MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दो गज की दूरी कोविड-19 से बचाव का सबसे आसान तरीका है जो न केवल आपको घातक वायरस से बचाएगा बल्कि आपके प्रियजनों की भी रक्षा करेगा। आइये एकजुट हो इस महामारी का मुकाबला करें! #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
फ्रेश रुम एक पब्लिक सुविधा का स्टार्टअप है जिसमें क्यूआरकोड स्कैनिंग के साथ यूवी लाइट और ऑटोमेटिक सिस्टम उपलब्ध है। कोरोना महामारी के दौरान इसमें यूवी लाइट से हाईजिन की ज्यादा सुविधा होती है। #NationalStartupAwards2020

👉 https://youtu.be/OT_CjhuXgUw
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से #Unite2FightCorona का आग्रह किया है। आइए, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जन आंदोलन को सशक्त बनाएं और 'कोविड-19 अनुरूप व्यवहार' अपनाने का संकल्प लें। http://pledge.mygov.in/janandolan-covid/#IndiaFightsCorona
कोलकाता शहर और आसपास के शहरी इलाकों के लिए ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए संशोधित लागत को कैबिनेट की मंजूरी। इससे यातायात में आसानी होगी और शहरी संपर्क बढ़ेगा। #CabinetDecisions #TransformingIndia
कैबिनेट ने स्‍टॉकहोम संधि के तहत सूचीबद्ध सात खतरनाक रसायनों पर प्रतिबंध की पुष्टि को मंजूरी दी। #CabinetDecisions #TransformingIndia
गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था की दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण कदम उठाते हुए कैबिनेट ने ‘प्राकृतिक गैस मार्केटिंग सुधारों को मंजूरी दी। इससे गैस की मार्केटिंग सरल हो जाएगी और प्रतिस्‍पर्धा को अधिक बढ़ावा मिलेगा। #CabinetDecisions #TransformingIndia
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 85.25% पर पहुंची *
▪️* मृत्यु दर 1.54% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के अनुकूल व्यवहार के लिए ‘जन आंदोलन’ अभियान को शुरु किया; देशवासियों से कोरोना के खिलाफ संगठित होने की अपील भी की। आप भी अभी शपथ लें। https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/ *

❇️ * प्रधानमंत्री आज 6:30 बजे कनाडा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाले ‘इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस’ का उद्धाटन भाषण देंगे। *

❇️ * 88वें वायुसेना दिवस के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयर वारियर्स को बधाई दी। *

❇️ * भारत में कोरोना से ठीक होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी। जहां मई में यह संख्या 50,000 थी वहीं अब अक्टूबर में कुल 57 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय *

❇️ * रक्षा उत्पादन में एयरो-इंडिया-2021 भारत को आत्मनिर्भर बनायेगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
13वां एयरो इंडिया एक्सपो भारत को रक्षा और एयरोस्पेस उद्योगों में दुनिया के शीर्ष 5 देशों में खड़ा करेगा। *

❇️ * लधु एवं कृषि उद्योगों को दिये गये ऋण में ब्याज पर छूट मार्च 2021 तक बढ़ाई गई : RBI *

❇️ * रेलवे बोर्ड ने 39 नये ज़ोन के ट्रेनों को मंजूरी दी। *

❇️ * कोरोना के नाम पर भेदभाव का व्यवहार न करें। कोरोना महामारी तो खत्म हो जायेगी लेकिन भेदभाव से उपजी मानसिक क्षति कभी भी ठीक नहीं होगी। भेदभाव को छोड़ें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक दूसरे का साथ दें। *
#RAISE202 के उद्घाटन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनईपी प्रौद्योगिकी आधारित अध्‍ययन व शिक्षा के प्रमुख भाग के रूप में कौशल पर केंद्रित है। ई-पाठ्यक्रम विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों में भी विकसित किया जाएगा।

👉 https://youtu.be/Ou_uriUX02E
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 85.25% के पार *
▪️* 35 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख पर प्रति दिन 140 टेस्ट से ज्यादा *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कनाडा में हुए ‘इनवेस्ट इंडिया कांफ्रेंस’ के उद्धाटन समारोह को संबोधित किया; कहा कि वैश्विक महामारी के बीच में किये गये संरचनात्मक सुधारों से क्रांतिकारी बदलाव होंगे। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संरक्षक रामविलास पासवान का निधन। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के अनुकूल व्यवहार के लिए ‘जन आंदोलन’ अभियान को शुरु किया; लोगों से मॉस्क पहनने, हाथ धुलने और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करने की अपील की। *

❇️ * BRICS बैंक ने दिल्ली मेरठ रैपिड मेट्रो और मुंबई मेट्रो के लिए धनराशि को स्वीकृति दी। इस रैपिड मैट्रो का लक्ष्य दिल्ली से मेरठ की दूरी 60 मिनट तक कम करने का है। *

❇️ * धान की खरीद में खरीफ 2020-21के सीजन में पिछले वर्ष के मुकाबले 30% वृद्धि दर्ज की गयी है। *

❇️ * 6 मई के बाद विभिन्न कारणों से 20 लाख से अधिक लोगों को स्वदेश आगमन और हवाई यात्रा की अनुमति दी गयी है। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री डाक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा; नए कृषि सुधारों से सुदूरवर्ती, दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय किसानों का जीवन यापन आसान होगा *

❇️ * निश्चित समय पर अपने हाथ धोते रहना, मास्क पहनना और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करना जरुरी है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को हम साथ रहकर ही जीत सकते हैं। #Unite2FightCorona *
फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान कोरोना के रोकथाम हेतु सामान्य दिशा-निर्देश। #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
परिसरों के प्रवेश और निकास द्वार पर इन बातों का ख्याल रखा जाना होगा जरूरी। #Unite2FightCorona
सिनेमा/थियेटर/मल्टीप्लेक्स में बैठने के दौरान उचित दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। #Unite2FightCorona
बहुत ही आसान है दो गज की दूरी का पालन करना। सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन कर खुद की और दूसरों की कोरोना से रक्षा करें। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (09 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *8,93,592*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *59,06,069*
मत्यु के मामले: *1,06,490*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *