MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पीएम मोदी ने आज 'प्रौद्योगिकी सक्षम विकास' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया; उन्होंने कहा- तकनीक जनसामान्य को एमपावर करने का एक सशक्त माध्यम है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 8 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 177.79 करोड़ पहुंचा। *

❇️ * 2 करोड़ से अधिक ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️* स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत ₹5,000 प्रदान किए जाने का दावा करने वाली खबर भ्रामक एवं फर्जी है। *

❇️ * माईगव ने 'वैक्सीन सेंचुरी रैप प्रतियोगिता' के विजेता की घोषणा की। *
▪️* अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://blog.mygov.in/winner-announcement-for-vaccine-century-rap-contest/ *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 177.70 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 178 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में लगभग 15,000 मरीज ठीक हुए; वर्तमान में रिकवरी रेट 98.62% है। *

❇️ * अब तक 77 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके है। *

❇️ * पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। *

❇️ * पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की समीक्षा की। *

❇️ * स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत ₹5,000 प्रदान किए जाने का दावा करने वाली खबर भ्रामक एवं फर्जी है। *

❇️ * #SabkaVikasMahaQuiz साल 2022 की सबसे बड़ी क्विज़ प्रतियोगिता लाइव है!!
अभी भाग लें और जीते लाखों रुपए के आकर्षक पुरस्कार। *
▪️* विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-pm-garib-kalyan-anna-yojana/ *
2022 में देश की पहली और सबसे बड़ी क्विज़ प्रतियोगिता, #SabkaVikasMahaQuiz लाइव हो गया है !!
सुशासन पर इस मेगा ऑनलाइन क्विज़ में भाग लें और लाखों आकर्षक नकद पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। विजिट करें: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/
'मास्क पहनकर अपनी और अपनों की सुरक्षा करें'
#IndiaFightsCorona
शत-प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य की तरफ बढ़ते कदम।

97% से अधिक वयस्क जनसंख्या को लगी वैक्सीन की पहली डोज।

#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक 178.02 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

🔸 वर्तमान में औसत साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.99% है।

🔸वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 77,000 है।

🔸 तीसरी कोविड लहर का प्रसार कुल 42 दिनों तक था, जबकि दूसरी लहर 117 दिनों तक रही थी।

❇️ पीएम मोदी आज शाम क्वाड लीडर्स की वर्चुअल मीट में हिस्सा लेंगे।

❇️ दुनिया भारत को एक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में देख रही है: पीएम मोदी 'मेक इन इंडिया' पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए।

❇️ छात्रों ने यूक्रेन से उनकी वापसी के लिए सरकार एवं भारतीय वायु सेना के प्रयासों की सराहना की।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 'सतत विकास के लिए ऊर्जा' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे।

❇️ भारतीय वायु सेना के 140 से अधिक विमान 7 मार्च को पोखरण परीक्षण रेंज में होने वाले वायु शक्ति युद्धाभ्‍यास में भाग लेंगे।
क्या आप मास्क से हो गए है परेशान? लेकिन क्या आप जानते है, हर वक़्त हर जगह आपकी ताक में बैठा है कोविड! ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए सार्वजनिक जगहों पर हमेशा मास्क लगाएं और दो गज की दूरी रखते हुए उचित कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 178.29 करोड़ तक पहुंचा। *

❇️ * पीएम मोदी ने आज ‘सतत विकास के लिए ऊर्जा’ विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। *

❇️ * कोविड टीकाकरण की स्थिति: *
▪️* 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण: *
पहली डोज: 97%
दूसरी डोज: 82%
ऐहतियाती डोज: 2.03 करोड़

▪️* 15-17 वर्ष की आयु की आबादी का टीकाकरण: *
पहली डोज: 74%
दूसरी डोज: 39%

❇️ * पिछले 24 घंटे में 24.84 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * कुल रिकवरीज 4.23 करोड़ पहुँची, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत है। *

❇️ * ऑपरेशन गंगा: *
▪️* 24x7 नियंत्रण केंद्र और समर्पित ट्विटर हैंडल- #opganga *

▪️* भारतीय छात्रों को 24 घंटे उड़ानों के माध्यम से वापस लाया जा रहा है। *

▪️* यूक्रेन से भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए भारतीय वायुसेना के विमान शामिल हैं *

❇️ * सरकार ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में फंसे भारतीयों के लिए दिशानिर्देश जारी किए; दिशानिर्देश में उन्हें संभावित हवाई हमले, मिसाइल, ग्रेनेड हमलों की चेतावनी दी गई हैं। *
क्या आप हाल ही में कोविड-19 से रिकवर हुए हैं और अब आप एंग्जायटी से गुजर रहे हैं? देखिये, यहां पर आपके लिए एक संदेश है! #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/1rLGbP20AUQ
अपने और अपनों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक जीवन में इन तीन नियमों को अपनाएं:
- समय-समय पर हाथों को धोएं
- मास्क का उपयोग करें
- उचित दूरी का पालन करें
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 178.40 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ 2 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ 97% वयस्क पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

❇️ भारत ने दुनिया के 55.7% मामलों की तुलना में 96.4% मामलों में तेज गिरावट दर्ज की है।

❇️ पीएम मोदी ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की; उन्होंने कहा-

🔸 पूरी सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां हमारे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रहें।

❇️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतत विकास के लिए ऊर्जा विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए,

🔸 पर्यावरण की दृष्टि से सतत जीवन शैली से संबंधित जीवन के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 178.55 करोड़ पहुँचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 11,600 से अधिक मरीज ठीक हुए, वर्तमान में रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 5,921 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। *

❇️ * 2 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ऐहतियाती डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पीएम मोदी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां मौजूद यात्रियों, विक्रेताओं एवं रेलवे कर्मचारियों के साथ मुलाकात की। *

❇️ * 11,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत सकुशल एवं सुरक्षित वापसी की जा चुकी है। *
15-17 वर्षीय बच्चों ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने पर पीएम के प्रति जताया आभार।

👉 https://youtu.be/Pk8zNv24W_I

अगर आपने अब तक टीका नहीं लगवाया है, तो जल्द अपॉइंटमेंट बुक करें: cowin.gov.in
दुनिया के #LargestVaccineDrive में एक और उपलब्धि!
15-17 वर्ष के 3 करोड़ से अधिक किशोरों का पूरा हुआ कोविड-19 टीकाकरण। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 15-17 वर्षीय आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। *

❇️ * पीएम मोदी कल पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 179.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की गई है। *

❇️ * प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को आज पूरे हुए 3 साल हुए। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 24.62 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। *

❇️ * पिछले 7 दिनों में ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया और मोल्दोवा से 6,222 भारतीयों को निकाला जा चुका है। *

❇️ * अटल सुरंग को दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल के रूप में मान्यता मिली। *
परखिये अपना ज्ञान, और जीतिये इनाम।

हिस्सा लीजिये #SabkaVikas #MahaQuiz में और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर जीतिये लाखों के पुरस्कार।

#AmritMahotsav

🔗 quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11.30 बजे पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। *

🔗 लाइव देखें: https://youtu.be/OivB0eRtf18

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज 178.75 करोड़ से अधिक हुआ। *

❇️ * सक्रिय मामलों की संख्या 59,442 पहुँची; सक्रिय मामले वर्तमान में कुल मामलों का 0.14% हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 5,476 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.60% है। *

❇️ * पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। *

❇️ *कप्तान मिताली राज छह एकदिवसीय विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। *
यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्रों से सकुशल एवं सुरक्षित स्वदेश वापस पहुँचे भारतीय छात्रों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान #OperationGanga और समस्त अधिकारियों के प्रति जताया आभार।

🔗 https://youtu.be/5ixKfi-ae3M
मास्क पहनने में लापरवाही न बरतें, आपकी बेपरवाही कहीं पूरे परिवार पर भारी न पड़ जाए।
#IndiaFightsCorona