MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
स्वच्छ गंगा की दिशा में उत्तराखंड की बड़ी पहल। #NamamiGange
उत्तराखंड के मुनि की रेती में विभिन्न सीवेज परियोजनाओं का पीएम ने किया लोकार्पण। #NamamiGange
ऋषिकेश के लक्कड़ घाट में 158 करोड़ रुपये की लागत से 26 एमएलडी के एसटीपी का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण। #NamamiGange
प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे के तहत ₹521 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण।जानने के लिए यह वीडियो देखें। #NamamiGange

👉 https://youtu.be/-bBiUjx6b6s
प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड के ब्रदीनाथ में #NamamiGange कार्यक्रम के तहत सीवरेज परियोजनाओं का लोकार्पण
गंगा संरक्षण की जरुरत के बारे में लोगों को अवगत कराने हेतु चंडी घाट पर गंगा संग्रहालय का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण। #NamamiGange
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 83% पर पहुंचा *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोना संक्रमितों से 41.5 लाख अधिक *
▪️* अब तक कुल 7.30 करोड़ टेस्ट हुए *

❇️ * गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में 6 मेगा प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। *
▪️* 'गंगा अवलोकन' नाम के एक म्यूजियम का भी उद्धघाटन किया जोकि अपने तरह का पहला म्यूजियम होगा। *
▪️* 'रोविंग डाउन द गंगेज' नामक किताब को लांच किया। https://youtu.be/2bVjpSBhBcI *

❇️ * राज्य कर्मचारी बीमा आयोग ने कोरोना से बचाव के लिए कार्यस्थल पर बचाव की गाइडलाइन जारी की। *

❇️ * रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज-4 लांच किया। साथ ही सैनिकों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए iDEX4Fauji भी लांच किया। *

❇️ * आईआईटी मद्रास ने कोरोना के इलाज के लिए पोर्टेबल संरचना का निर्माण किया है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय: एनपीटीएल ने पैथालॉजी, शरीर रचना विज्ञान, बायोकैमेस्ट्री जैसे विषयों के लिए ऑनलाइन कोर्स लांच किये हैं। विजिट करें https://t.co/tV6VnzEpTQ?amp=1 *

❇️ * 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए 100 दिन का विशेष कार्यक्रम लांच करेंगे। *

❇️ * सरकार ने 2020-21 के लिए खरीफ की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना शुरु किया। *

❇️ * अप्रैल और मई माह में कच्चे तेल की कीमतें कम होने की वजह से सरकार ने सामरिक पेट्रोलियम भंडार को भरकर 5,000 करोड़ रुपये की बचत की। *

❇️ * आपका गलत जानकारी फैलाना लोगों में धबराहट पैदा कर सकता है। कोरोना से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए https://www.mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
प्रधानमंत्री मोदी ने #NamamiGange अभियान से जुड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके बताया कि कैसे सरकार ने नई सोच, नई अप्रोच के साथ नमामि गंगे मिशन को देश का सबसे बड़ा और विस्तृत नदी संरक्षण कार्यक्रम बनाया है।

👉 https://youtu.be/c4iaaqYpttc
नमामी गंगे अभियान के तहत उत्तराखंड में छह मेगा परियोजनाओं के उद्धाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन। #NamamiGange
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए नए लोगो और मार्गदर्शिका का किया विमोचन। #NamamiGange