MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 84.1% पर पहुंचा *
▪️* पिछले 24 घंटे में तकरीबन 11.50 लाख कोविड टेस्ट हुए हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (RAISE) समिट का उद्घाटन करेंगे। *
▪️* सबका साथ-सबका विकास की भावना के अनुरूप, समग्र विकास हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्‍स के इस्‍तेमाल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है, जिसमें देश की रणनीति 'सबके लिए एआई' की झलक दिखती है। *

❇️ * भारतीय वैक्सीन निर्माताओं को दिया जायेगा पूर्ण सरकारी समर्थन: वैक्सीन नीति पर स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * कोरोना के वैक्सीन की खरीद केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही है और हर कंसाइनमेंट की रियल टाइम ट्रैकिंग की जायेगी: वैक्सीन के ब्लैक मार्केटिंग के रोकथाम पर स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक विभिन्न चार्टड उड़ानों की मदद से तकरीबन 9.92 लाख से अधिक भारतीयों की घर वापसी हुई है। *

❇️ * कोलकाता के ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के फूलबागान स्टेशन का उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअली किया। *

❇️ * MSP पर धान की खरीद के लिए 41,084 किसानों को अब तक 1,082 करोड़ रुपये अदा किये गये हैं। *
▪️* खरीफ सीजन 2020-21 के लिए MSP पर कपास की खरीद भी शुरु हो गयी है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय: कक्षा 8, 9 और 10 के लिए DIKSHA प्लेटफार्म ने ‘जॉयफुल मैथमेटिक्स’ का कोर्स बनाया है। अभी देखें। http://bit.ly/DIKSHA-Maths *

❇️ * अपने स्वास्थ्य के लिए धूम्रपान का त्याग करें। धूम्रपान करने वालों को कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। #IndiaFightsCorona *
प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्र परम्पराओं पर आयोजित अंतराष्ट्रीय वेबिनार को किया संबोधित। #AatmaNirbharBharat
प्रधानमंत्री आज शाम 7 बजे से #RAISE2020-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी एआई' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लाइव देखें: https://youtu.be/U_In528Yvqs #AIForAll
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (05 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,34,427*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *55,86,703*
मत्यु के मामले: *1,02,685*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
#AtalTunnel को राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे इससे सभी को लाभ होने वाला है, अब लाहौल के किसानों की फसल उनके खेत में बर्बाद नहीं होगी बल्कि तेजी से मार्केट में पहुंचेगी।

👉 https://youtu.be/f5d7fL8Ons0
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 84.34% पर पहुंचा *
▪️* एक्टिव केस पिछले लगातार 2 हफ्तों से 10 लाख से कम *
▪️* भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों से छः गुना अधिक कोविड जांच की जा रही है, प्रति दस लाख पर प्रति दिन 140 टेस्ट से ज्यादा। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘RAISE 2020’ समिट का उद्घाटन करेंगे। लाइव देखें https://youtu.be/U_In528Yvqs #AIForAll *

❇️ * रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सफलता पूर्वक टॉरपीडो, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का परीक्षण किया। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री ने योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन वर्चुअली किया। *

❇️ * सरकार ने भरोसा दिलाया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। कृषि सुधार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। *

❇️ * धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 41 हजार किसानों को तकरीबन 1082 करोड़ रुपये अदा किये गये हैं: सरकार *

❇️ * देशभर में चिड़ियाघरों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विस्तारित योजना बनाई जायेगी: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर *

❇️ * क्या आप इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि कौन सा मास्क इस्तेमाल करना चाहिए कौन सा नहीं। देखिए अपने लिए कैसे चुने सही मास्क चुनें। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें। https://youtu.be/NFvI5Zl *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट बढ़कर 84.34% पर पहुंचा *
▪️* एक्टिव केस पिछले लगातार 2 हफ्तों से 10 लाख से कम *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर मेगा वर्चुअल समिट RAISE2020 का उद्धाटन किया और कहा कि भारत ज्ञान और सीखने के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और डिजिटल रुप से उत्कृष्टता दिखाने के साथ विश्व कल्याण की दिशा में भी अग्रसर होगा। *

❇️ * शिक्षा मंत्री ने पुनः स्कूल खुलने के लिए गाइडलाइन जारी की। पढ़ने के लिए क्लिक करें। https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1661806 *

❇️ * जैव प्रौद्योगिकी विभाग को CEPE के द्वारा कोरोना की वैक्सीन का आंकलन करने के लिए वैश्विक बायोसेस प्रयोगशाला के रुप में मान्यता दे दी गयी है। *

❇️ * आवासन मंत्रालय ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ई-कामर्स प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए Swiggy से हाथ मिलाया है। *
▪️* अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी में यह योजना लागू की गयी है। *

❇️ * रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सफलता पूर्वक टॉरपीडो, सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का परीक्षण किया। *

❇️ * भारतीय खेल प्राधिकरण ने सभी कोच से उम्र के मुताबित फिटनेस टेस्ट लेने के बारे में पूछा है। *

❇️ * सरकार ने रक्षाकर्मियों को बढ़ी हुई पारिवारिक पेंशन मिलने के लिए न्यूनतम योग्यता सेवा की शर्त हटा दी है। *

❇️ * शिक्षा मंत्रालय; नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की मदद से किताबों की दुनिया का लाभ आप 24 घंटे उठा सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर एक ही जगह पर कई सारी पुस्तकें उपलब्ध हैं। विज़िट करें। https://ndl.iitkgp.ac.in *

❇️ * मजबूत मानसिक स्वास्थ्य की मदद से ही कोविड महामारी के दौरान उपजे अवसाद से मुक्त हुआ जा सकता है। देखिये किस तरह से लोगों ने अपने कठिन समय से भी विजय हासिल की। https://youtu.be/nImJN_Dtrow *
वर्तमान परिस्थितियों में मास्क पहनना आवश्यक है! यह भी जरूरी है कि हम इसे ठीक से पहनें और बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना न भूलें! #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/9Rgn6VfxVMU
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कृषि क्षेत्र में विकास के लिए ही कानूनों में ऐतिहासिक सुधार किया गया है, और ये सुधार किसानों के विकास में सहायक होंगे।

👉 https://youtu.be/EGb1pjjgUes
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (06 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,19,023*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *56,62,490*
मत्यु के मामले: *1,03,569*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
माननीय रेलवे, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री
पीयूष गोयल आज शाम 3.30 बजे #NationalStartupAwards2020 के परिणामों की घोषणा करेंगे। इस वर्चुअल सम्मान समारोह के दौरान वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश भी उपस्थित रहेंगे। लाइव देखें....https://youtu.be/6ZYGpX2ym78