MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
खुद से आज ये वादा करें कि कोरोना से बचाव से तरीकों का पालन करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/-t9ZtQ-1Flo
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में अब तक कुल 8.1 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हुए हैं। *
▪️* पिछले 24 घंटे में 10.89 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए। *

❇️ * 'सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जिम्मेवार एआई' (RAISE 2020) शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आत्मनिर्भर भारत एआई स्टार्ट-अप पिच फेस्ट पर फोकस । यहाँ देखें: http://raise2020.negd.in/community/ *

❇️ * वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2020 के के परिणामों की घोषणा की; कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, वित्त जैसे 12 क्षेत्रों में विजेताओं को चुना गया। प्रत्येक विजेता स्टार्टअप्स को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री ने त्यौहारों के दौरान कोरोना से बचाव के दिशानिर्देश जारी किये। कंटेनमेंट जोन में कोई भी उत्सव मनाने पर मनाही होगी। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री ने योग और आयुर्वेद पर आधारित ‘नेशनल क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल’ लांच किया। इसमें कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ केयर गाइलाइन भी शामिल है। *

❇️ * वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने कोरोना जांच के लिए एक सस्ता पेपर-स्ट्रिप आधारित परीक्षण Feluda विकसित किया है। इस टेस्ट से 1 घंटे में परिणाम मिलेगा और इसकी लागत 500 रुपये आयेगी। *

❇️ * सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म प्रदर्शन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये। 15 अक्टूबर 2020 से सिनेमा हाल अपनी 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। *

❇️ * 1 जनवरी 2021 से 5 करोड़ से कम आय वाले करदाताओं को मासिक रिटर्न (GSTR-3B and GSTR-1) नहीं भरना होगा। तिमाही रिटर्न भरना वैसे ही जारी रहेगा। *

❇️ * आवासन मंत्रालय ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ई-कामर्स प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए Swiggy से हाथ मिलाया है। *
▪️* अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी में यह योजना लागू की गयी है। *

❇️ * मास्क जरुर पहनें, अपने हाथ नियमित रूप से साबुन और पानी से धोना न भूलें और 6 फीट की दूरी के मानदंड का पालन करें। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 56 लाख के पार, जोकि विश्व में सर्वाधिक है। *
▪️* रिकवरी रेट 84% के पार। *

❇️ * RAISE2020 के दूसरे दिन विशेषज्ञो ने AI से समावेशी विकास और सामाजिक प्रभाव के लिए AI की प्रगति पर चर्चा की। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नेशनल स्टार्टअप अवार्ड 2020 का परिणाम जारी किया और कहा कि ये पुरस्कार देश के युवाओं के प्रगतिशील विचारों को नये स्तर तक पहुंचाने के लिए उनमे ऊर्जा का संचार करेंगे। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्यौहारों के दौरान कोरोना से बचाव के दिशानिर्देश जारी किये। कंटेनमेंट जोन में कोई भी उत्सव मनाने पर मनाही होगी। *

❇️ * खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के बॉक्सर सुनील चौहान और उनके भाई आर्चर नीरज चौहान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता जारी रखी है जोकि महामारी की वजह से पिता की नौकरी जाने के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। *

❇️ * भारतीय रेलवे ने दूसरा आरक्षण चार्ट बनाने के नियम को 10.10.2020 से पुनः लागू करने की निर्णय लिया है। *
▪️* टिकट बुकिंग की सुविधा, ऑनलाइन और यात्री आरक्षण प्रणाली के अनुसार ही चलेगी। *

❇️ * सरकार अपने नोडल एजेंसी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2020-21 का खरीफ का फसल खरीदना जारी रखेगी। *

❇️ * अपने परिवार और दोस्तों को कोरोना के अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। कोरोना का ट्रांसमिशन रोकने के लिए अपना योगदान करें। *
कोरोना के मुश्किल समय में जरुरतमंदों की मददगार बनी केंद्र सरकार। देखिए विभिन्न सरकारी योजनाओं से मदद मिलने पर लाभार्थियों ने कैसे सरकार के प्रति जताया आभार। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/CgK4lQPIZ6A
Aloe Ecell प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर नवीन सुमन और निमिषा वर्मा ने एलोवेरा के इस्तेमाल से विश्व की पहली ईको-फेंडली बैटरी बनाई है। इन्हें #NationalStartupAwards2020 दिया गया है।

👉 https://youtu.be/pUtKfs7B9ZI
पीएम मोदी ने 2001 में 7 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर ली थी शपथ #20thYearOfNaMo की लंबी यात्रा में वे सदैव गरीबों के कल्याण प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। उनके नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं से गरीबों का जीवन हुआ आसान और बेहतर।
2003 में मुख्यमंत्री के तौर उन्होंने पहला 'वाइब्रेंट गुजरात' ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन किया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में बेटियों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। #20thYearOfNaMo
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (07 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,07,883*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *57,44,693*
मत्यु के मामले: *1,04,555*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
#DidYouKnow : एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 206 हड्डियां होती है जबकि एक बच्चे के शरीर में 300 हड्डियां होती है। ऐसे ही कुछ और रोचक तथ्य जानने के लिए इंडिया साइंस क्विज़ में भाग लें। विजिट करें http://Quiz.mygov.in
एआई के इस्तेमाल से शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने हेतु देखिए #RAISE2020 में हिंदी एआई लैब्स के संस्थापक रोहित कुमार चौधरी ने क्या कहा।

👉 https://youtu.be/rWG01MSEjtY
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 85% के पार *
▪️* मृत्यु दर 1.55% पर जोकि वैश्विक रुप से सबसे कम है *
▪️* भारत रिकवरी रेट के मामले में सबसे उपर, विश्व में अबतक की सर्वाधिक *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल का कार्यकाल नेतृत्व के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। #20thYearOfNaMo *

❇️ * RAISE AI समिट सबसे बड़ी और अपने कंटेंट के लिहाज से विश्व की सबसे समृद्ध AI समिट है। लाइव देखें। https://raise2020.negd.in/community/#/agenda *

❇️ * आरोग्य सेतु ऐप को अब तक 16 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। #SetuMeraBodyguard *

❇️ * 17 अक्टूबर से आईआरसीटीसी प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस का पहला जोड़ा फिर से शुरु करेगा। *

❇️ * पीएलआई योजना के अंतर्गत सरकार ने 16 धरेलु और स्थानीय कंपनियों को मोबाइल फोन निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। *

❇️ * कोलकाता शहर के इर्द-गिर्द बनने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए संशोधित मूल्य को कैबिनेट से स्वीकृति दी। *
▪️* इस प्रस्ताव का संभावित मूल्य 8575 करोड़ है और इसको 21 दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन से सीबीएसई ने कक्षा 7 से 10 के लिए एक विवरणात्मक अभ्यास पुस्तिका लांच की है। विजिट करें https://t.co/IGvGZRMpRc?amp=1 *

❇️ * महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने और दो गज की दूरी का पालन करने का आग्रह किया है। #MaskUpIndia *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 48 लाख के पार *
▪️* रिकवरी रेट 85% से अधिक *

❇️ * आने वाले त्योहार के मौसम, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था के खुलने को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आज कोरोना के अनुकूल व्यवहार के लिए जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। *

❇️ * दूसरे विश्व कपास दिवस के अवसर पर भारत के कपास को मिला पहला ब्रांड और लोगो; भारतीय कपास के लिए एक ऐतिहासिक दिन *
▪️* अब विश्व कपास व्यापार में भारत का कपास ‘कस्तूरी कपास’ के नाम से जाना जायेगा। *

❇️ * कैबिनेट ने स्टॉकहोम सम्मेलन के द्वारा सूचीबद्ध 7 हानिकारक रसायनों को प्रतिबंधित किया। *

❇️ * कैबिनेट ने ‘नेचुरल गैस मार्केटिंग रिफार्म’ को मंजूरी दी। अब नेचुरल गैस बाजार में मानक तरीके से पारदर्शी और प्रतियोगी प्रक्रिया के तहत उपलब्ध होगा। *

❇️ * कोविड के बावजूद, एनएचएआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 60% अधिक परियोजनाओं को स्वीकृति दी। *

❇️ * विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 51 कंपनियों को कोरोना संबंधित समाधान खोजने के लिए चयनित किया है। इनमें से 10 कंपनियां पहले से ही डायग्नोस्टिक किट के विनिर्माण में सहयोग कर रही हैं। *

❇️ * 95 फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मचारियों को इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये दिये गये हैं। इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान अपना जीवन खो दिया था। *

❇️ * माईगव का कोरोना से जानकारी संबंधित पेज अब हिंदी और अंग्रजी के अलावा 8 स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। देखें https://mygov.in/covid-19 *