MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
अफवाहों पर ध्यान न दें! टीकाकरण अभियान में ग्रामीण-शहरी अंतर नहीं है बल्कि कोविन पर वर्गीकृत टीकाकरण केंद्रों में से 71% ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। #COVID19 संबंधित नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19 #MyGovMythBusters #IndiaFightsCorona
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। टीका जरूर लगवाएं और अपने तथा अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/4lwDvl_7g_c
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटों में दी गई 54 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी गई। *

❇️ * 2.89 करोड़ से अधिक मरीज पहले ही कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं; रिकवरी दर बढ़कर 96.56 % पर। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल को उन जिलों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने की सलाह दी जहां कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता चला है। *

❇️ * कैबिनेट ने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 30 नवंबर तक अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटन को मंजूरी दी। *

❇️ * 2-6 वर्ष की आयु के बच्चों पर कोवैक्सीन परीक्षण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एम्स, पटना में शुरू। *

❇️ * #FactCheck: टीकाकरण का लाभ उठाने के लिए एड्रेस प्रूफ दिखाना अनिवार्य नहीं है। *

❇️ * सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 61,120 शीशियां आवंटित: केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा *

❇️ * #FactCheck: कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल फोन होना अनिवार्य शर्त नहीं है। *
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और उचित दूरी का पालन करना बेहद आवश्यक है। स्वच्छता का ध्यान रखें और वैक्सीन जरूर लगवाएं। #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 64 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई। *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे के दौरान 68,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट बढ़कर 96.61% पर। *

❇️ * कैबिनेट ने नवंबर तक पीएमजीकेवाई के तहत अतिरिक्त 204 एलएमटी खाद्यान्न को मंजूरी दी; पूरी लागत केंद्र द्वारा वहन की जाएगी। *

❇️ * सरकार ने बेघरों को कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने से रोके जाने की रिपोर्ट को खारिज किया है। *

❇️ * 2-6 वर्ष की आयु के बच्चों पर कोवैक्सीन परीक्षण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया एम्स, पटना में शुरू। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्तमान कोविड स्थिति पर 12 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मीडिया पेशेवरों/स्वास्थ्य संवाददाताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। *

❇️ * टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80% कम हो जाती है। *
#COVID19 महामारी के बीच सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट ने एनएफएसए लाभार्थियों को अतिरिक्त 5 महीने की अवधि के लिए खाद्यान्न प्रदान करने को मंजूरी दी। #CabinetDecisions
#COVID19 महामारी के बीच लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने मई और जून 2021 के लिए सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 76.72 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की है। #IndiaFightsCorona
#MyGovMythBusters
कोविड-19 टीका मिथक और सत्य
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दी गई वैक्सीन की डोज: 30.16 करोड़

❇️ भारत में #COVIDVaccination ड्राइव के तहत नए दिशानिर्देशों के लागू होने के पहले 72 घंटों में 2 करोड़ से अधिक डोज दिया गया है।

❇️ स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीन का वितरण जनसंख्या, मामले, राज्य की उपयोगिता दक्षता और अपव्यय कारकों के आधार पर किया जाता है।

❇️ देश भर में परीक्षण प्रयोगशालाओं में तेजी से वृद्धि के साथ अब तक 39.78 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है।

❇️ भारत में सिक्वेंस किए गए 45000+ नमूनों में से अब तक डेल्टा वैरिएंट वायरस के 40 मामलों की पहचान की जा चुकी है।

❇️ #FACTCheck: अब आप cowin.gov.in पर लॉग इन करके अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र में अपना पासपोर्ट नंबर अपडेट कर सकते हैं।
#MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/PJWnPssJlEw
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में 60.73 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई। *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटे में 51,667 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटे के दौरान 64,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट बढ़कर 96.66% पर। *

❇️ * सरकार ने राज्यों को कोविड-19 टीकों के गैर-पारदर्शी आवंटन का आरोप लगाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है। *

❇️ * सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन पर शिक्षा मंत्री आज शाम 4 बजे छात्रों से वर्चुअली बातचीत करेंगे। *

❇️ * यात्रा करने की योजना बना रहे हैं? यात्रा संबंधी निर्णय लेने से पहले https://www.mygov.in/covid-19/ पर जाकर नवीनतम राज्य-वार क्वारंटीन दिशानिर्देश पढ़ें! *
माहवारी के समय कोविड का टीका लगवाने में कोई परेशानी नहीं है।
मास्क उतरा, यानी सुरक्षा से समझौता! आइये उचित तरीके से मास्क पहनने और कोविड उचित व्यवहार पालन का संकल्प लें |