MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
मास्क उतरा, यानी सुरक्षा से समझौता! आइये उचित तरीके से मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार पालन का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/

#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
भारत ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में लंबा रास्ता तय किया है और इस लड़ाई को जीतने का रास्ता भी हमारे हाथ में है। टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/2v4ta7CEJl8
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दिये गए वैक्सीन डोज- 53 करोड़

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराए गए कुल वैक्सीन डोज- 55 करोड़ से अधिक

❇️ महिलाओं में टीकाकरण के प्रति जागरुकता के प्रसार के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।

❇️ बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केरल सरकार ने कोविन नियमों में संसोधन किया।

❇️ आईआईटी-बॉम्बे ने गंभीर कोविड संक्रमण के उच्च जोखिम वाले रोगियों का पता लगाने के लिए एक नयी विधि विकसित की।

❇️ महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस का उत्सव वर्चुअली मनाएं. राष्ट्रगान रिकॉर्ड करके rashtragaan.in पर अपलोड करें।
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल दिए गए वैक्सीन डोज: 53.61 करोड़ *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 35,000 से अधिक मरीज रिकवर, रिकवरी दर 97.45% पर। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में मिले नए कोविड मामले: 38,667 *

❇️ * राष्ट्रपति आज शाम 7 बजे 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। *

❇️ * भारत बायोटेक द्वारा विकसित पहले नेजल वैक्सीन को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए मंजूरी मिली। *

❇️ * केंद्र ने सभी राज्यों को 'कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज' की 35% की एक और किस्त जारी की। *
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया है कि 14 अगस्त को अब हर साल 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा। #PartitionHorrorsRemembranceDay
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड-19 से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 3.13 करोड़ के पास, रिकवरी दर 97.45% पर। *

❇️ * राष्ट्रपति आज शाम 7 बजे 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। *

❇️ * प्रधानमंत्री कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। *
👉 * लाइव देखें: https://www.youtube.com/watch?v=Q8aF3sgisCQ *

❇️ * 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाएगा: पीएम मोदी *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 55.73 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध कराया गया है। *

❇️ * भारत बायोटेक द्वारा विकसित पहली नेजल वैक्सीन को दूसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक मंजूरी मिली। *

❇️ * बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केरल आज से सघन कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। *
🙏 75वें स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳 की बधाई!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दी गई वैक्सीन की डोज: 54.38 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में दी गई वैक्सीन की डोज: 73.50 लाख

❇️ पिछले 24 घंटों में 37,927 मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट 97.46% पर।

❇️ दैनिक कोविड पॉजिटिविटी दर 1.88%; सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.20% हैं।

❇️ कुल किये गए कोविड परीक्षण: 49.36 करोड़

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान किया गया कुल कोविड वैक्सीन: 56.76 करोड़, 3.03 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त खुराक: स्वास्थ्य मंत्री

🔸 स्वतंत्रता दिवस विशेष

❇️ भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण देखना मिस कर दिया,

🔗 यहां देखें: https://youtu.be/Q8aF3sgisCQ

❇️ पीएम ने लाल किले की प्राचीर से कविता का पाठ किया "तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो..."।

👉 अपना वर्जन रिकॉर्ड करें और सोशल मीडिया पर @MyGovIndia को टैग करें!

🔸 पीएम के भाषण की मुख्य बातें-

❇️ यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे वैज्ञानिकों की वजह से हम दो #MakeInIndia #COVIDVaccines विकसित करने में सक्षम हुए।

❇️ पीएम गति शक्ति का राष्ट्रीय मास्टर प्लान इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में समग्र दृष्टिकोण की नींव रखेगा।

❇️ छोटा किसान बने देश की शान! हमें छोटे किसानों की सामूहिक ताकत को और बढ़ाना है।

❇️ नई 75 #VandeBharatExpress ट्रेनें शुरू की जाएंगी जो देश के हर कोने को जोड़ेगी।

❇️ आज मैं हमें ग्रीन हाइड्रोजन का नया वैश्विक केंद्र और इसका सबसे बड़ा निर्यातक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की स्थापना की घोषणा करता हूं।

❇️ हमें वैश्विक बाजारों के लिए ब्रांड इंडिया के निर्माण पर ध्यान देना होगा।

❇️ मुझे देश के युवाओं पर भरोसा है. यह 'कैन डू' जनरेशन हर लक्ष्य को हासिल कर सकती है।
Media is too big
VIEW IN TELEGRAM
"यही समय है, सही समय है
भारत का अनमोल समय है
असंख्य भुजाओं की शक्ति है
हर तरफ देश की भक्ति है.."

#AmritMahotsav #IndiaIndependenceDay
माननीय प्रधानमंत्री आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। देखिए उनके संबोधन के कुछ प्रेरणादायक कथन। #IndiaIndependenceDay
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कोविड साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से कम, अभी 2% पर।

❇️ पिछले 24 घंटे में 36 हजार से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज, सक्रिय मामले 3,85,336 पर।

❇️ हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारी, वैज्ञानिक सभी का मेक इन इंडिया वैक्सीन बनाने में योगदान है: पीएम

❇️ कोरोना महामारी के दौरान हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का योगदान सभी की प्रशंसा का पात्र है: पीएम

❇️ कोरोना काल ने प्रौद्योगिकी की शक्ति के साथ-साथ हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और क्षमताओं को देखा है: पीएम

❇️ 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण के प्रमुख बिंदु देखिए।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7-Z6GlpRVV-P-9Uxxw_HQqc
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक दिए गए वैक्सीन का कुल डोज: 54.58 करोड़

❇️ भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 32,937 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.18% हैं।

❇️ पिछले 24 घंटों के दौरान 35,909 मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट वर्तमान में 97.48% है।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री 17 अगस्त को सुबह 11 बजे #Tokyo2020 पैरालंपिक खेलों के लिए जाने वाले भारतीय #ParaAthlete दल के साथ बातचीत करेंगे।

🔗 अभी रजिस्टर करें: pmevents.ncog.gov.in

❇️ #FACTCheck: थर्मल स्कैनर से #COVID से संक्रमित लोगों का पता नहीं चलता है। इससे केवल शरीर के तापमान का पता चलता है।
#COVID19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की एक और उपलब्धि। आज देश ने 55 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड से जुड़ी नवीनतम व प्रमाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19

#SabkoVaccineMuftVaccine
मास्क पहनिए और स्वयं की व अपनों की रक्षा कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दीजिये! देखिए डबल मास्क पहनने का क्या है सही तरीका और यह कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कैसे बेहद कारगर है।

👉 https://youtu.be/OsWDqpZnM6k
अब विदेशी नागरिक भी भारत में ले सकेंगे कोरोना की वैक्सीन। भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पहचान के दस्तावेज के तौर पर अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा।
#LargestVaccineDrive