MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दुनिया का #LargestVaccineDrive भारत में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
डॉ. अंजन त्रिखा, चेयरमैन, क्लिनिकल मैनेजरियल ग्रुप, एम्स, नई दिल्ली से जानिए कि कैसे दुनिया के विकसित देशों से बेहतर है, भारत में #CovidVaccination की रफ्तार

👉 https://youtu.be/uo2rKaOUmvY
नमस्कार🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण कवरेज: 51 करोड़+ *

❇️ * पिछले 24 घंटे के दौरान 41,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट 97.45 % पर पहुंचा। *

❇️ * पिछले 24 घंटे के दौरान में देश में 28,204 नए मामले दर्ज किए गए; सक्रिय केस लोड वर्तमान में 3,88,508 है। *

❇️ * पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश के महोबा में उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ करेंगें। *
👉 * इवेंट को लाइव देखें: https://youtu.be/fPBjcKj60Wg *

❇️ * भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक अब #CoWin पर #COVIDVaccine लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय *

❇️ * राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा- eSanjeevani ने 90 लाख परामर्श पूरे किए। *

❇️ * MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के माध्यम से 3 आसान चरणों में अपना #COVID19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करें। *
1️⃣कॉन्टेक्ट नंबर सहेजें: +91 9013151515
2️⃣व्हाट्सएप पर 'कोविड सर्टिफिकेट' टाइप करें और भेजें
3️⃣ओटीपी दर्ज करें
और बस सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा! *
दुनिया का #LargestVaccineDrive भारत में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। डॉ. अंजन त्रिखा, चेयरमैन, क्लिनिकल मैनेजरियल ग्रुप, एम्स, नई दिल्ली से जानिए कि कैसे दुनिया के विकसित देशों से बेहतर है, भारत में #CovidVaccination की रफ्तार #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/uo2rKaOUmvY
मास्क उतरा, यानी सुरक्षा से समझौता! आइये उचित तरीके से मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार पालन का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/

#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद जरुरी है। जीवन है बचाना तो, मास्क जरुर लगाना! कोविड उचित व्यवहार अपनाने का संकल्प लें: pledge.mygov.in/janandolan-covid/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ औसत दैनिक कोविड #VaccinationRate जनवरी '21 में 2.35 लाख डोज/दिन से बढ़कर अगस्त '21 में 49.11 लाख डोज/दिन हुई।

❇️ सरकार ने गुजरात में #Covaxin के उत्पादन के लिए मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा को मंजूरी दी।

❇️ पिछले कुछ दिनों में लगभग 40,000 औसत दैनिक नए मामले सामने आए; पिछले सप्ताह 51.51% नए कोविड के मामले केरल में दर्ज किए गए।

❇️ 11 राज्यों के 44 जिले में 10% से अधिक साप्ताहिक कोविड सकारात्मकता दर की रिपोर्ट आ रही है।

❇️ छूट के साथ उत्तराखंड में #COVID19 कर्फ्यू 17 अगस्त, सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया।

❇️ #PMUjjwala2: पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की।

❇️ भारत में रहने वाले विदेशी अपने पासपोर्ट का उपयोग करके #COWIN पोर्टल पर पंजीकरण करके #COVID19Vaccine प्राप्त कर सकते हैं।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दिए गए वैक्सीन डोज- 51.90 करोड़.

❇️ पिछले 24 घंटे में भारत में 38,353 नए मामले दर्ज किए गए

❇️ कुल किए गए कोविड टेस्ट: 48.50 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज रिकवर, अब तक का सर्वोच्च रिकवरी दर: 97.45%

❇️ सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.21% हैं

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 53.24 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध कराए गए हैं

❇️ पिछले दो सप्ताह में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी दर 21.39% से घटकर 2% पर।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री आज 4:30 बजे शाम को भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
#IndiaFightsCorona
विशेषज्ञों से जानें कि कैसे करें कोविड-19 से बचाव। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और सुरक्षा के अन्य उपायों का पालन कर आइये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अपना योगदान दें।

👉 https://youtu.be/vtP92Xnwp6s
#COVID19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की एक और उपलब्धि। आज देश ने 52 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड से जुड़ी नवीनतम व प्रमाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19
#SabkoVaccineMuftVaccine
ई-संजीवनी की नई उपलब्धि, 90 लाख परामर्श पूरे किए। पिछले 10 लाख परामर्श रिकॉर्ड केवल 17 दिनों में पूरे किए गए हैं। यह प्रतिदिन 70,000 से अधिक रोगियों को सेवा प्रदान कर रहा है।
#TransformingIndia
मास्क पहनने में लापरवाही न बरतें, आपकी बेपरवाही कहीं पूरे परिवार पर भारी न पड़ जाए।
#IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ पिछले 24 घंटे में दी गई वैक्सीन की डोज: 41.38 लाख

❇️ 2.25 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त खुराक अभी भी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं।

❇️ केरल में लगातार कोविड मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है, 8 से अधिक साप्ताहिक संक्रमण-जनसंख्या अनुपात वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

❇️ कोविड दिशानिर्देशों के कारण उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी के रास्ते में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

❇️ कोरोनावायरस में बदलाव का कारण जानने के लिए देखिए यह वीडियो: https://youtu.be/8gTeC5ZLuKA
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में अब तक कुल लगाए गए डोज: 52 करोड़ से अधिक *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 39,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट 97.45% पर। *

❇️ * सक्रिय मामले वर्तमान में 3,87,987 पर। *

❇️ * पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद' में हिस्सा लेंगे। *

❇️ * #FactCheck: केरल में संदिग्ध नए वेरिएंट के बारे में दावा करने वाली खबरें गलत हैं। *

❇️ * उत्तर प्रदेश ने राज्य में #COVID19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर सप्ताहांत में लॉकडाउन में ढील दी है। *

❇️ * महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी; रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं होटल और मॉल। *

❇️ * भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब देश का पहला "वाटर प्लस" शहर भी बन गया। *
अब विदेशी नागरिक भी भारत में ले सकेंगे कोरोना की वैक्सीन। भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पहचान के दस्तावेज के तौर पर अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा। #IndiaFightsCorona
#IndiaFightsCorona
ठीक से मास्क न पहनने पर आपका कोरोना संक्रमित होने का जोखिम अधिक होता है। महामारी के खिलाफ मास्क एक जरुरी हथियार है। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें।

👉 https://youtu.be/iGHx9SW20ss
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 54 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध किए जा चुके हैं।

❇️ उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रतिबंधों पर रविवार को आंशिक छूट दी।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ में महिला स्वयं सहायता समूहों से बातचीत किया और कोरोना के दौरान उनकी अभूतपूर्व सेवा के लिए उनकी सराहना की।

❇️ प्रधानमंत्री ने 4 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹1,625 करोड़ का फंड भी जारी किया।

❇️ पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक बढ़ाया।

🔸स्थानीय और उपनगरीय ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

❇️ देखिए यह वीडियो और जानिए कि महामारी के दौरान बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें:
https://youtu.be/yoi0j4t8h4w
नमस्कार 🙏 आपका दिन शुभ हो।

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल वैक्सीन कवरेज 53 करोड़ के करीब। *

❇️ * अब तक देश में कुल 3.13 करोड़ लोग रिकवर; रिकवरी दर 97.46% पर। *

❇️ * कोरोना के सक्रिय मामले: 3,85,227 *

❇️ * पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे गुजरात में इन्वेस्टर समिट वर्चुअली संबोधित करेंगे। *
👉 * लाइव देखें: https://youtu.be/ridWmQEcUe8 *

❇️ * युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया। *