MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
स्वच्छता के 6 साल बेमिसाल। #TransformingIndia
'स्वच्छता के 6 साल, बेमिसाल'। जन-जन में है बल, स्वच्छ हो रहा है वतन। अब आया है संकल्प का पल, जीत के रहेंगे स्वच्छता का जंग। आइये देश को स्वच्छ बनाने के संकल्प को बनाएं। #SwachhBharatMission #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/VGYhrYLONso
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड मुख्य विशेषताएं: *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 83.84% पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.56% हुई। *

❇️ * पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन किया। *
▪️* अटल टनल हिमाचल के साथ-साथ लेह-लद्दाख के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करेगी। *

❇️ * प्रधानमंत्री का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में वैश्विक कल्याण निहित है; आत्मनिर्भर भारत के लिए शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों का समर्थन चाहता हूँ। *

❇️ * कोविड-19 की अधिकतम रिकवरी के साथ भारत वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष पर, दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। *

❇️ * भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने वाले उच्च प्रदर्शन करने वाले एथलीटों के लिए "ग्रेजुएट रिटर्न टू प्ले" (जीआरटीपी) नामक एसओपी जारी किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://t.co/fGPl2A3Ut4?amp=1 *

❇️ * पीएम ने सभी राज्यों से सार्वजनिक संस्थानों में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 100 दिनों के अभियान का सर्वोत्तम उपयोग करने की अपील की। *

❇️ * आईआईटी खड़गपुर ने iMediX नामक टेलीमेडिसिन प्रणाली विकसित की है, जो एक चिकित्सक को रिमोट परामर्श के माध्यम से रोगियों को उनके घर पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। *

❇️ * सरकार ने उत्पादन लागत का 1.5 गुना एमएसपी तय किया है; कम महंगाई के दौरान भी हाल के दिनों में एमएसपी की दर और खरीद में वृद्धि हुई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल *

❇️ * कोविड-19 के नाम पर भेदभाव से परहेज करें। कोरोना वायरस तो खत्म हो जाएगा, लेकिन मानसिक आघात का असर लंबे समय तक रहेगा। #BreakTheStigma और आइये इस महामारी के खिलाफ एकजुट हों। *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड मुख्य विशेषताएं: *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 83.84% पहुंची। *
▪️* मृत्यु दर 1.56% हुई। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में रिकवरी के 74.36% मामले 10 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। *

❇️ *!पीएम मोदी ने रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन किया; उन्होंने कहा कि इससे देश के सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। *

❇️ * प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को 'RAISE 2020-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी एआई' सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। *

❇️ * भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोविड-19 वायरस से संक्रमित उच्च प्रदर्शन करने वाले एथलीटों के लिए "ग्रेजुऐटेड रिटर्न टू प्ले" (जीआरटीपी) नामक एसओपी जारी किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://t.co/fGPl2A3Ut4?amp=1 *

❇️ * आईआईटी खड़गपुर ने iMediX नामक टेलीमेडिसिन प्रणाली विकसित की है, जो एक चिकित्सक को रिमोट परामर्श के माध्यम से रोगियों को उनके घर पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। *

❇️ *!सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान दो करोड रूपये तक के ऋणों की छह महीने की किश्त पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया। *

❇️ * सरकार का कौशल उन्नयन, वित्तीय सहायता और कपड़ा क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर फोकस: पीएम मोदी *

❇️ * पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। *
▪️* अब तक 3.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई 28,715 किसान हुए लाभान्वित। *

❇️ * खुद का ख्याल के साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखें। नियमित रूप से, उचित दूरी के मानदंडों का पालन करें। #IndiaFightsCorona *
#AtalTunnel देश के आत्‍मनिर्भर बनने के संकल्‍प का एक चमकता उदाहरण है जो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लेह लद्दाख को भी सशक्त बनाएगा #TransformingIndia

👉 https://youtu.be/T80XL8_wdck
बापू ने गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये खादी के प्रचार-प्रसार पर बहुत जोर दिया दिया था। आइये खादी वस्त्रों को अपनाकर #आत्मनिर्भरभारत में अपना योगदान दें। #TransformingIndia #Bapu150 #MyGovMusings
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (04 अक्टूबर 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *9,37,625*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *55,09,966*
मत्यु के मामले: *1,01,782*

* पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
"एआई पर वर्चुअल ग्लोबल समिट #RAISE2020 में 'जिम्मेदारी के साथ एआई के इस्तेमाल' पर देश व दुनिया के दिग्गजों की राय व विचार जानने के लिए RAISE 2020 वर्चुअल समिट हेतु रजिस्टर करें- https://raise2020.indiaai.gov.in"

👉 https://www.youtube.com/watch?v=rgV029o64J4
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 55 लाख के पार, विश्व में सर्वाधिक रिकवरी संख्या के साथ भारत विश्व में सबसे उपर *
▪️* पिछले 24 घंटे में तकरीबन 11.50 लाख कोविड टेस्ट हुए हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्र परम्पराओं पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया; कहा कपड़ा उद्योग आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। *

❇️ * भारत 40-50 करोड़ कोरोना के वैक्सीन की डोज के उपयोग करने की योजना बना रहा है, जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ लोगों को कवर करने की योजना है: स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वैक्सीन की नीति पर *

❇️ * राज्यों को सलाह दी गयी है कि वे कोरोना वैक्सीन के लिए प्राथमिकता वाले जनसमूहों की जानकारी केंद्र को अक्टूबर अंत तक भेजें। स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जायेगी; कोरोना वैक्सीन के आवंटन पर स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * शिक्षण और अन्य सीखने के क्रियाकलापों (OSOC-P) के लिए आईआईटी कोट्टयम ने ओपन सोर्स प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज और वर्चुअल क्रियाकलापों की सुविधा होगी। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने यह स्वीकारा है कि देश ‘एक राष्ट्र एक बाजार’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। किसानों के पास अब यह स्वतंत्रता है कि वह देश के किसी भी मंडी में जहां पर उत्पाद का मूल्य सर्वाधिक मिले अपना उत्पाद बेच सकते हैं। *

❇️ * खुद से आज वादा करें कि कोरोना से बचाव से तरीकों का पालन करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। #TogetherAgainstCOVID19 *
प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे ग्लोबल वर्चुअल समिट #RAISE2020 का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में दुनिया भर के दिग्गज सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जिम्मेदार एआई के निर्माण पर विचार-विमर्श करेंगे। अभी पंजीकरण करें: https://raise2020.indiaai.gov.in #AIForAll