MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
*उपयोगी जानकारी*

❇️ #LargestVaccineDrive: 11 मार्च 2021 (दोपहर 1 बजे तक) कुल 2,56,90,545 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

👉60% से अधिक योग्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गयी है।

👉80% से अधिक योग्य हेल्थ लाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गयी है।

❇️ #AmritMahotsav
पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ से जुड़े कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।

👉पीएम India@75 के तहत विभिन्न पहल शुरू करेंगे और साबरमती आश्रम में सभा को संबोधित करेंगे।

❇️ क्षेत्र परीक्षण के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान

👉 डायमंड के आकार का एक डॉट के साथ ड्रोन को परीक्षण की अनुमति।

👉गन्ने की फसल की बीमारियों को नियंत्रित करने में सहयोगी।

❇️ #ONORC
👉 उत्तराखंड समेत 17 राज्यों में #OneNationOneRationCard प्रणाली लागू।
👉उत्तराखंड इस सुधार को पूरा करने वाला नवीनतम राज्य है।
👉17 राज्यों को अतिरिक्त 37,600 करोड़ रु।


❇️ #VaccinationUpdates: निजी क्षेत्र के सक्रिय सहयोग से कोरोना टीकाकरण को गति मिली है।
👉 कुल खुराक का 71% सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं द्वारा प्रशासित किया गया है।
👉 कुल खुराक का 29% निजी सुविधाओं द्वारा प्रशासित किया गया है।

❇️ #IndiaFightsCorona
कोरोना मामले सबसे कम स्तर पहुंचने के बाद फिर से बढ़ने शुरु हो गए हैं।
पिछले 1 महीने में केरल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना मामलों में कमी आयी है।

👉महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा में कोरोना मामलों में तेजी।