MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
माहवारी के समय कोविड का टीका लगवाने में कोई परेशानी नहीं है। इससे वैक्सीन की क्षमता प्रभावित नहीं होती है।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
#MyGovMythBusters
सकारात्मक परीक्षण करने वाले लोगों की मृत्यु दर 1% से अधिक है और टीकाकरण इन मौतों को रोक सकता है।
कोविड-19 और टीकाकरण से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: https://mygov.in/covid-19
#InternationalDayOfYoga
#COVID19 के इस कठिन समय में योग शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए एक उपयोगी साधन के रुप में सामने आया है। आज 7वें अंतर्ऱाष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस दिवस को अपने घरों में सुरक्षित तरीके से मनाएं।

👉 https://youtu.be/j7-aYORH9ZY
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और समय-समय पर हाथ को साफ करते रहना बेहद जरुरी है। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और अपने तथा अपने परिवार को स्वस्थ रखें।
#IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ मेगा टीकाकरण अभियान आज शुरू हुआ, संशोधित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के पहले दिन शाम 4 बजे तक रिकॉर्ड तोड़ 47 लाख #COVID19 वैक्सीन खुराक प्रशासित।

❇️ जुलाई और अगस्त में बढ़ेगी टीकाकरण की रफ्तार : गृहमंत्री

❇️ केंद्र अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 29.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान कर चुका है।

❇️ डब्ल्यूएचओ ने भारत सरकार के साथ मिलकर योग को और लोकप्रिय बनाने के प्रयास में आज 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर mYoga ऐप लॉन्च किया। यह 'वन वर्ल्ड-वन हेल्थ' के हमारे सामूहिक दृष्टिकोण को साकार करने में भी मदद करेगा।

❇️ #FAKENews: भारत बायोटेक द्वारा डब्ल्यूएचओ को तीसरे चरण का डेटा प्रदान करने की खबरें गलत हैं और इसका कोई प्रमाण नहीं है।

❇️ देखें कि वायरस से ठीक होने के बाद भी कोविड वैक्सीन लेना क्यों जरूरी है: https://youtu.be/UGwrvZTJ3dQ
दुनिया के #LargestVaccineDrive में अभूतपूर्व वृद्धि! संशोधित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के पहले दिन शाम 8 बजे तक 80 लाख से अधिक #COVID19 वैक्सीन की डोज दी गई!

#COVID19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करें और टीकाकरण जरूर करवाएं!
#MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों, और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/NpKoi2CBJ3k
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटे में 42,640 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 81,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर बढ़कर 96.49% पर। *

❇️ * राष्ट्रव्यापी मुफ्त टीकाकरण अभियान के पहले दिन 80 लाख से अधिक #COVID19 वैक्सीन की डोज दी गई। *

❇️ * #FactCheck: पुरुषों और महिलाओं में कोविड टीकाकरण के कारण बांझपन का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। *

❇️ * जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वार्षिक श्री अमरनाथ जी यात्रा रद्द की। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र ने जम्मू-कश्मीर में कटरा-वैष्णो देवी के पवित्र शहर में "वैक्सीन फॉर ऑल, फ्री फॉर ऑल" का शुभारंभ किया। *

❇️ * #FactCheck: सभी स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए टीकाकरण की सलाह। *

❇️ * सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर सभी 18+ नागरिकों के लिए मुफ्त #COVID19 टीकाकरण शुरु। *

👉 * 'वॉक-इन' पंजीकरण सुविधा का लाभ उठाएं या http://cowin.gov.in पर रजिस्टर करें। *
👉 सभी के लिए मुफ्त टीका💉!

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, तो अब आप बिना किसी पूर्व पंजीकरण के सीधे निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाकर #COVIDVaccine लगवा सकते हैं।

#COVID19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करें, टीका जरूर लगवाएं! #IndiaFightsCorona
संशोधित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के पहले ही दिन रात 8 बजे तक 80 लाख से अधिक #COVID19 वैक्सीन डोज लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी, और #COVIDWarriors के कड़ी मेहनत की प्रशंसा भी की। #IndiaFightsCorona
#YogaDay #InternationalYogaDay2021

प्रधानमंत्री ने #IDY2021 के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से लड़ रहे विश्व के लिए योग आशा की किरण है।
देखिए प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख अंश!

👉 https://youtu.be/r7NofzWD110
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक कुल 29 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

❇️ कुल किए गए टेस्ट: 39.40 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं।

❇️ भारत का वैक्सीन अभियान प्रगति पर, संशोधित दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के दूसरे दिन शाम 4 बजे तक 42.87 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई।

❇️ भारत बायोटेक ने #Covaxin तीसरे चरण का परीक्षण डेटा DCGI को सबमिट किया।

❇️ भारत सरकार ने यह सुनिश्चित किया था कि 21 जून 2021 से पहले संबंधित राज्यों को कोविड-19 टीकों की पूरी आपूर्ति प्रदान की जाए।

❇️ त्वरित टीकाकरण ही अर्थव्यवस्था को खोलने और सामान्य स्थिति में वापस जाने की कुंजी है: डॉ. वी. के. पॉल, स्वास्थ्य सदस्य, नीति आयोग

❇️ कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार है, ‘ईच वन वैक्सीनेट वन' के मोटो के साथ टीका जरूर लगवाएं: https://youtu.be/u0kdIQ6FzrY
वैक्सीन आपके शरीर को कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। अपनी बारी आने पर कोविड का वैक्सीन जरूर लगवाएं।
#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive
#MyGovDailyDigest देखिए और #COVID19 से संबंधित सभी नवीनतम समाचारों, और सरकार की महत्वपूर्ण गतिविधियों से जुड़ी जानकारी से खुद को करें अपडेट!

👉 https://youtu.be/YsyWnuUsvtU
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटे में 50,848 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * अब तक 29.46 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। *

❇️ * डेल्टा प्लस अब 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' है, सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश को एलर्ट किया। *

❇️ * प्रत्यक्ष राज्य खरीद के तहत कोविड-19 टीकों की संपूर्ण आपूर्ति 21 जून से पहले प्रदान की गई है: केंद्र *

❇️ * सरकार ने राज्यों को तत्काल रोकथाम के उपाय करने, परीक्षण, ट्रैकिंग और टीकाकरण बढ़ाने की सलाह दिया। *

❇️ * 27 जून को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * #FactCheck: इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि #COVID19 का टीका लगवाने वाले लोगों के लिए एनेस्थेटिक्स जानलेवा हो सकता है। *