MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में 8 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण संपन्न। *

❇️ * केंद्र ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना के स्थिति की समीक्षा किया और उन्हें प्राथमिकता वाले समूहों का मिशन मोड में टीकाकरण के लिए कहा। *

❇️ * पीएम मोदी आज शाम 7 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। *

❇️ * देश में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी टेलीविजन चैनलों को एक एडवाइजरी जारी की है; *
▪️* इसका उद्देश्य कोरोना उपयुक्त व्यवहार और पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण के बारे में अधिक जागरूकता फैलाना है। *

❇️ * 45 साल से अधिक उम्र के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि वे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टीका जरुर लगवाएं। *

❇️ * बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और पंजाब सहित कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। *

❇️ * #FactCheck: एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा कि डब्ल्यूएचओ ने 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस से भारत में 50,000 से अधिक मौतों की चेतावनी दी है, यह अफवाह है। *
▪️* डब्ल्यूएचओ द्वारा ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। *

❇️ * पूरी दुनिया में #WorldHealthDay मनाया जा रहा है; पीएम मोदी ने सभी संभावित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करके COVID -19 से मजबूती से लड़ने का अनुरोध किया। *
स्वस्थ भारत, समर्थ भारत की दिशा में समर्पित सरकार के विभिन्न पहलों से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब देश में, शहरी हो या ग्रामीण, सभी को किफायती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो रही है। #WorldHealthDay

🔗 https://youtu.be/nXNdnRCBQdY
#WorldHealthDay पर आइये स्वास्थ्य क्षेत्र में देश की कुछ पहलों व उपलब्धियों का जानें, जिसकी वजह से आज हम एक स्वस्थ, सक्षम व सशक्त भारत की दिशा में अग्रसर हैं!
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामया।। 🌻

तकनीक और इनोवेशन के माध्यम से देश के हेल्थ सेक्टर में आ रहा क्रांतिकारी बदलाव।

https://youtu.be/enQoEVoN1Sg