MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
माईगव साथी आकाश सिंह ने टीकाकरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'पूरा देश वैक्सीन लगवाएगा, ये वक्त भी गुजर जाएगा।' आप भी टैगलाइन के साथ #CovidVaccination करवाते हुए तस्वीर साझा करें व दूसरों को प्रेरित करें |
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटे में दी गई टीके की डोज: 16 लाख

❇️ लगातार 5 दिनों से 20 लाख से अधिक दैनिक परीक्षण किया जा रहा है।

❇️ 1.90 करोड़ से अधिक टीके राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास स्टॉक में हैं।

❇️ समुद्रसेतु II को भारतीय नौसेना द्वारा चलाये जा रहे #COVID राहत अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया।

❇️ कोव-टेक वेंटिलेशन सिस्टम सेकेंड ईयर के इंजीनियरिंग छात्र निहाल द्वारा डिजाइन किए गए पीपीई किट के लिए एक वेंटिलेशन सिस्टम है।

❇️ दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया।

❇️ रेलवे ने 14 राज्यों को 936 से अधिक टैंकरों में 15,284 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई।

❇️ जानिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए क्या कदम उठाने होंगे! : https://youtu.be/aoiz4FfR_F0
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (24 मई 2021, सुबह 8 बजे) 👇

🔸 सक्रिय मामले: 27,20,716
🔸 अस्पताल से छुट्टी: 2,37,28,011
🔸 मृत्यु के मामले: 3,03,720

* सुरक्षित रहें! कोविड उचित व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर टीकाकरण 💉 जरुर कराएं। *
अर्ध-शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन हेतु एसओपी : कोविड के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे हेतु योजना |
अर्ध-शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन हेतु एसओपी : कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) बुनियादी ढाँचा
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर से 900 से ज्यादा कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देखिए मरीजों ने कैसे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद।

https://youtu.be/aA7rIL9nitg
*उपयोगी जानकारी*

❇️ अब तक दिए गए वैक्सीन के कुल डोज की संख्या: 19,60,51,962

❇️ पिछले 24 घंटे में लगाए गए वैक्सीन के कुल डोज की संख्या: 9,42,722

❇️ पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या: 3,02,544

❇️ देश में दैनिक #COVID पॉजिटिविटी रेट गिर कर 11.34 % पर पहुंचा।

❇️ केंद्र ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को रेमडेसिविर की अतिरिक्त 22.17 लाख शीशियां आवंटित कीं।

❇️ ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के अंतर्गत कतर से कोविड राहत सामग्री लेकर मुंबई पहुँचा आईएनएस त्रिकंद।

❇️वीडियो देखिये और जानिये आपको डबल मास्क क्यों पहनना चाहिए: https://youtu.be/hJIMHTg6Cxg
पिछले 24 घंटों के दौरान 3.02 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं। कोविड उचित व्यवहार का पालन करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
#Unite2FightCorona #TogetherWeCan
अर्ध-शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन हेतु एसओपी के मुताबिक देखिए कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए क्या है गाइडलाइंस। #IndiafightsCorona
देश में राष्ट्रीय रिकवरी दर और बढ़कर 88.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देखिए देश में राज्यवार रिकवरी की क्या है स्थिति। #IndiaFightsCorona
जानिए डॉक्टर अरविंद कुमार से कि कोरोना के मरीजों के लिए अपने ऑक्सीजन लेवल और तापमान का चार्ट बनाना क्यों जरुरी है और वो कौन सी सावधानियां हैं जो हमें बरतनी चाहिए। #IndiaFightsCorona

https://youtu.be/xzIxf6BCZtw
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 24 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आंकड़े।
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के आयु वर्ग समूह को एक करोड़ टीके लगाए गए। लगातार आठवें दिन कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या तीन लाख से कम। #TogetherWeCan
18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए #CovidVaccination के लिए अब Cowin पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट की सुविधा होगी उपलब्ध। यह सुविधा अभी केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर ही उपलब्ध होगी। #IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए नए मामले: 2.22 लाख

❇️ राष्ट्रीय रिकवरी दर 88.69% हो गई।

❇️ कोविन पर 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट की सुविधा केवल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी |

❇️ भारत बायोटेक ने एम्स दिल्ली और पटना में #Covaxin की बूस्टर डोज का ट्रायल शुरू किया।

❇️ कोविन ने इकोसिस्टम पार्टनर्स द्वारा विकसित थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के साथ कोविन के इंटीग्रेशन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यहाँ पढ़ें: https://static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_162185098351307401.pdf

❇️ देश भर में अब तक 247 #OxygenExpress ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी की और 16023 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की

❇️ उत्तराखंड, बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाई गई और राजस्थान में इसे 8जून तक किया गया।