MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #IndiaFightsCorona
-पिछले 24 घंटे में 17,407 नए मामले; 5 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक में 85.51% मामले।

❇️ 10 लाख से ज्यादा लोगों का आज टीकाकरण हुआ
- अब तक कुल टीकाकरण - 1,63,14,485

❇️ भारत द्वारा कोरोना महामारी का सामना प्रभावी ढंग से करने की सराहना पूरी दुनिया समेत डब्ल्यूएचओ भी कर रहा है: स्वास्थ्य मंत्री

❇️ भारत में अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान 67.54 बिलियन डॉलर का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है।

❇️ वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 9 महीनों में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 40% की वृद्धि हुई। ($ 51.47 बिलियन)

❇️ एशिया का सबसे बड़ा वर्चुअल पुस्तक मेला।
👉#WorldBookFair का आयोजन 6 मार्च से 9 मार्च, 2021 तक किया जाएगा।

❇️ राष्ट्रीय महिला आयोग ने लेह में उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का पहला ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।

❇️ माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स, अभिभावकों और शिक्षकों से तनाव दूर करने के सुझावों को शेयर करने का आग्रह किया है। भाग लेने के लिए- 👉🔗 https://www.mygov.in/group-issue/share-your-experience-and-tips-how-overcome-exam-stress/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #IndiaFightsCorona
कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़कर 6,128 हुए।
महाराष्ट्र में 60, पंजाब के साथ 15 और केरल में 14 मौतें।

❇️ #LargestVaccineDrive
भारत की रिकवरी दर सुधरकर 97.01%
देश भर में 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
-पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 14 लाख खुराक दी गई है।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना पर वेबिनार को संबोधित किया।
👉13 क्षेत्रों में PLI सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इससे इस सेक्टर से जुड़े पूरे इकोसिस्टम को फायदा होगा।

❇️ पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम CERAWeek ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड प्राप्त करेंगे।

❇️ #PPC2021
विजेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल होने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए: 🔗https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/ पर विजिट करें।

❇️ आयुष इकाइयों के कामकाज को कारगर बनाने के लिए कदम
-आयुष की मिनिस्ट्री ने 78 आयुष चिकित्सकों के एक पैनल को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पद पर पदोन्नत किया।

❇️ शिक्षा मंत्री ने #WorldBookFair के वर्चुअल संस्करण का उद्घाटन किया
- इस वर्ष के आयोजन का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 है।

❇️ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन के छठे संस्करण का आयोजन किया।