MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* देश में कोविड-9 रिकवरी दर में बेहतर होकर 92.41% पर पहुंची। *
▪️* पिछले 35 दिनों से नए मरीजों के ठीक होने की संख्‍या नए मामलों की तुलना में अधिक है। *

❇️ * भारत को कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए, आज ही के दिन 2016 में, भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की लड़ाई में विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। #DeMolishingCorruption *

❇️ * पीएम हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वीसी के माध्यम से आज सुबह 11 बजे हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाएंगें। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ओआरओपी के पांच साल पूरा होने पर पूर्व सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया; छात्रों को गुणवत्ता, मापनीयता, विश्वसनीयता और अनुकूलनशीलता का मंत्र दिया। *

❇️ * अगस्त-सितंबर 2021 तक 30 करोड़ भारतीयों को कोविड वैक्सीन देने का हमारा लक्ष्य है - स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर चार पहियों वाले सभी वाहनों के लिए पहली जनवरी 2021 से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। *

❇️ * खेल मंत्रालय ने चार वर्ष की अवधि के लिए छह खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों को वित्तीय सहायता के रूप में 67.32 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी। *

❇️ * केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री द्वारा हज 2021 की घोषणा; हज 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा किये जाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 है। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय की टेली-मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने 7 लाख परामर्श पूरे किये। *

❇️ * मास्क पहनें, साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं और दूसरों से 6 फीट की दूरी बनाए रखें। *
भारत को कैसलेस अर्थव्यवस्था बनाने हेतु आज ही के दिन 2016 में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की लड़ाई में विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। देखिए इससे देश में कैसे आया व्यापक बदलाव। #DeMolishingCorruption

👉 https://youtu.be/P4ZGSQvn8u8
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत की रिकवरी दर सुधरकर 92.41% पर, अब तक 78 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए *
▪️* भारत में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से भी कम मामले मिले हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजीरा-घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा का उद्घाटन किया और इसे गुजरात के लोगों के लिए 'अगली पीढ़ी' परिवहन और बुनियादी ढांचे के रुप में बताया। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं दीं। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे; इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये हैं। *

❇️ * भारत को कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम; आज ही के दिन 2016 में, भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की लड़ाई में 'विमुद्रीकरण' नामक ऐतिहासिक कदम उठाया गया था। #DeMolishingCorruption *

❇️ * #VocalForLocal कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा सरकार ने दीपावली के लिए ईको-फ्रेंडली मोमबत्ती और दीया लांच किया। *

❇️ * सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्ट टैग अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी की। *

❇️ * सभी स्तरों पर शिक्षार्थियों के लिए SWAYAM द्वारा उपलब्ध ढेर सारे कोर्स को ब्राउज करें। *
👉 * अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://swayam.gov.in *

❇️ * जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। #DoGajDooriMaskHaiZaruri *