MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कुल रिकवर मामले 93 लाख के करीब और रिकवरी दर 94.84% *
▪️* 146 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3.63 लाख से कम *

❇️ * प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कवि महाकवि सुब्रमण्य भारती के सम्मान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित किया; कहा कि सरकार कवियों के स्वतंत्र और सशक्त महिलाओं की दृष्टि से प्रेरणा लेती है। *

❇️ * भारत और उज्बेकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल शिखर सम्मेलन में कहा; कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना। *

❇️ * जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित स्वदेशी #mRNAvaccine उम्मीदवार को मानव नैदानिक परीक्षण शुरू करने के लिए ड्रग कंट्रोलर नोड मिला। *

❇️ * 2992 कोर्ट कॉम्पलेक्स को जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करते हुए अब तक 2927 कोर्ट कॉम्प्लेक्स को ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत हाई-स्पीड वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) द्वारा जोड़ा गया है। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली परीक्षण परियोजना शुरू की। *

❇️ * खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान एमएसपी खरीद *
▪️* अब तक 39.92 लाख धान किसानों को 69,611.81 करोड़ रुपये के KMS खरीद से लाभान्वित किया गया है *

❇️ * आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने PM SVANIDhi लाभार्थियों की सामाजिक-आर्थिक रूपरेखा बनाने का कार्य शुरु किया। *
▪️* सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाया जा सकेगा *

❇️ * भारत उन कुछ देशों में से एक है जो #ParisAgreement से अनुबंधित है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर *

❇️ * नयी जानकारियों और कोरोना से लड़ाई में सम्मिलित होते हुए इसके अनुरुप व्यवहार करने के लिए क्लिक करें : https://transformingindia.mygov.in/covid-19/?type=en#scrolltothis