MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ #VaccineVarta
हमें आंदोलन के रुप में शुरु किए गए #LargestVaccineDrive पर गर्व करना चाहिए। सभी को आगे आना चाहिए और इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए - डॉ रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स, नई दिल्ली

❇️ #LargestVaccineDrive
राष्ट्रीय कोरोना रिकवरी दर 97.25% पर, अब तक 1 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न।

❇️ बिहार सरकार ने राज्य के उन क्षेत्रों में ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने का निर्णय लिया है जहां पर नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

❇️ #LargestVaccineDrive
1 मार्च से 10,000 सरकारी केंद्रों तथा कई निजी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक पहले से बीमार लोगों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरु किया जाएगा।
👉सरकारी केंद्रों पर टीके मुफ्त में लगाए जाएंगे।
👉निजी अस्पतालों में वैक्सीन का मूल्य देय होगा।

❇️ गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' कर दिया गया।
👉इस स्टेडियम में 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।

❇️ #PLI_ITHardware
कैबिनेट ने आईटी हार्डवेयर के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी।

❇️ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी।
👉 सीएम द्वारा इस्तीफा देने और किसी के भी द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं करने के बाद उपराज्यपाल ने 14 वीं विधानसभा को निलंबित करने की सिफारिश की।

❇️ #TheIndianToyFair
वर्चुअली होने वाले #TheIndiaToyFair 2021 में अब तक 10 लाख से अधिक पंजीकरण।
रजिस्टर करें : 🔗 theindiatoyfair.in
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ आज से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाना शुरु किया जाएगा।
👉आज से 60 वर्ष से अधिक और 45+ गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरु होगा।

❇️ को-विन 2.0 का आरंभ।
को-विन 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल पंजीकरण के लिए आज पूर्वाह्म 9 बजे खुल गया।
Visit करें : 🔗 http://cowin.gov.in/

❇️ #LargestVaccineDrive
अगले चरण के नागरिक पंजीकरण के लिए यूजर गाइड तथा अपॉइंटमेंट आज से शुरू।
🔗https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

❇️ आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत आने वाले लगभग 10,000 अस्पताल और CGHS के तहत आने वाले 687 अस्पतालों का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC) के रूप में किया जा सकता है।
🔗https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

❇️ महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में तेजी।
👉राज्य में कल कोरोना वायरस के 8293 नए मामले दर्ज किए।
👉राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 77,008 है तथा 62 मृत्यु के साथ, राज्य में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 52,154 हो गया है।
👉केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में भी नए मामलों में तेजी।

❇️ गेमिंग में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।
गेमिंग, एनीमेशन और VFX में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आईआईटी बांबे का सहयोग करेगी।

❇️ #PPC2021
पूरी दुनिया से विद्यार्थी, अभिभावक तथा शिक्षक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करके अपने परीक्षा के तनाव को दूर भगा सकते हैं।
अधिक जानकारी: 🔗https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/ पर विजिट करें।

❇️ भारत को विश्व की फार्मेसी कहा जाता है, जो अब दुनिया के #COVID19 वैक्सीन निर्माण के केंद्र के रूप में उभर रहा है: वैश्विक भारतीय चिकित्सक कांग्रेस में स्वास्थ्य मंत्री

❇️ सीवीसी के रूप में कार्य करने वाले निजी अस्पतालों में वैक्सीन की खुराक का शुल्क देय होगा, सरकारी केंद्रों पर यह सुविधा मुफ्त होगी।

❇️ #TheIndianToyFair
पहले वर्चुअल टॉय फेयर का उद्घाटन, और यह 2 मार्च तक चलेगा।
👉भारतीय स्थानीय खिलौना उद्योग को सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम #Vocal4LocalToys