकता के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है! अपने प्रियजनों को महामारी के बारे में सूचित रखना आपका कर्तव्य है। नीचे दिये गये लिंक पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त करें। https://www.mygov.in/covid-19 *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (03 नवंबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *5,41,405*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *76,03,121*
▪️ मत्यु के मामले: *1,23,097*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *