MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न। *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 44,000 से अधिक रिकवरी के साथ देश की कोरोना रिकवरी दर 93.36% पर। *

❇️ * केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोरोना के स्थिति की समीक्षा की *
▪️* सभी राज्यों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट प्रोटोकॉल का पालन करने और कोरोना उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा देने की सलाह। *

❇️ * सरकार ने स्पष्ट किया कि सीजीएचएस लाभार्थी जो निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं उनके बिल की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी। *

❇️ * यदि आपको वैक्सीन के #FirstDose के रूप में #Covishield वैक्सीन दी गयी है, तो अधिकतम लाभ के लिए पहली खुराक के 6वें से 8वें सप्ताह के बीच इसका #SecondDose जरूर लें। *

❇️ * भारत में #COVIDVaccine की कोई कमी नहीं है। कृपया अफवाहों से गुमराह न हों, कोरोना संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए https://www.mygov.in/covid-19 पर जाएँ। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को प्रदान किए गए वैक्सीन का कुल डोज: 56.81 करोड़

🔸अभी देश में वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और इस्तेमाल हेतु डोज उपलब्ध

❇️ देश में 46% वयस्कों को कोविड वैक्सीन की #FirstDose मिल गई है।

❇️ देश की रिकवरी रेट बढ़ कर 97.51 % हुई।

❇️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड और टीकाकरण पर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

❇️ उत्तराखंड सरकार ने मौजूदा कोविड #Curfew को 24 अगस्त तक बढ़ा दिया है।