MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर सुधरकर 93.58% पर *
▪️* सक्रिय मामले कुल मामलों के 5% से भी कम हैं *
▪️* मृत्यु दर 1.47% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री 21 नवंबर को गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री 21-22 नवंबर 2020 को सऊदी अरब के साम्राज्य की अध्यक्षता में ‘इक्कीसवीं शताब्दी में सभी के लिए अवसर’ विषय के तहत होने वाले #G20Summit में भाग लेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री 26 नवंबर 2020 को REINVEST-2020 का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * वंदे भारत मिशन के 8वें चरण के तहत 24 देशों से 763 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित हुईं हैं। *

❇️ * हमें भरोसा है कि कोरोना की वैक्सीन 2 महीने में आम जन के लिए उपलब्ध होगी: डॉ हर्षवर्धन *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय पूल एमबीबीएस/बीडीएस सीटों के तहत ‘Wards of COVID Warriors’ नामक नई श्रेणी में उम्मीदवारों के चयन और नामांकन के लिए मंजूरी दी। *

❇️ * जल शक्ति केंद्रीय मंत्री ने 20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया। *

❇️ * मेघालय एकीकृत परिवहन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच 120 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर। *
▪️* प्रोजेक्ट लगभग 300 किमी के रणनीतिक सड़क खंडों और stand-alone पुलों में सुधार करेगा। *

❇️ * सरकार द्वारा किसानों से MSP पर खरीफ 2020-21 सीजन में फसलों की खरीद जारी है *
▪️* करीब 24.95 लाख किसानों को MSP पर 54420.51 करोड़ रुपये की केएमएस खरीद परिचालन से लाभ हुआ। *

❇️ * पेट्रोलियम मंत्री पहले 50 LNG ईधन स्टेशनों के लिए आधारशिला रखी, कहा कि अगले तीन वर्षों में 1000 LNG स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। *

❇️ * सुरक्षित रहने के लिए कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें।
https://transformingindia.mygov.in/covid-19/ *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण का आंकड़ा 103 करोड़ के पार हुआ।

🔸 शाम 4 बजे तक 47 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 12.37 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज शेष है, जिन्हें लगाया जाना बाकी है ।

❇️ प्रधानमंत्री #G20Summit में भाग लेने के लिए इटली जाएंगे।

❇️ नागरिक उड्डयन मंत्री ने क्षेत्रीय संपर्क योजना-उड़ान के तहत शिलांग-डिब्रूगढ़ मार्ग पर पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

❇️ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 4 वर्ष से कम उम्र के बाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल के लिए नए सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं ।

🔗 यहां पढ़ें: http://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1766542

❇️ आवश्यक सेवा और सरकारी कर्मचारियों के लिए मुम्बई लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पूरी तरह से कोविड टीकाकरण अनिवार्य हैं।

❇️ पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, आत्मनिर्भर भारत के लिए सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना है।

🔗 इवेंट के मुख्य अंश देखें: youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV79cE0m0J4HG4kjE3ThOr46f
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम से 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा-

🔸 कोविड-19 के कारण हम सभी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

🔸यह चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मैत्री की परीक्षा का भी था।

❇️ अब तक 104.67 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं।

❇️ मेगा टीकाकरण अभियान- 'हर घर दस्तक' के तहत कोविड टीकाकरण अभियान में और गति लाई जा रही है।

❇️ प्रधानमंत्री आज रात 16वें #G20Summit और COP-26 वर्ल्ड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए इटली और यूके की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीआईआई एशिया हेल्थ 2021 समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "स्वस्थ समाज से ही समृद्ध राष्ट्र बनता है"।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ इटली के रोम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी; 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक #G20Summit और #COP26 के वर्ल्ड लीडर्स समिट में भाग लेंगे।

❇️ अब तक 104.82 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

❇️ पिछले 24 घंटे में कोविड के 14,348 नए मामले सामने आए।

❇️ कोविड के अब तक 60.58 करोड़ जांच किए गए।

❇️ #APVAX के तहत कोविड वैक्सीन खरीदने के लिए एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और एशियन डेवलपमेंट भारत को 2 बिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को-फाइनेंस करेंगे।

❇️ भारतीय रेलवे आज से भारत की पहली फुल इकोनॉमी एसी -3 टियर ट्रेन #गतिशक्ति एक्सप्रेस चलाएगा।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ इटली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:

🔸रोम में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य पर #G20 सत्र में भाग लिया।

🔸#G20Summit से पहले वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले और पोप को भारत आने का न्योता दिया।

🔸इटली में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की और विविध विषयों पर उनके विचार सुने।

❇️ कुल टीकाकरण 106 करोड़ से अधिक है।

🔸शाम 5:15 बजे तक 61.66 लाख से ज्यादा डोज दिए गए।

❇️ पीएम ने #MSMEs द्वारा 1 लाख रोजगार सृजित करने के लिए #मणिपुर की सराहना की।

❇️ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 111.13 करोड़ वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए।

🔸 12.73+ करोड़ डोज शेष और अप्रयुक्त हैं

❇️ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने चेन्नई में भारत के पहले और अद्वितीय मानवयुक्त महासागर मिशन 'समुद्रयान' का शुभारंभ किया।

❇️ जब हम 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं, आइए हम सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लें।

🔗 क्विज़ में भाग लें: Quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-rashriya-ekta-diwas-2021
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक वैक्सीन के 106.14 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।

❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज #NationalUnityDay मनाया जा रहा है।

🔗 क्विज़ में भाग लें: Quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-rashriya-ekta-diwas-2021

❇️ #G20Summit में माननीय प्रधानमंत्री:

🔸अगले साल के अंत तक भारत कोविड वैक्सीन की पांच बिलियन डोज का उत्पादन करने के लिए तैयार है

🔸'वन अर्थ-वन हेल्थ' के विज़न को आगे बढ़ाएं।

🔸भारत ने आर्थिक सुधारों को नई गति दी है

❇️ पिछले 24 घंटे में कोविड के 12,830 नए मामले सामने आए।

❇️ पिछले 24 घंटों में 14,667 मरीज ठीक हुए, राष्ट्रीय रिकवरी दर वर्तमान में 98.20 प्रतिशत है।

❇️ दैनिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.13% है।