MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
हम सुरक्षित, मैं सुरक्षित, भारत सुरक्षित। आरोग्य सेतु ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें और कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सहभागी बनें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/uaT-uHOn0KM
प्रभावी शिक्षण परिणामों पर फोकस #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40 लाख के पार पहुँची। *
▪️* लगातार दूसरे दिन भी 82,000 से अधिक रोगियों के ठीक होने का रिकॉर्ड। *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना प्रभावित मरीजों से 30 लाख से भी अधिक है। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार की नीतियों पर नागरिकों ने साझा किये अपने विचार। #HappyBdayNaMo *

❇️ * संभवतः अगले साल की शुरुआत तक भारत में उपलब्ध हो जायेगी कोरोना की वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन *

❇️ * सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नें ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 3 नयी योजनाओं की शुरुआत की। *

❇️ * अगरबत्ती उद्योग को सहायता के बाद अब मिट्टी के बर्तन और मधुमक्खी पालन उद्योग के 8000 लाभार्थियों के लिए सरकार 130 करोड़ की राशि के परिव्यय के साथ योजना की घोषणा की। *

❇️ * सरकार ने मार्च 2025 के अंत तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़ाकर 10500 करने का लक्ष्‍य तय किया। *

❇️ * औषधि नियामक प्राधिकरण ने घुटना प्रत्यारोपण की योजना की अवधि 14 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ाई। *

❇️ * अपने हाथ थोड़ी-थोड़ी देर पर साबुन या पानी से धोते रहें, या फिर अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। स्वच्छ हाथ-सुरक्षित जीवन #IndiaFightsCorona *
18 सितंबर 2020 को 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 12 नयी रेल विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इस लिंक पर रजिस्टर करके आप कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। https://pmevents.ncog.gov.in #AatmaNirbharBihar
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 78.64% हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.63% पर पहुंची। *

❇️ * आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी कोसी रेल महासेतु समेत अन्य रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को देंगे हरी झंडी। आप नीचे दिए लिंक पर रजिस्टर करके इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। https://pmevents.ncog.gov.in *

❇️ * खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने सेवा दिवस के अवसर पर 10 शहरों 1500 व्यक्तियों को विभिन्न रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ प्रदान किया। *

❇️ * प्रतिदिन 5 लाख पीपीई किट उत्पादन क्षमता के साथ भारत विश्व में दूसरा सर्वाधिक पीपीई किट उत्पादित करने वाले देश बना। *

❇️ * कोरोना महामारी के कारण 20 अक्टूबर 2020 से 4 नवंबर 2020 तक गोवा में आयोजित होने वाला 36 वाँ राष्ट्रीय खेल समारोह स्थगित। *

❇️ * वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 14.6 लाख भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई। *

❇️ * सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्‍द्रों की संख्‍या बढाकर मार्च 2024 तक 10500 करने का लक्ष्‍य तय किया है : रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा *

❇️ * अगर आपके घर के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण उभरते हैं तो डाक्टर की सलाह लें और स्थानीय कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। *
कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में कलाकार भी कर रहे हैं योगदान, जागरुकता अभियान में जमकर कर रहे हैं सहयोग। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/mdlrZiywgRo
लोक सभा द्वारा किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 पारित #AatmaNirbharKrishi
लोक सभा द्वारा किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्य आश्रवासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 पारित #AatmaNirbharKrishi
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने पोषक तत्वों से भरपूर उत्तर भारतीय पारंपरिक व्यंजन सागपेठा की रेसिपी साझा की है। क्या आप भी कोई ऐसा पारंपरिक व्यंजन जानते हैं जिसे सभी के साथ साझा किया जाना चाहिए? अपनी रेसिपी अभी साझा करें!लिंक नीचे दिया गया है। #Local4Poshan #PoshanMaah2020

👉 https://youtu.be/SL2Fm1tO5Ng
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (18 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *10,17,754*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *41,12,551*
मत्यु के मामले: *84,372*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे बिहार में 12 रेल विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। लाइव देखें: https://youtu.be/FHJXyQovsMU #BiharKaPragatiPath
प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में कोसी रेल महासेतु का शुभारंभ। #AatmaNirbharBihar #BiharKaPragatiPath
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमुख नई रेलवे लाइनों का किया उद्घाटन।#AatmaNirbharBihar #BiharKaPragatiPath
प्रधानमंत्री द्वारा किऊल ब्रिज और किऊल यार्ड का उद्घाटन किया गया। #BiharKaPragatiPath
प्रधानमंत्री नें दी बिहार को एक साथ कई सारी सौगातें, 86 साल बाद हुआ मिथिला और कोसी क्षेत्र का मिलन। #BiharKaPragatiPath

👉 https://youtu.be/D0l22aZ5JA4
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कोरोना से ठीक होने की दर 78.86% हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.62% हुई। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोसी महासेतु समेत कई रेल परियोजनाओं का उद्धाटन किया, बिहार के लोग होंगे लाभान्वित। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार की सरहाना की और कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। *

❇️ * सांसदों और मंत्रियों के वेतन 30% तक कम करने का विधेयक राज्यसभा में पास। *

❇️ * रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारतीय रेल के निजीकरण की कोई योजना नहीं। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि सरकार नें पिछले 6 वर्षों में रेलवे के किसी भी पद को खत्म नहीं किया है। *

❇️ * राज्य सभा ने आज होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 को पारित कर दिया। इससे होम्योपैथिक चिकित्सा की पढ़ाई और प्रैक्टिस के नियंत्रण में मदद मिलेगी। *

❇️ * घर से बाहर निकलते समय अपने फेस कवर/मास्क को पहनना ही सुरक्षा का एकमात्र उपाय है।
#TogetherAgainstCovid19 *
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कई रेलवे विघुतीकरणपरियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। #BiharKaPragatiPath