MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को 41.99 करोड़ से अधिक #COVID वैक्सीन उपलब्ध कराए गए।

❇️ #Cheer4India: नई दिल्ली हवाई अड्डे पर एक औपचारिक समारोह के बाद भारतीय एथलीटों का पहला बैच #Tokyo2020 ओलंपिक के लिए रवाना।

❇️ उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर इस साल की #KanwarYatra रद्द कर दी है।

❇️ #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान हेतु प्रधानमंत्री की T4 रणनीति का पालन करें!

🔸टेस्ट
🔸ट्रैक
🔸ट्रीट
🔸टीका

❇️ आइए महामारी के दौरान अभूतपूर्व साहस और सेवा के लिए अपने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति आभार प्रकट करें: https://youtu.be/F_nV2PZTnds
* उपयोगी जानकारी *

❇️ भारत ने 65 करोड़ वैक्सीन डोज देने का आंकड़ा पार किया।

❇️ आज शाम 4 बजे तक 86.73 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

❇️ सरकार राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कुल 64.36 करोड़ कोविड टीके प्रदान कर चुकी है।

❇️ मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 0.01% पर।

❇️ केरल में कोरोना मामलों में तेजी जारी, कल 19,622 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

❇️ दिल्ली, मेघालय, तमिलनाडु और राजस्थान में कल से स्कूल खुलेंगे।

❇️ #Cheer4India: हमारे पैरालंपियन टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में हमें गौरवान्वित कर रहे हैं, भारत 2 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ 9वें स्थान पर है।