MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * #Unite2FightCorona
भारत की रिकवरी दर सुधरकर 97.32% पर। *

❇️ * पीएम नरेंद्र मोदी आज ढांचागत विकास पर 200 से अधिक विशेषज्ञों से परामर्श करेंगे। *

❇️ * पीएम मोदी 17 फरवरी को तमिलनाडु में तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। *

❇️ * आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा देश के विभिन्न हिस्सों में मनाई जा रही है। *

❇️ * रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा जाट रेजिमेंट को #RepublicDay2021 परेड के लिए सर्वश्रेष्ठ दस्ते का पुरस्कार दिया गया। *

❇️ * #FAKEClaim
दावा: कैबिनेट ने कंटेनर कर्पोरेशन (Concor) की बिक्री में तेजी लाने के लिए लैंड लीज पॉलिसी को मंजूरी दी है। *
▪️* #FactCheck: रेल मंत्रालय द्वारा पट्टे/लाइसेंस की कोई भी नीति कैबिनेट द्वारा CONCOR के संबंध में अनुमोदित नहीं की गई है। *

❇️ * #We4Vaccine
हमारे देश में #COVID19 के खिलाफ दुनिया का #LargestVaccinationDrive बेहतर स्थिति में है । *
▪️* वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता का परीक्षण विभिन्न चरणों में किया गया है। *
क्या आप जानते हैं
🤔 * मुझे वैक्सीन 💉 कब मिलेगी? *

🔹* पहले वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। *

🔸* इसके बाद महामारी की स्थिति को देखते हुए 50 वर्ष से कम उम्र के पहले से की किसी बीमारी के ग्रसित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। *

🔺* महामारी विज्ञान तथा वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर शेष आबादी को वैक्सीन प्रदान की जाएगी। *

#IndiaFightsCorona #We4Vaccine #LargestVaccineDrive
🤔 क्या आप जानते हैं
* कोरोना टीकाकरण स्वैच्छिक है⁉️*

👉 हालांकि बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है।

#IndiaFightsCorona #We4Vaccine #LargestVaccineDrive
🤔क्या आप जानते हैं

कोविड-19 वैक्सीन से होने वाले किसी भी दुष्प्रभाव की दशा में भारत सरकार मुफ्त इलाज उपलब्ध करायेगी।

🔺कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव बेहद कम हैं और इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी।

#IndiaFightsCorona #We4Vaccine
🤔 क्या आप जानते हैं?

कोरोना से रिकवर होने के बाद भी वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की आवश्यकता है।

#We4Vaccine #LargestVaccineDrive💉
🤔क्या आप जानते हैं

कोविड-19 वैक्सीन से होने वाले किसी भी दुष्प्रभाव की दशा में भारत सरकार मुफ्त इलाज उपलब्ध करायेगी।

🔺कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभाव बेहद कम हैं और इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी।

#IndiaFightsCorona #We4Vaccine
क्या आप जानते हैं

#COVID19 टीकाकरण 💉सत्र शनिवार और रविवार (27 और 28 फरवरी, 2021) को निर्धारित नहीं किए गए हैं।

🔺यह आईटी सिस्टम का को-विन 1.0 से को-विन 2.0 में परिवर्तन के लिए किया गया है।

#LargestVaccineDrive #We4Vaccine #JanAndolan
🤔 क्या आप जानते हैं?

कोरोना से रिकवर होने के बाद भी वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की आवश्यकता है।

#We4Vaccine #LargestVaccineDrive💉
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कोरोना अपडेट: भारत में अब तक 3 करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण सम्पन्न।

👉महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

❇️ Nanocovax 2022 तक उपलब्ध होगा।

👉वियतनाम के पहले घरेलू स्तर पर विकसित #COVID19vaccine, #Nanocovax इस वर्ष की चौथी तिमाही तक उपलब्ध हो सकता है और 2022 तक इसका उपयोग शुरु किया जा सकता है।

❇️ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश जाएंगे।

❇️ भारत और बांग्लादेश ने सहयोग को विस्तारित किया।

👉भारत और बांग्लादेश जल संसाधनों में सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए हैं।

❇️ #RajyaSabha ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया।

👉क्लिक करें: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1705381

❇️ राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा #eSeeeevani के तहत 30 लाख परामर्श पूरे।

👉दिल्ली में 35,000 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं के तलाश के लिए ई-संजीवनी सेवा की सहायता ली है।

❇️ #COVID19Vaccines #We4Vaccine

🚨मिथक: कोरोना से रिकवर हुए लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता नहीं है।

👉तथ्य: कोरोना से रिकवर होने के बाद भी वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है।