MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
आज की शाम को बनाएं यादगार ! #BharatBhagyaVidhata - मेगा लाल किला महोत्सव में भाग लें और भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का आनंद उठाएं।
कृपया याद रखें: उत्सव का आज अंतिम दिन है! #RedFortFestival
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें
#IndiaFightsCorona
देश के विकास में अनुसूचित जनजातियों की भागीदारी बढ़ाने एवं कल्याण हेतु सरकार ने 2018-19 से अब तक बजट आवंटन में 135% से अधिक वृद्धि की है। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/Sz6UHwnQfgM
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 184.60 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अश्गाबात में अंतर्राष्ट्रीय संबंध संस्थान में तुर्कमेनिस्तान के युवा राजनयिकों को संबोधित किया।

❇️ भारत का माल निर्यात 418 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।

❇️ सरकार कभी भी कहीं भी डाकघर बचत योजना स्थापित करने जा रही है, जिससे डाक और बैंक खातों के बीच फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा।

❇️ क्या आपने परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा के तनाव को दूर करने वाले टिप्स पर ध्यान दिया?

👉 अब क्विज में भाग लीजिए, विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/pariksha-pe-charcha-2022-quiz/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 184.70 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ पिछले 24 घंटे में 913 नए मामले सामने आए, सक्रिय मामले वर्तमान में कुल मामलों का 0.03% है।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक मामलों का पॉजिटिविटी रेट 0.22% है|

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 185.21 करोड़ वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है।

❇️ भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस में आयोजित ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल में रजत पदक जीता।
आप की कहानी, प्रधानमंत्री की जुबानी!
24 अप्रैल 2022 को #MannKiBaat के आगामी एपिसोड में आपकी भी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल।
आप अपने सुझाव: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022 के जरिए भेज सकते हैं या 1800-11-7800 डायल कर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ 715 दिनों के बाद 1,000 से कम नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

🔸 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीकाकरण की पहली डोज लगा चुके है।

🔸 85% पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका हैं।

🔸 वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.29% है।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली के निर्माण भवन से 33 रेड क्रॉस सोसायटी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

❇️ कोविड से संबंधित दवाओं और उपकरणों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।

❇️ सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य प्रसारण क्षेत्र के लिए एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करना है।

❇️ सरकार ने मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म के लिए एक राष्ट्रीय प्लान और रोडमैप तैयार किया।

❇️ भारत-फ्रांस द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास वरुण-2022 का 20 वां संस्करण संपन्न हुआ।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 184.87 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 1,300 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * स्टैंड-अप इंडिया योजना के आज 6 साल पूरे हुए; 1.33 लाख से अधिक लाभार्थियों को ₹30,160 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किए जा चुके है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.92 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * भारत सर्वाधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्राप्त करने वाला देश बना हुआ हैः निर्मला सीतारमण *

❇️ * भारत दुनिया में अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता बना हुआ है। *
आप की कहानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबानी! 24 अप्रैल 2022 को #MannKiBaat के आगामी एपिसोड में आपकी भी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल।
▪️आप अपने सुझाव: https://mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022/ के जरिए भेज सकते हैं या 1800-11-7800 डायल कर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा!
स्टैंड अप इंडिया के जरिए देश की विकास गाथा में #NariShakti को बढ़ावा। #6YearsOfStandUpIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 184.90 करोड़ से अधिक हुआ।

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.92 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 84% से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

❇️ डॉक्टर्स को गांवों में जाने के लिए प्रोत्साहन करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करता है।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ बाल संगीत एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को बधाई दी।

❇️ स्टैंड अप इंडिया योजना को आज 6 साल पूरे हुए, जो कि देश की उद्यमशीलता की ऊर्जा को दिशा देने की एक पहल है।

🔗 https://transformingindia.mygov.in/all-infographics/?sector=economy&lang=#scrolltothis

❇️ बॉक्सर मोनिका ने दो बार की विश्व चैंपियन फिलीपींस की जोसी गाबुको को हराकर थाईलैंड ओपन के महिला सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 185 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 1,200 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 17.90 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड प्रदान किए - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.98 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * मार्च के लिए हायरिंग में साल-दर-साल 16% की वृद्धि रही: नौकरी जॉब्सपीक *

❇️ * भारत सर्वाधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) प्राप्त करने वाला देश बना हुआ हैः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण *

❇️ * मन की बात के लिए पीएम मोदी के साथ अपनी प्रेरक कहानी साझा करें। *
▪️* डायल करें 1800-11-7800 (टोल फ्री) या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022 *
भारत में टीकाकरण इस अभियान में बच्चे भी दे रहे हैं योगदान !
सिर्फ 20 दिन में 12-14 आयु वर्ग में 1.92 करोड़ से अधिक Dose है इसकी मिसाल ।

👉 https://youtu.be/gqXKt5HQcmE

अगर आपके बच्चों को अब तक वैक्सीन नहीं लगा है, तो आज ही http://cowin.gov.in पर जाकर तुरंत अपॉइंटमेंट बुक करें। #IndiaFightsCorona
तेजी से बढ़ रहा है देश में एफडीआई का प्रवाह। #AatmanirbharBharat
#LargestVaccineDrive में भारत की नई उपलब्धि! वैक्सीन लगवाने के लिए आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें: https://cowin.gov.in #IndiaFightsCorona
आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा मन में है कोई विचार या प्रेरक कहानी जिसे साझा करना चाहते है आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ!
24 अप्रैल 2022 के #MannKiBaat एपिसोड में आपकी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 185 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * आईएमएफ ने महामारी के दौरान खाद्य वितरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना ने देश में अत्यधिक गरीबी में वृद्धि को रोका। *

❇️ * भारत का कृषि निर्यात $50 बिलियन के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुँचा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 185.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी हैं। *
12-14 वर्ष के आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive