MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। हमें इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। आइये कोविड अनुरूप व्यवहार को अपना कर #Unite2FightCorona जनआंदोलन से जुड़ने का संकल्प लें #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/6QEbL86UlWQ
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (14 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

▪️ सक्रिय मामले: *8,26,876*
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *63,01,927*
▪️ मत्यु के मामले: *1,10,586*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75 वीं वर्षगांठ और विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर 16 अक्टूबर 2020 को सुबह 11 बजे स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रजिस्टर करें: https://pmevents.ncog.gov.in
देखिए ईटानगर के नुरांग मीना की अनोखी स्ट्रीट लाईब्रेरी से कैसे बच्चों और किशोरों में पढ़ने की आदत का हो रहा है विकास। कोविड के इस मुश्किल वक्त में मीना की इस अनोखी पहल को सलाम। #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/0o2s3lp9e64
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कोरोना परीक्षण की कुल संख्या 9 लाख के पार, इसी के साथ भारत ने कोरोना जांच में एक नया कीर्तिमान हासिल किया *
▪️* रिकवरी दर बढ़कर 87.05% पर *

❇️ * कोरोना संक्रमण के रीइंफेक्शन के बचने के लिए भारत के पास 100 दिन: आईसीएमआर *

❇️ * रेलवे सुरक्षा बल ने त्योहार के मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की। *
▪️* पढ़ने के लिए लिंक पर जायें। https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1664372 *

❇️ * रेलवे ने त्योहारों की भीड़ को दूर करने के लिए 196 जोड़े फेस्टिवल स्पेशल रेल सेवाओं को मंजूरी दी है।*
▪️* इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर 2020 के बीच किया जाएगा। *

❇️ * कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्धाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी। *

❇️ * कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त‍ 5718 करोड़ रुपये की परियोजना ‘स्टार्स’ को मंजूरी दी *

❇️ * कैबिनेट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्षमता निर्माण, अनुसंधान एवं विकास में सहयोग और स्थायी भूजल प्रबंधन के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) को मंजूरी दी। *

❇️ * डब्ल्यूएचओ ने कोरोना संक्रमितों के क्लस्टरों की पहचान के लिए आरोग्य सेतु ऐप की प्रशंसा की है। *
कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। हमें इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। आइये कोविड अनुरूप व्यवहार को अपना कर #Unite2FightCorona जनआंदोलन से जुड़ने का संकल्प लें।

👉 https://youtu.be/wMSyZ3ECU10
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत ने कुल कोरोना जांच के मामले में 9 करोड़ का आंकड़ा पार किया *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 87.05% पर *
▪️* पिछले 24 घंटे में 11.45 लाख से अधिक सैंपल जांच किये गये हैं *

❇️ * भारत को फिर से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। *

❇️ * अगले 2.5 महीने ठंड व त्योहारों की वजह से कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं: स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * आज से सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स अपनी 50% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। *
▪️* गाइडलाइंस पढ़ने के लिए लिंक पर जायें। https://transformingindia.mygov.in/wp-content/uploads/2020/10/SOPs-on-Preventive-Measures-for-Exhibition-of-Films-Hindi.pdf *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री ने आम थैलेसेमिया रोगियों के लिए ‘थैलेसेमिया बाल सेवा’ योजना का दूसरा चरण प्रारंभ किया। *

❇️ * कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्धाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 520 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी। *

❇️ * कैबिनेट ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त‍ 5718 करोड़ रुपये की परियोजना ‘स्टार्स’ को मंजूरी दी। *

❇️ * रेलवे सुरक्षा बल ने त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की। *
▪️* पढ़ने के लिए लिंक पर जायें। https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1664372 *

❇️ * मास्क पहनना आपको और आपके आस-पास के लोगों को कोरोना से बचाता है क्योंकि यह कोरोना के खिलाफ लड़ने का सबसे शक्तिशाली हथियार है। *