MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
भारत में टीकाकरण इस अभियान में बच्चे भी दे रहे हैं योगदान !
सिर्फ 20 दिन में 12-14 आयु वर्ग में 1.92 करोड़ से अधिक Dose है इसकी मिसाल ।

👉 https://youtu.be/gqXKt5HQcmE

अगर आपके बच्चों को अब तक वैक्सीन नहीं लगा है, तो आज ही http://cowin.gov.in पर जाकर तुरंत अपॉइंटमेंट बुक करें। #IndiaFightsCorona
तेजी से बढ़ रहा है देश में एफडीआई का प्रवाह। #AatmanirbharBharat
#LargestVaccineDrive में भारत की नई उपलब्धि! वैक्सीन लगवाने के लिए आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें: https://cowin.gov.in #IndiaFightsCorona
आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा मन में है कोई विचार या प्रेरक कहानी जिसे साझा करना चाहते है आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ!
24 अप्रैल 2022 के #MannKiBaat एपिसोड में आपकी प्रेरक कहानी हो सकती है शामिल। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करे या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-24th-april-2022/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 185 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * आईएमएफ ने महामारी के दौरान खाद्य वितरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना ने देश में अत्यधिक गरीबी में वृद्धि को रोका। *

❇️ * भारत का कृषि निर्यात $50 बिलियन के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुँचा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 185.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी हैं। *
12-14 वर्ष के आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * इस विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आइए हम सभी अपनी दिनचर्या में अच्छी आदतों को बढ़ावा देकर एक स्वस्थ दुनिया और बेहतर कल के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 185.20 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई में कोविड वेरिएंट XE की पुष्टि से इंकार किया। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 1,200 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * आयुष मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज लालकिले पर 'योग अमृत महोत्सव' का आयोजन किया। *

❇️ * भारत में ऑटोमोटिव बिक्री 2022 में एशिया-प्रशांत में सबसे मजबूत होगी: मूडीज *

❇️ * दुनिया का सबसे सस्ता और सुविधाजनक कार्यालय के पसंदीदा स्थानों में से एक बना भारत: रिपोर्ट *

❇️ * जम्मू-कश्मीर में 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 11 अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण। *
स्वस्थ भारत, समर्थ भारत की दिशा में समर्पित सरकार के विभिन्न पहलों से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अब देश में, शहरी हो या ग्रामीण, सभी को किफायती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो रही है। #WorldHealthDay

🔗 https://youtu.be/nXNdnRCBQdY
#WorldHealthDay पर आइये स्वास्थ्य क्षेत्र में देश की कुछ पहलों व उपलब्धियों का जानें, जिसकी वजह से आज हम एक स्वस्थ, सक्षम व सशक्त भारत की दिशा में अग्रसर हैं!
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज: 185.24 करोड़

❇️ 85% से अधिक वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।

❇️ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

❇️ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने स्वचालित परीक्षण स्टेशन के माध्यम से मोटर वाहनों की अनिवार्य फिटनेस के संबंध में अधिसूचना जारी की है।

❇️ विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिनों की उलटी गिनती को चिह्नित करते हुए नई दिल्ली के लाल किले में योग उत्सव का आयोजन किया।

❇️ जम्मू-कश्मीर में इस साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून से सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी।

❇️ नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई में कोविड वेरिएंट XE की पुष्टि से इंकार किया।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मुद्रा योजना के आज सात साल पूरे हुए। * #7YearsOfPMMY #FundingTheUnfunded
▪️* 34 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत *
▪️* लॉन्च के बाद से अब तक कुल 18 लाख करोड़ से अधिक स्वीकृत *

❇️ * 85% से अधिक वयस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 2,000 से कम नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * कुल रिकवरीज 4.25 करोड़ से अधिक हुई; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.10 करोड़ से अधिक किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक पक्के घरों का निर्माण किया जा चुका है: पीएम नरेन्द्र मोदी *
देशवासियों को बधाई!
85% से अधिक वयस्क आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण!
देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के उल्लेखनीय योगदान को सलाम।
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कैबिनेट ने दी मंजूरी

🔸 सरकारी कंपनियों को बिना किसी जुर्माने के गैर-परिचालन वाले कोयला खदानों को वापस करने के लिए वन-टाइम विंडो

🔸 अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) मार्च 2023 तक जारी रहेगा

🔸 सरकारी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल के वितरण

❇️ 18 से अधिक आयु के नागरिक 10 अप्रैल से एहतियाति डोज लगा सकेंगे।

❇️ 15 से अधिक आयु वर्ग के 96 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

🔸 15 वर्ष से अधिक आयु की 83% आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है।

❇️ पीएम मुद्रा योजना, अनगिनत भारतीयों के लिए अपने उद्यम कौशल का प्रदर्शन करने एवं नौकरी प्रदाता बनने का अवसर प्रदान करता है। आज इस योजना को 7 साल पूरे हुए।

❇️ ऊपरी लद्दाख में आज पहले सरकारी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया।

❇️ डीआरडीओ ने आज ओडिशा तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) चांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (एसएफडीआर) बूस्टर की उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

❇️ दक्षिण कोरिया पर 3-0 से जीत के बाद भारत हॉकी जूनियर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * निजी टीकाकरण केंद्रों पर कल से 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को एहतियाती डोज लगाई जा सकेगी। *

❇️ * 15 वर्ष से अधिक आयु की 96% आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई चुकी है। *

▪️* 15 वर्ष से अधिक आयु की 83% आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। *

❇️ * कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्र ने केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, दिल्ली और हरियाणा सहित 5 राज्यों को प्रभावी ढंग से सर्तकता बरतने की सलाह दी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 1,200 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में कोविड के 1,150 नए मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कर संग्रह बीते दो दशकों में सबसे अधिक ₹27.07 लाख करोड़ के पार पहुँचा। *
18+ नागरिकों के लिए खुशखबरी!
कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल, 2022 से उपलब्ध होगी। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * एहतियाती डोज वही लगाई जा सकेगी, जिसका इस्तेमाल पहली और दूसरी डोज के दौरान टीकाकरण के लिए किया गया था: सरकार *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 188.47 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है। *

❇️ * निजी टीकाकरण केंद्र वैक्सीन लगाने पर सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपये तक ही चार्ज कर सकते हैं: केंद्र सरकार *

❇️ * 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.16 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * कुल कर राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्रीय बजट के अनुमान से 5 लाख करोड़ रुपये अधिक रहा है। *

❇️ * प्रत्यक्ष कर संग्रह में लगभग 50% की वृद्धि हुई है, जिसमें 20% अप्रत्यक्ष कर की वृद्धि शामिल है। *
🙏 आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ देश आज रामनवमी मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात स्थित उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज: 185.70 करोड़

🔸 12-14 वर्षीय आयु वर्ग के 2.21 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 1,054 नए कोविड मामले दर्ज किए गए।

❇️ वर्तमान में सक्रिय मामलों का प्रतिशत 0.03% है।

❇️ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक आज से एहतियाती डोज लगा सकेंगे।

❇️ कोविशील्ड और कोवैक्सिन की कीमत निजी अस्पतालों में 225 रुपये प्रति डोज होगी।

❇️ GeM पोर्टल ने एक साल में एक लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर वैल्यू हासिल की।

❇️ भारतीय बॉक्सर मोनिका ने थाईलैंड ओपन में रजत पदक जीता।
देश के हर निर्धन को पक्का घर देने के लिये सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक तीन करोड़ से अधिक मकान बनाये जा चुके हैं। #TransformingIndia