MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
सिरमौर की महिलाओं ने गाय के गोबर से दीये बनाने की अनोखी पहल की शुरुआत की। इससे जहाँ देश में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, वहीं पशुओं को बेसहारा छोड़ने की समस्या भी हल होगी। #AatmanirbharBharat #Local4Vocal

👉 https://youtu.be/yFNuV0dh764
#VocalForLocal: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया घड़ी जैसा हैंड सैनिटाइजर। 30 से ज्यादा बार सैनिटाइजर स्प्रे करने में सक्षम ये खोज कोरोना के समय में काफी उपयोगी साबित हो रहा है। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

https://youtu.be/h5yhDoXYmVY
इस दीपावली देश के बांस कारीगरों की कलाकृतियां खरीदें। हमारे कारीगरों के हुनर के नायाब तोहफों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। आइये इनका साथ दें, इन्हें प्रोत्साहित करें। #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/u3LkxUKMnNo
इस दीपावली देश जयपुर की ब्लू पॉटरी खरीदें। हमारे कारीगरों के हुनर के नायाब तोहफों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। आइये इनका साथ दें, इन्हें प्रोत्साहित करें। #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/XV0tDupYpBQ
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत की रिकवरी दर सुधरकर 92.41% पर, अब तक 78 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए *
▪️* भारत में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से भी कम मामले मिले हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजीरा-घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा का उद्घाटन किया और इसे गुजरात के लोगों के लिए 'अगली पीढ़ी' परिवहन और बुनियादी ढांचे के रुप में बताया। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं दीं। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे; इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये हैं। *

❇️ * भारत को कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम; आज ही के दिन 2016 में, भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की लड़ाई में 'विमुद्रीकरण' नामक ऐतिहासिक कदम उठाया गया था। #DeMolishingCorruption *

❇️ * #VocalForLocal कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा सरकार ने दीपावली के लिए ईको-फ्रेंडली मोमबत्ती और दीया लांच किया। *

❇️ * सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्ट टैग अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी की। *

❇️ * सभी स्तरों पर शिक्षार्थियों के लिए SWAYAM द्वारा उपलब्ध ढेर सारे कोर्स को ब्राउज करें। *
👉 * अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://swayam.gov.in *

❇️ * जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। #DoGajDooriMaskHaiZaruri *
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि इस दीवाली #VocalForLocal खरीदें और इसको प्रोत्साहित करें। आइये देश के कारीगरों व कामगारों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएं और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। #Local4Diwali
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #VocalForLocal के मंत्र को अपनाते हुए दीवाली मनाने का आह्वान किया है। आइये स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और देश के कारीगरों व कामगारों के चेहरों पर मुस्कुराहट लायें। #Local4Diwali

https://youtu.be/RC9RIZ5wZ_U
आपका एक छोटा सा कदम किसी के जीवन में बड़ा अंतर ला सकता है। इस दीवाली #VocalForLocal खरीदें। अपने घर में दीवाली की खुशियों के साथ देश के कारीगरों की दीवाली को भी शुभ बनाने में मदद करें। आइये #AatmaNirbharBharat के निर्माण में अपना योगदान दें।
एक हिन्दुस्तानी के नाते, देशवासियों के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। #VocalForLocal बनें, #Local4Diwali को बढ़ावा दें। आइये #AatmaNirbharBharat के निर्माण हेतु देश के कारीगरों व कलाकारों को प्रोत्साहन दें।

https://www.youtube.com/watch?v=BeFlfOPagi8
आइये इस दीपावली #Local4Diwali बनें। धातु के सामान खरीदें और लोगों को प्रोत्साहित भी करें। यह न सिर्फ भारतीय कारीगरों के भी जीवन में खुशहाली लायेगा बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम करेगा। #Local4Diwali

👉 https://youtu.be/eIT_5ABcq40
इस दीपावली स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों को मदद करने का संकल्प करें. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए लोकल के लिए वोकल बनें। #Vocal4Local

👉 https://youtu.be/Cp4heRofWmg
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत केवल 26 दिनों में #COVID19 के खिलाफ 70 लाख टीकाकरण सम्पन्न कर दुनिया में सबसे तेज। *

❇️ * 17 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई भी मौत नहीं दर्ज की गई है। *

❇️ * भारत में प्रति मिलियन जनसंख्या पर मामले विश्व स्तर पर सबसे कम हैं। *

❇️ * राष्ट्रपति कोविंद आज राष्ट्रपति भवन का वार्षिक "उद्यानोत्सव" शुरू करेंगे। *
▪️* 13 फरवरी से मुगल गार्डन जनता के लिए खुलेगा। *

❇️ * रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि, भारत अपने क्षेत्र में किसी को एक इंच भी नहीं आने देगा। *

❇️ * इंडिया टॉय फेयर, 2021 का वर्चुअल आयोजन 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक किया जाएगा *
▪️* मेले का उद्देश्य #AatmaNirbharBharat और #VocalForLocal अभियानों में अंतर्निहित विषयों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। *

❇️ * भारत और चीन लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के उत्तर और दक्षिण बैंक में पीछे हटने के लिए सहमत हैं। *

❇️ * #FactCheck: एक वेबसाइट 'https://mohfw.xyz' स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा कर रही है और 4000-6000 रुपये में #COVIDVaccine लगाने की पेशकश कर रही है, फेक है। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

* देश में अब तक 82 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न। *

* अब तक 1 करोड़ 6 लाख 11 हजार से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं; रिकवरी दर सुधरकर 97.31% पर। *

* पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया; अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) को भारतीय सेना को सौंपा। *

* पीएम मोदी ने केरल में 6100 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। *

* FASTag अनिवार्य, आज आधी रात से राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई नकद भुगतान नहीं। *

* सरकार ने कार्यालयों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों पर दिशानिर्देश जारी किया। *

* पीएम ने इस समय का उपयोग करने और आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक यात्रा करने का आग्रह किया। *

* अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी 2021 से नई दिल्ली में '#VocalForLocal' थीम के साथ हुनर ​​हाट का आयोजन करेगा।
▪️* इसमें 31 से अधिक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे। *

* टीका उपलब्ध होने के बावजूद जरूरी है कि दूसरों से 'दो गज की दूरी' बनाए रखा जाय| हम एक साथ मिलकर ही कोरोना की इस लड़ाई को जीत सकते हैं। #Unite2FightCorona *
#MakeinIndia की 8 साल की  उपलब्धियों का जश्न। #AatmanirbharBharat  की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल!

#VocalForLocal
इस हफ्ते का #FridaysAtMyGov लाइव हो चुका हैं।। 🥳

आइए इस लेटेस्ट एपिसोड में #VocalForLocal अभियान पर भारतीय कारीगरों, बुनकरों और छोटे दुकानदारों के प्रेरक विचार सुनें।

पूरा एपिसोड देखें: https://youtu.be/Bt5N2OkakK0?feature=shared

#AatmaNirbharBharat