MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* रिकवरी दर 97% पर; पिछले 24 घंटे में 11,858 लोग स्वस्थ *
▪️* दिल्ली के नए मामलों और मौतों में गिरावट जारी *
▪️* 37.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण सम्पन्न *

❇️ * वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार केंद्रीय बजट डिजिटल रूप से प्रस्तुत किया, #AatmaNirbhar Bharat पर ध्यान *
▪️* सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के लाभ के लिए अपने संसाधनों को बढ़ा रही है *
▪️* प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, तीन आत्मनिर्भर भारत पैकेज और उसके बाद की घोषणाएँ अपने आप में पाँच मिनी-बजट की तरह थीं *

❇️ * कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाकर ₹16.5 लाख करोड़, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्रों में बढ़े हुए ऋण प्रवाह को सुनिश्चित करने पर होगा ध्यान *
▪️* एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड को एपीएमसी की अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा *

❇️ *वर्ष 2021-22 में #COVID19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपए की सहायता *
▪️* यदि आवश्यक हो तो अधिक धनराशि प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है *

❇️ * 2021 से 5 वर्षों में 1,41,678 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 *

❇️ * बजट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों को शामिल करने के लिए 15,000 स्कूलों के गुणात्मक सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव *
▪️* 100 नए सैनिक स्कूल एनजीओ / निजी स्कूलों / राज्यों के साथ साझेदारी में स्थापित किए जाएंगे *

❇️ * दिसंबर 2023 तक रेल ब्रॉड गेज मार्गों का 100% विद्युतीकरण पूरा होना है| *

❇️ * नई केंद्र प्रायोजित योजना #PMAatmanirbharSwasthBharatYojan लॉन्च की जाएगी, 6 वर्षों में इस योजना पर 64,180 करोड़ रूपये का परिव्यय *
▪️* इसका लक्ष्य स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने, नई और उभरती बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए संस्थानों का विकास करना होगा *

❇️ * अनुपूरक पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान का विलय, मिशन पोषण 2.0 का शुभारंभ *
▪️* पोषण सामग्री, वितरण और इसके प्रभाव को मजबूत करने के लिए *
▪️* आसपास के जिलों में पोषण प्रभाव में सुधार के लिए गहन रणनीति *

❇️ * #JalJeevanMission (शहरी) के तहत 5 साल में 2.87 लाख करोड़ का परिव्यय किया जाएगा *

❇️ * SARFAESI अधिनियम 2002 के तहत ऋण वसूली के लिए न्यूनतम ऋण 50 लाख से घटाकर 20 लाख तथा NBFC के लिए, न्यूनतम संपत्ति आकार ₹100 करोड़ रुपये तक *

❇️ * गलत तथ्यों को न फैलाएं, प्रामाणिक जानकारी को ही शेयर करें# Unite2FightCorona *