MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में लगातार 11वें दिन 10 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस *
▪️* कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 83.70% पर पहुंची *

❇️ * महात्मा गांधी के 151वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि दी। *

❇️ * आज से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक सम्मेलन का प्रधानमंत्री मोदी उद्धाटन करेंगे। इसमें भारतीय मूल के विदेशी शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल होंगे। *

❇️ * आज गांधी जयंती के दिन 100 दिवसीय कैंपेन लांच किया गया। इसके तहत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोर्टेबल पाइप के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों के सबसे बड़े बाजार ‘ट्राइब इंडिया ई-मार्केट प्लेस’ समेत कोलकाता और ऋषिकेश में 2 ट्राइबल इंडिया का आउटलेट भी लांच किया। इससे प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के विज़न को बल मिलेगा। *

❇️ * कोरोना से बचाव के लिए हमें कोरोना से संबंधी आचरण का पालन करना होगा। #IndiaFightsCorona #GandhiJayanti
बापू के विचार और आदर्श आज पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं। देखिए बापू ने किन 7 विकृतियों के लेकर सबको किया था सावधान। #MahatmaGandhi #GandhiJayanti #MannMeinBapu

👉 https://youtu.be/vU9KfobLS_0
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीड़ पराई जाने रे,
पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आइए बापू के सशक्त व समृद्ध भारत के सपने साकार करने का संकल्प लें। #GandhiJayanti2022

🔗 https://youtu.be/owmcAI6ZRic