MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
🙏 75वें स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳 की बधाई!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दी गई वैक्सीन की डोज: 54.38 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में दी गई वैक्सीन की डोज: 73.50 लाख

❇️ पिछले 24 घंटों में 37,927 मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट 97.46% पर।

❇️ दैनिक कोविड पॉजिटिविटी दर 1.88%; सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.20% हैं।

❇️ कुल किये गए कोविड परीक्षण: 49.36 करोड़

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान किया गया कुल कोविड वैक्सीन: 56.76 करोड़, 3.03 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त खुराक: स्वास्थ्य मंत्री

🔸 स्वतंत्रता दिवस विशेष

❇️ भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण देखना मिस कर दिया,

🔗 यहां देखें: https://youtu.be/Q8aF3sgisCQ

❇️ पीएम ने लाल किले की प्राचीर से कविता का पाठ किया "तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो..."।

👉 अपना वर्जन रिकॉर्ड करें और सोशल मीडिया पर @MyGovIndia को टैग करें!

🔸 पीएम के भाषण की मुख्य बातें-

❇️ यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे वैज्ञानिकों की वजह से हम दो #MakeInIndia #COVIDVaccines विकसित करने में सक्षम हुए।

❇️ पीएम गति शक्ति का राष्ट्रीय मास्टर प्लान इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में समग्र दृष्टिकोण की नींव रखेगा।

❇️ छोटा किसान बने देश की शान! हमें छोटे किसानों की सामूहिक ताकत को और बढ़ाना है।

❇️ नई 75 #VandeBharatExpress ट्रेनें शुरू की जाएंगी जो देश के हर कोने को जोड़ेगी।

❇️ आज मैं हमें ग्रीन हाइड्रोजन का नया वैश्विक केंद्र और इसका सबसे बड़ा निर्यातक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की स्थापना की घोषणा करता हूं।

❇️ हमें वैश्विक बाजारों के लिए ब्रांड इंडिया के निर्माण पर ध्यान देना होगा।

❇️ मुझे देश के युवाओं पर भरोसा है. यह 'कैन डू' जनरेशन हर लक्ष्य को हासिल कर सकती है।
ड्रोन तकनीक से लेकर अभूतपूर्व सुधारों तक, भारत अपने रक्षा क्षेत्र को तेज गति से मजबूत बना रहा है। #SevaSamarpan #MakeInIndia
#MakeinIndia की 8 साल की  उपलब्धियों का जश्न। #AatmanirbharBharat  की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल!

#VocalForLocal
👆दुनिया में मेड इन इंडिया आईफोन के प्रति जबरदस्त उत्साह।।📱🇮🇳

एपल ने वित्त वर्ष 24 में ₹1 लाख करोड़ का उत्पादन लक्ष्य तय किया है।

#MakeInIndia #NewIndia
#MadeInIndia
👆आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम।। 🇮🇳

देश में बढ़ते इनोवेशन की बदौलत, मोबाइल सेक्टर में वर्तमान 2023 में 99.2% 'मेड इन इंडिया' का प्रभुत्व एक अभूतपूर्व बदलाव को दर्शाता है।

#MakeInIndia
#AatmanirbharBharat
👆मेक इन इंडिया पहल से आत्मनिर्भरता की निरन्तर नई ऊंचाईयां छू रहा नया भारत।

#MakeInIndia #IMF #IndiaEconomy #EconomicGrowth