MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
इस दीपावली देश के बांस कारीगरों की कलाकृतियां खरीदें। हमारे कारीगरों के हुनर के नायाब तोहफों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। आइये इनका साथ दें, इन्हें प्रोत्साहित करें। #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/u3LkxUKMnNo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 92.20% के पार *
▪️* सक्रिय मामले 6.5% से भी कम *
▪️* पिछले 24 घंटे में 12.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये हैं। *

❇️ * पीएम मोदी आज वर्चुअल ग्लोबल इनवेस्टर राउंडटेबल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। *

❇️ * गुजरात के जामनगर एयर बेस में तीन राफेल विमानों के दूसरे बैच ने लैंड किया। *

❇️ * संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए म्यूजियम, आर्ट गैलरी और प्रदर्शनी को पुनः खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किये। *
👉 * यहां पढ़ें https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1670360 *

2 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए जारी किये गये दिशानिर्देशों को बढ़ाया गया।
👉 * यहां पढ़ें https://www.mohfw.gov.in/pdf/05112020Guidelinesforinternationalarrivals.pdf *

❇️ * चालू खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद में पिछले वर्ष की तुलना में 20 % की वृद्धि हुई है। *

❇️ * पिछले छह साल अगले दशक में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत के दृष्टिकोण का एक ब्लूप्रिंट प्रदान करते हैं : रक्षा मंत्री *

❇️ * 7 नवंबर को ISRO अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS01 लॉन्च करेगा। *

❇️ * KVIC के ई-पोर्टल की वजह से सशक्त कुम्हारों के जीवन में दिवाली आती है। विज़िट करे http://khadiindia.go.in #Vocal4Local *
इस दीपावली देश जयपुर की ब्लू पॉटरी खरीदें। हमारे कारीगरों के हुनर के नायाब तोहफों को बढ़ावा देने में अपना योगदान दें। आइये इनका साथ दें, इन्हें प्रोत्साहित करें। #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/XV0tDupYpBQ
इस दीवाली हो सबके घर खुशहाली! बस्तर की प्राचीन कला TUMA (सूखी लौकी) से अपने घर को सजाएं। पर्यावरण अनुकूल लैंप और अन्य विभिन्न लुभावने उत्पादों को आज ही अपने घर लाएं। #Local4Diwali #Vocal4Local #AatmaNirbharBharat

👉 https://youtu.be/JOvlZMYhlt8
इस दीपावली स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायों को मदद करने का संकल्प करें. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए लोकल के लिए वोकल बनें। #Vocal4Local

👉 https://youtu.be/Cp4heRofWmg
यदि आपके पास #AatmaNirbharBharat और #Vocal4Local से जुड़ी कोई प्रेरक कहानी है तो पीएम Narendra Modi को भेजें।
आप अपने सुझाव 1800117800 पर रिकॉर्ड कर सकते हैं या http://Mygov.in के जरिए भी भेज सकते हैं।
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *


❇️ * 1.30 करोड़ से अधिक लोगों को #COVID19 वैक्सीन की खुराक दी गई। *

❇️ * 1 मार्च, 2021 से टीकाकरण का विस्तार 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों में किया जाएगा। *

❇️ * 10 राज्यों / संघ शासित प्रदेशों ने 60% से अधिक पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया। *

❇️ * केरल और महाराष्ट्र से राजस्थान जाने वाले लोगों को अपना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा। *

❇️ * महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दैनिक नए मामलों में तेजी देखी जा रही है।*

❇️ * ओटीटी, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए केंद्र ने दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड जारी किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। *

❇️ * पीएम मोदी 27 फरवरी को #TheIndiaToyFair का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। *
❇️ * कारीगरों द्वारा निर्मित स्वदेशी खिलौने के बारे में जानकारी और उन्हें खरीदने के लिए; http://theindiatoyfair.in पर रजिस्टर करें। #Vocal4Local *

❇️ * भारतीय रेलवे ने उन क्षेत्रों में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा को फिर से सक्रिय करने का फैसला किया है जहां अनारक्षित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की गई हैं। *

❇️ * महामारी के खिलाफ लड़ाई में अफवाहों पर ध्यान न दें और कोरोना संबंधी विश्वसनीय जानकारी के लिए https://www.mygov.in/covid-19 पर विजिट करें। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 108 करोड़ के पार हुआ। *

❇️ * अब तक 61.39 करोड़ से अधिक #COVID19 टेस्ट किए गए। *

❇️ * सामूहिक प्रयास ने प्रधानमंत्री के #Vocal4Local अभियान को सफल बनाया; दिवाली त्योहारी बिक्री ₹1.25 लाख करोड़ के पार, 10 साल में सभी रिकॉर्ड तोड़ें: CAIT *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 116.54 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की गई और 15.69 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी दिए जाने के लिए उपलब्ध हैं। *

❇️ * सरकार ने कच्चे पाम तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल पर  2.5% से घटाकर शून्य कर दिया। *

❇️ * केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के आज से शीतकाल के लिए बंद हुए कपाट। *