MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* दिल्ली के नए मामले 8 महीने बाद 9,000 से भी कम; पिछले 24 घंटों में 8,635 नए मामले दर्ज किए गए *
▪️* अभी तक 39.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का #COVID19 टीकाकरण सम्पन्न *
▪️* भारत की कुल रिकवरी दर 97.05%, आज 1.04 करोड़ (1,04,48,406) पर *

❇️ * प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी, 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। *
▪️* इस दिन चौरी चौरा की घटना के 100 साल पूरे हो जाएंगे, यह घटना देश की आजादी की लड़ाई की एक ऐतिहासिक घटना है *

❇️ * भोपाल के भोज वेटलैंड्स में आज विश्व वेटलैंड्स डे मनाया गया। *

❇️ * केंद्र ने #COVID19 प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप में राज्यों का समर्थन करने के लिए केरल और महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय टीमों को रवाना किया। *

❇️ * जल जीवन मिशन (शहरी) नल के माध्यम से सभी घरों में पानी की आपूर्ति की यूनिवर्सल कवरेज प्रदान करेगा। *
▪️* जेजेएम (यू) के लिए प्रस्तावित कुल परिव्यय 2,87,000 करोड़ रूपये है। *

❇️ * केंद्रीय बजट में गैर-सरकारी संगठनों / निजी स्कूलों / राज्यों के साथ साझेदारी में 100 नए सैनिक विद्यालयों को स्थापित करने का प्रस्ताव है। *

❇️ * भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) 3 से 5 फरवरी, 2021 के बीच बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया 2021 के दौरान #AatmanirbharBharat के हिस्से के रूप में विकसित ३० अत्याधुनिक उत्पादों / प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा। *

❇️ * वर्ष 2021-22 में #COVID19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपए की सहायता *
▪️* यदि आवश्यक हो तो अधिक धनराशि प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है *

❇️ * #बजट 2021 रक्षा पूंजी परिव्यय को 18.75% बढ़ाकर रक्षा आधुनिकीकरण में ऐतिहासिक वृद्धि करता है। *
▪️* वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट आवंटन बढ़कर 4.78 लाख करोड़ रूपये हो गया है। *

❇️ * सत्यापित जानकारी से हम कोरोना को खिलाफ बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं। गलत जानकारी शेयर न करें। #Unite2FightCorona *