MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश में पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेश में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। *

❇️ * श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में मतुआ धर्म महा मेला 2022 को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। *

❇️ * 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कल शामिल होंगे। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,259 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,700 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्रीलंका द्वारा आयोजित 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,800 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75% है। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 183.82 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 184.86 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं। *

❇️ * पीएम मोदी ने 'मिशन 100% विद्युतीकरण' की सफलता के लिए कोंकण रेलवे टीम को दी बधाई, कहा- सफलता और सतत विकास के लिए नए मानक स्थापित करेगा यह मिशन। *

❇️ * सरकार जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए आज जम्मू-कश्मीर माईगव पोर्टल को लॉन्च करेगी। *
दो साल के लंबे इंतजार के बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू ।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा संवाद में बातचीत करेंगे। *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी राजस्थान वासियों की बधाई दी। *

❇️ * वर्तमान में सक्रिय कोविड मामले घटकर 14,704 पहुँच चुके है। *

❇️ * कैबिनेट ने "राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस" (आरएएमपी) कार्यक्रम के लिए 808 मिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी। *

❇️ * सरकारी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की सौगात दी। *

❇️ * उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पॉलिसी मेकिंग में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आज जम्मू-कश्मीर माईगव लॉन्च किया। *
👉 * विजिट करें: jk.mygov.in *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.50 करोड़ से अधिक किशोरों को टीकाकरण की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *
मुश्किल विषयों को कैसे बनाएं रोचक और आसान, पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्र से मिलेगा समाधान!
तो बच्चों प्रधानमंत्री के साथ 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा संवाद के लिए हो जाओ तैयार।
#PPC2022
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा संवाद 2022 के 5वें संस्करण के लिए कल सुबह 11 बजे तैयार हो जाइए। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 184 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 1,600 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से युवाओं के लिए 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसरों की शुरुआत की। *
👉 * विजिट करें: https://internship.aicte-india.org *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.60 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * कैबिनेट ने "राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस" (आरएएमपी) कार्यक्रम के लिए 808 मिलियन अमरीकी डालर की मंजूरी दी। *

❇️ * सरकारी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की सौगात दी। *
नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर देश अग्रसर। #TransformingIndia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टिप्स से कई #ExamWarriors को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद मिली है। सुनिए परीक्षा पे चर्चा पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के अनुभव।

👉 https://youtu.be/-e9EHEklGdU

👉 कल सुबह 11 बजे #PPC2022 लाइव देखना न भूलें! https://youtu.be/LO3jZcDe8VA
बदलते समय के साथ शिक्षा और करियर से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए क्या आप हैं तैयार?
#PPC2022 संवाद में प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा करें और मार्गदर्शन पाएं।

कल सुबह 11 बजे लाइव देखना न भूलें: https://youtu.be/LO3jZcDe8VA
"बच्चे वही सीखते हैं, जो वो देखते हैं। मूल्यों को कभी भी थोपने का प्रयास न करें।"

मूल्यों को जीकर बच्चों को प्रेरित करें : प्रधानमंत्री ऐसे ही कुछ और टिप्स के लिए #ExamWarriors कल सुबह 11 बजे #PPC2022 लाइव देखना न भूलें!

🔗 https://youtu.be/AyTR8nYb2Pc
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा संवाद के 5वें संस्करण में देश भर के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

🔗 लाइव देखे: https://youtu.be/LO3jZcDe8VA

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 184.16 करोड़ पहुँचा।

❇️ 97 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

🔸 इनमें से लगभग 85% का पूरी तरह से टीकाकरण हो जा चुका है।

❇️ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक करेंगे।

❇️ लद्दाख सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध टीकाकरण अभियान चलाएगा, जिसमे सभी पात्र महिलाओं भाग ले सकती है।
"सपनों से आगे बढ़कर, अपने सपनों को पाने का संकल्प बहुत महत्वपूर्ण है" - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ऐसे और मंत्रों के साथ प्रधानमंत्री अब से कुछ ही देर में हमारे बीच होंगे! सुबह 11 बजे #ParikshaPeCharcha में लाइव शामिल होना न भूलें: https://youtu.be/LO3jZcDe8VA #ExamWarriors
कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों को रद्द करने की खबर FAKE है! अफवाहों से भ्रमित न हों। सूचित रहें, सुरक्षित रहें! #MyGovMythBusters
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, नवरेह, चेती चांद, सजीबू चेइराओबा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। *

❇️ * नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। *

❇️ * परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण में पीएम मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत की एवं परीक्षा के तनाव को कम करने में उनकी मदद की। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 184.52 करोड़ पहुँचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,400 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * डीडीएमए ने दिल्ली में फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना न लगाने का फैसला किया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे 1,260 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए। *
कोराना से बचाव के लिए मास्क को ठीक से पहनना बेहद जरूरी है। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अंडमान निकोबार द्वीप अब कोविड मुक्‍त केन्‍द्र शासित प्रदेश बन चुका है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 185.21 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,400 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * पीएम मोदी ने नई दिल्ली में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। *
▪️* भारत-नेपाल सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। *

❇️ * भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। *

❇️ * राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया। *
*उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज: 184.57 करोड़

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 1.85 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ पिछले 24 घंटे में 1,096 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, वर्तमान में सक्रिय मामले 13,013 है।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.23% है।

❇️ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

❇️ दस दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव भारत भाग्य विधाता का आज समापन होगा।

❇️ मन की बात के लिए पीएम मोदी के साथ अपनी प्रेरक कहानी साझा करें।

👉 डायल करें 1800-11-7800 (टोल फ्री) या विजिट करें: mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मुख्य अंश।