MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं’ कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी का ध्यान रखें और मास्क जरुर पहनें। मास्क न पहनने से आप कोरोना संक्रमण फैलाने में भागीदार हो सकते हैं। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/gZ6l0LKIDUE
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (15 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *8,12,390*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *63,83,441*
▪️ मत्यु के मामले: *1,11,266*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
बुजुर्गों को इस कॉविड महामारी में सुरक्षित रखने के लिए कैसे समझाएं उन्हें सुरक्षा उपाय, जानने के लिए यह वीडियो देखें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/90G6sirCuOQ
डॉक्टर अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 87.36% के पार *
▪️* मृत्यु दर 1.52% पर *
▪️* पिछले 24 घंटे में 11,36,000 कोरोना सैंपल की जांच की गयी है *

❇️ * डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के 89वें जन्मदिन पर भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। *

❇️ * प्रधानमंत्री कृषि एवं खाद्य संगठन (फाओ) की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगें और हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। *
👉 * इस समारोह से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in/ *

❇️ * किसानों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन; अधिसूचित फलों व सब्जियों के परिवहन हेतु 50% सब्सिडी दी गयी है। *
▪️* यह सब्सिडी 14 अक्टूबर 2020 से किसान रेल ट्रेनों पर लागू हो गयी हैं। *

❇️ * जोज़िला टनल पर काम शुरु; एशिया की सबसे लंबी सड़क पर औपचारिक विस्फोट के साथ काम शुरु हुआ। *
▪️* एनएच-1 पर बनने वाली यह सुरंग श्रीनगर व लेह के बीच सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। *

❇️ * भारत दुनिया भर में जेनेरिक दवाओं के सबसे बड़े निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है। *
▪️* रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र के बाजार का आकार तकरीबन 165 बिलियन डॉलर का है और 2025 तक 300 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। *

❇️ * #GlobalHandwashingDay का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और #Handwashing के महत्व को बढ़ावा देना है। *
कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है! जब तक इलाज नहीं तब तक लापरवाही न बरतें। आइये कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने का संकल्प लें...

👉 https://youtu.be/wnCEzy2RcJI
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 87.36% पर पहुंचा *
▪️* मृत्यु दर 1.52% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री आज कृषि एवं खाद्य संगठन (फाओ) की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगें और हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। *
👉 इस समारोह को लाइव देखने के लिए क्लिक करें: https://youtu.be/HHiWfRGuxy4

❇️ * प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ अनुसंधान एवं वैक्सीन तैनाती पारिस्थितिकी तंत्र की समीक्षा की। *

❇️ * संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रबंधन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये। *
▪️* पढ़ने के लिए क्लिक करें। https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1664866 *

❇️ * गरीब कल्याण रोजगार अभियान के 16वें सप्ताह तक 4.31 लाख ग्रामीण घर, 1.37 लाख से अधिक जल संरक्षण संरचनाएं, 38,287 पशुशालायें, 26,459 खेत-तालाब, 17,935 सामुदायिक स्वच्छता केंद्र बनाए गये हैं। *

❇️ * अभी तक वंदे भारत मिशन के तहत 18 लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है।
कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त‍ 5718 करोड़ रुपये की परियोजना ‘स्टार्स’ को मंजूरी दी। *

❇️ * नियमित रुप से हाथ धोना स्वच्छता एवं कोरोना संक्रमण से बचने की दृष्टि आवश्यक है। *