MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो!

*उपयोगी जानकारी*

कोरोना अपडेट:

❇️ #LargestVaccineDrive: कल तक 4.4 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न।

👉 पिछले 24 घंटे में 25 लाख से ज्यादा लोगों को खुराक दी गई है।

👉 2,57,292 हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली।

❇️ #Unite2FightCorona:

👉 पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में 77.7% नए मामले सामने आए हैं।

❇️ 17 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी के भी मौत की खबर नहीं आई है।

❇️ पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 833 नए मामले आए हैं।

❇️ छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच स्कूलों, कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया।

अन्य अपडेट:

❇️ प्रधानमंत्री आज जल शक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे। आज #WorldWaterDay के अवसर पर 12:30 बजे कैच द रेन अभियान भी शुरु करेंगे।
👉 केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

❇️ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज #LokSabha में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बिल, 2021 प्रस्तुत करेंगी।
👉 इस विधेयक का उद्देश्य नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट की स्थापना करना है।

❇️ बिहार आज अपना 109 वां स्थापना दिवस मना रहा है। #BiharDivas

❇️ Azadi Ka #AmritMahotsav: बीएचयू वाराणसी में शहनाई उत्सव शुरू हुआ।