MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
पीएम ने वाराणसी के डॉक्टरों व अधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा दवाओं की होम डिलीवरी के पहल की प्रशंसा की और कोविड प्रबंधन में ‘जहां बीमार वहां उपचार’ का नया मंत्र दिया। देखिए उनके संबोधन के मुख्य अंश।#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 19.33 करोड़ *

❇️ * 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण: 92.7 लाख *

❇️ * #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने दिया 'जहाँ बीमारी, वही उपचार' का नया मंत्र। *

❇️ * DRDO ने एंटीबॉडी डिटेक्शन-आधारित किट 'DIPCOVAN' विकसित की। *

❇️ * सरकार का निर्देश कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमजोर महिलाओं के दरवाजे पर 15 दिनों में एक बार राशन वितरित करें। *

❇️ * हज हाउस को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में बदला जा रहा है। *

❇️ * कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाया। *

❇️ * केरल ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन। *

❇️ * #FactCheck: यह साबित करने के लिए कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस पानी से फैल सकता है। *

❇️ * सरकार #Mucormycosis की दवा #AmphotericinB की आपूर्ति में तेजी ला रही है। *

❇️ * #COVID19 और #COVIDVaccination पर नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19 *
पीएम ने दिया कोविड प्रबंधन के लिए नया मंत्र: 'जहाँ बीमा, वहां उपचार', कहा कि इलाज को मरीज के घर तक लाने से स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ कम होगा। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/48xCSDhb63s
दे्खिए कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों की कैसे करें देखभाल। #IndiaFightsCorona
एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट से अब घर बैठे ही कर सकते हैं कोरोना की जांच। देखिए इस रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट से कैसे करें जांच और जानिए इसके उपयोग हेतु क्या हैं निर्देश। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/iMmDMFOJutg
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * दैनिक नए मामले दैनिक रिकवरी से कम। *

❇️ * कुल रिकवरी: 2.30 करोड़, रिकवरी दर 87.76% पर। *

❇️ * 12वीं बोर्ड और प्रवेश परीक्षा के आयोजन पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक कल। *

❇️ * केंद्र ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को #AmphotericinB की 23,680 अतिरिक्त शीशियां प्रदान किया। *

❇️ * कोविड-19 की सटीक एंटीबॉडी कंसंट्रेशन का अनुमान लगाने के लिए बैंगलोर स्थित स्टार्ट-अप ने इलेक्ट्रोकेमिकल टेस्ट एलिसा विकसित किया है। *

❇️ * #FactCheck: #COVID19 वैक्सीन फीडबैक के लिए सरकार का नंबर 1921 है। *

❇️ * कोविड-19 संबंधित नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिये क्लिक करें http://mygov.in/covid-19 पर या माईगव ऐप डाउनलोड करें। *
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो!

*उपयोगी जानकारी*

❇️ अब तक वैक्सीन की कुल 19.50 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में रिकवरी 3.5 लाख।

❇️ पिछले 24 घंटों में देश में 2.57 लाख नए मामले सामने आए।

❇️ रेलवे अब तक देश भर में लगभग 14,500 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी कर चुका है।

❇️ केंद्र ने राज्यों से सभी कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और आश्रितों के लिए कार्यस्थलों पर #COVID19 टीकाकरण अभियान का विस्तार करने को कहा।

❇️ #FACTCheck: सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए COVID-19 टीकाकरण की सिफारिश की गई।

❇️ देखिये कोविड -19 के दौरान भोजन में क्या लें: https://youtu.be/exx-S5TV5K0
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (23 मई 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 28,05,399
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,34,25,467
🔸 मृत्यु के मामले: 2,99,266

* सुरक्षित रहें! कोविड उचित व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर टीकाकरण 💉 जरुर कराएं। *
भारतीय रेल देश भर में एलएमओ की त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। #OxygenExpress द्वारा विभिन्न राज्यों को 14,500 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीज़न की आपूर्ति की गई। #TogetherWeCan
पिछले 24 घंटों के दौरान 3.55 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं। कोविड उचित व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: http://mygov.in/covid-19
डॉ. सूर्यकांत से जानिए प्रोनिंग का सही तरीका। इस प्रक्रिया के जरिए शरीर में 94 से कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीज को पेट के बल लिटा कर शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ाया जाता है।

https://youtu.be/1P5jDjHbefk
फंगल-रोधी दवा एम्फोटेरिसिन-बी की आपूर्ति और उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। देश के भीतर पांच अतिरिक्त उत्पादकों को इस दवा के उत्पादन के लिए लाइसेंस दिया गया है।
देखिए बच्चों तथा किशोरों में अस्थायी रुप से कोविड-19 से संबंधित उपचार के लिए (1/3)
देखिए बच्चों तथा किशोरों में अस्थायी रुप से कोविड-19 से संबंधित उपचार के लिए (2/3)
देखिए बच्चों तथा किशोरों में अस्थायी रुप से कोविड-19 से संबंधित उपचार के लिए (3/3)
जग में मुसीबत कौन टिकी है....दृढ़ प्रतिज्ञा वालों से!
आइए कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों और कोविड उपयुक्त व्यवहार करने का संकल्प लें।

https://youtu.be/gmeqDuxi_Q4
#NewsFlash: देश में एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा टेस्ट का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 21.23 लाख से ज्यादा की जांच हुई।