MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच के माध्यम से ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा को बढ़ावा। #TransformingIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, पुणे के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन किया। *

❇️ * ऑपरेशन गंगा के तहत, 2100 से अधिक भारतीय नागरिकों को आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों के माध्यम से सुरक्षित वापस लाया गया। *

🔸 22 फरवरी से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया।

❇️ * पीएम मोदी 8 मार्च को 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्त पोषण' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे। *

❇️ * सरकार ने बूस्टर डोज के रूप में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति की सिफारिश की। *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आज राष्ट्रपति भवन में फिटनेस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “जन औषधि दिवस” के अवसर पर आज अपराह्न 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केन्द्र के मालिकों और जन औषधि योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

❇️ पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा की सफलता का श्रेय वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया।

❇️ सरकार ने बूस्टर डोज के रूप में स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति की सिफारिश की।

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 178.90 करोड़ पहुँचा।

❇️ 2 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ पिछले 24 घंटे में 4,362 नए मामले दर्ज किए गए; सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 54,118 पहुँची।

❇️ वर्तमान में साप्ताहिक मामलों का पॉजिटिविटी रेट 0.73% है।
महामारी के इस दौर में मास्क पहनने का कोई विकल्प नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मास्क एक महत्वपूर्ण हथियार है। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें।

#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/fc8XJ2vnehE
'हर घर ने ठाना है, कोरोना को हराना है'
#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शाम 6 बजे कच्छ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे। *

❇️ * अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज: 178.98 करोड़। *

🔸 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 8.68 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ * फरवरी 2022 के दौरान कोयला उत्पादन में 2 प्रतिशत यानी 79.54 मिलियन टन की वृद्धि हुई। *

❇️ * सरकार ने डोनेट-ए-पेंशन कार्यक्रम शुरू किया। *

🔸 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत एक पहल।

❇️ * पीएम मोदी ने यूक्रेन सहित पड़ोसी देशों से भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। *

❇️ * रक्षा मंत्रालय ने वर्चुअल माध्यम से चार दिवसीय इंडो-पैसिफिक मिलिट्री हेल्थ एक्सचेंज सम्मेलन का उद्घाटन किया। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 179 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटें में 8,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.68% है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 3,993 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज, वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी ने नई दिल्ली में नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की। *

❇️ * पीएम मोदी आज 'विकास और आकांक्षात्मक अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शाम छह बजे कच्छ के धोरदो में महिला संत शिविर में आयोजित सेमिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। *

❇️ * ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 17,400 से अधिक भारतीयों को विशेष उड़ानों से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। *
नारी तू नारायणी
इस #InternationalWomensDay, आइए देश भर में करोड़ों को प्रेरित करने वाली #NariShakti की उपलब्धियों को याद करें जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का डट कर सामना किया और समाज व देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई ।
कोराना से बचाव के लिए मास्क को ठीक से पहनना बेहद जरूरी है। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जल्द से जल्द टीकाकरण करवाएं।

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कच्छ में आयोजित सेमिनार को संबोधित किया।

🔗 देखें:
https://www.youtube.com/watch?v=ZWCh-Q-QMoo

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज: 179.22 करोड़
15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 8.75 करोड़ किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज, वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया।

❇️ पीएम मोदी ने विकास और आकांक्षी अर्थव्यवस्था के लिए वित्त पोषण विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया।

🔗 https://transformingindia.mygov.in/

❇️ दैनिक नए मामले 662 दिनों के बाद 4,000 मामलों से नीचे आ पहुँचे हैं।

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 180.14 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी है।

❇️ पीएम मोदी ने कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान की सराहना की।

🔸 कहा यह एक अनुकरणीय प्रयास है, जो कि अधिक से अधिक लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्ति आनंद सुनिश्चित करेगा।

❇️ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माईगव ने NeGD और डिजिटल इंडिया के साथ मिलकर 'नए भारत की नारी शक्ति' विषय पर आयोजित विशेष ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया।

🔗 https://youtu.be/ama0emxsBeo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 75 प्रतिशत से अधिक किशोरो को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 18.69 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 4,575 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 7,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.69% है। *

❇️ * यूक्रेन के सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है: सरकार *

❇️ * भारत 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करेगा। *
27 मार्च, 2022 के #MannKiBaat के एपिसोड के लिए अपनी प्रेरक कहानी प्रधानमंत्री Narendra Modi के साथ साझा करें।
अपने सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-mann-ki-baat-prime-minister-narendra-modi-27th-march-2022/
15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 75 प्रतिशत से अधिक किशोरो को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अब तक 2.08 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई गई। *

❇️ * 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 75 प्रतिशत से अधिक किशोरो को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * बजट घोषणाओं को आज लागू करने की रणनीति विषय पर आयोजित वेबिनार के उद्घाटन सत्र को
पीएम मोदी संबोधित करेंगे। *

❇️ * संसद में 14 मार्च से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 180.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई हैं। *

❇️ * केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र (ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रैडिशनल मेडिसिन) की स्थापना को मंजूरी दी। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी ने देश भर में कोविड मामलों की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की; *
▪️* कोविड के विरुद्ध लड़ने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की। *

❇️ * उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 18.23 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 6,500 से अधिक मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.70% है। *

❇️ * राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) ने नीट-स्नातक 2022 परीक्षा (NEET UG 2022) में बैठने वाले छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है। *

❇️ * संसद में 14 मार्च से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। *
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
याद रखें, कोरोना अभी गया नहीं है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही, पड़ सकती है पूरे परिवार पर भारी।

#IndiaFightsCorona
महामारी के इस दौर में मास्क पहनने का कोई विकल्प नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मास्क एक महत्वपूर्ण हथियार है। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें।

#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/fc8XJ2vnehE
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक 179.58 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

🔸 2.09 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई गई।

🔸 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 8.85 करोड़ किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई गई।

🔸 सक्रिय मामले वर्तमान में कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हैं।

❇️ भारतीय रेल का पहला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में शुरू किया गया।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी से निपटने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ केंद्र और राज्य सरकार के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की।

❇️ पीएम मोदी 11-12 मार्च को गुजरात के दौरे पर जाएंगे।

🔸 गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

🔸 राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन करेंगे एवं पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

🔸 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे।

❇️ रेलवे ने ट्रेन के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे के प्रावधान पर प्रतिबंध वापस ले लिया है।

❇️ संस्कृति मंत्रालय #AzadiKaAmritMahotsav के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'अमृत काल का पहला साल' 12  मार्च को आयोजित करेगा।