MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
रेल कनेक्टिविटी व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु पलवल से सोहना-मानेसर- खरखौदा होते हुए सोनीपत तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी। #CabinetDecisions
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (16 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,95,933*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *39,42,360*
मत्यु के मामले: *82,066*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित निवारक उपाय। #IndiaFightsCorona
परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित निवारक उपाय। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* मरीजों के ठीक होने की दर 78% से अधिक हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.63% हुई। *

❇️ * आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 आज संसद द्वारा पारित। *
▪️* इस बिल से गुजरात के जामनगर में आआधुनिक आयुर्वेदिक संस्‍थान की स्‍थापना का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है। *

❇️ * सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान श्रमिक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं: श्रम एवं रोजगार मंत्री *

❇️ * पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के लिए एक नये टर्मिनल बिल्डिंग का होगा निर्माण, सालाना 50 लाख यात्रियों की होगी क्षमता। *

❇️ * आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से गाँधी साहित्य के एक ऑनलाइन कोष, गांधीपीडिया बनाया जाएगा। *

❇️ * सार्वजनिक क्षेत्र में थूकना अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। सबकी सुरक्षा आपके हाथ में है। *
भारत के भाषाई बहुलवाद का संरक्षण #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* एक दिन में कोविड के सबसे अधिक 82,921 मरीज स्वस्थ हुए। *
▪️* मृत्यु दर 1.63% हुई। *

❇️ * ऊर्जावान और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। *

❇️ * नागर विमानन मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच हेतु RT-PCR टेस्ट के पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। *

❇️ * सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान श्रमिक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं: श्रम एवं रोजगार मंत्री *

❇️ * लोकसभा ने बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक-2020 पारित किया, इस विधेयक से सहकारी बैंको के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा होगी। *

❇️ * 15 सितंबर 2020 तक 30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड दिया गया। *

❇️ * आठ खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों को चार साल में 95.19 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। *

❇️ * सरकार उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र और स्‍वीकृति देने की तमाम सुविधाओ हेतु सिंगल विंडो प्रणाली के लिए प्रयासरत : पीयूष गोयल *

❇️ * MyGov का ट्विटर हैंडल और टेलीग्राम चैनल अब हिंदी में उपलब्ध है। जरुरी सूचनाएं पाने के लिए हमें फोलो करें। *
▪️* https://mobile.twitter.com/MyGovHindi *
▪️* https://yangx.top/MyGovHindi *
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (17 सितम्बर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *10,09,976*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *40,25,079*
मत्यु के मामले: *83,198*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए दक्षताओं का विकास #ShikshakParv #OurTeachersOurHeroes