MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल 181.27 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के साथ ही 84.37% पात्र आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 18 लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन आज दूसरे भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल समिट में भाग लेंगे। *

🔸 * 29 पुरावशेष ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत वापस भेजे गए। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय शटलर और ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,549 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 0.06% पहुँच चुकी है। *

❇️ * पदम् पुरस्कार एक नए भारत के निर्माण के लिए जन-भागीदारी के रूप में बदलाव का प्रतीक है। *

🔸 * हमारे पद्म नायकों को जानने के लिए विजिट करें: mygov.in/campaigns/padma-awards-2022/?target=webview&type=campaign&nid=0 *
👆आइये, भारत के गुमनाम नायकों का सम्मान करें!

अपनी असाधारण उपलब्धियों और सेवाओं से जमीनी स्तर पर बदलाव लाने शख्सियतों को #PeoplesPadma 2023 के लिए नोमिनेट करें।

नामांकन 15 सितंबर 2022 तक खुले हैं। विजिट करें: https://awards.gov.in/Home/Awardpedia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 210 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त को हरियाणा सहित पंजाब का दौरा करेंगे जहां वे अमृता अस्पताल और होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुल्गारिया में आयोजित अंडर-20 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर 16 पदक जीतने पर भारतीय कुश्ती टीम को बधाई दी।

❇️ सरकार ने डिफेंस फोर्सेज को मेक इन इंडिया के माध्यम से आपातकालीन हथियार खरीदने की अनुमति दी।

❇️ भारत ने गरबा नृत्य को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन – यूनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है।

❇️ आइए भारत के गुमनाम नायकों का सम्मान करें! #PeoplesPadma 2023 के लिए समाज में असाधारण उपलब्धियों वाले चेंजमेकर्स को आज ही नॉमिनेट करें।

🔗 विजिट करें: https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary
कर्नाटक के थमाटे वाद्य यंत्र वादक मुनिवेंकटप्पा को कला (लोक संगीत) के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा।#PeoplesPadma #PadmaAwards2023
बिहार के कपिल देव प्रसाद को बावन बूटी हथकरघा बुनकर कला (कपड़ा) के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री से नवाज़ा जाएगा। #PeoplesPadma
#PadmaAwards2023
कश्मीर के संतूर शिल्पकार गुलाम मोहम्मद ज़ाज़ को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।#PeoplesPadma #PadmaAwards2023
पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम कृष्णा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा।
#PadmaAwards
#PeoplesPadma
पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम कृष्णा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा।
#PadmaAwards
#PeoplesPadma

View more https://twitter.com/MyGovHindi?t=RHkT_2zpGZMRRqwHoSg1Sw&s=09
प्रसिद्ध हिंदी लेखक और शिक्षाविद् श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री 2023 से सम्मानित किया गया। #PeoplesPadma #PadmaAwards2023

https://www.mygov.in/campaigns/padma-awards-2023/?target=webview&type=campaign&nid=0
भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों की 3 पीढ़ियों को पढ़ाने वाले प्रोफेसर प्रकाश चंद्र सूद को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री 2023 से सम्मानित किया गया। #PeoplesPadma #PadmaAwards2023

https://www.mygov.in/campaigns/padma-awards-2023/?target=webview&type=campaign&nid=0