MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
क्या आप जानते हैं? टीकाकरण केंद्र भी प्रतिदिन सीमित संख्या में ऑन-स्पॉट पंजीकरण स्लॉट उपलब्ध कराते हैं। हालांकि, परेशानी मुक्त टीकाकरण के लिए पहले से ही cowin.gov.in पर या
#AarogyaSetu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन की सलाह दी जाती है। #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 11-14 अप्रैल तक #TikaUtsav मनाया जा रहा है। इस दौरान पीएम ने बुजुर्गों, असहायों को टीकाकरण में मदद करने का आग्रह किया है। #Unite2FightCorona

👉 https://youtu.be/t1h85dwuhNI

क्या आपने टीका उत्सव की शपथ ली: https://pledge.mygov.in/tika-utsav/
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। अपनी बारी आने पर जरूर वैक्सीनेशन करवाएं। #CovidVaccination के लिए आज ही cowin.gov.in पर रजिस्टर करें और साथ ही अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी टीका लगवाने में यथासंभव मदद करें।

https://www.youtube.com/watch?v=ODSyjZ_07to
कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर सभी को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए। #IndiaFightsCorona

👉 https://www.youtube.com/watch?v=ODSyjZ_07to

अगर आप टीकाकरण के लिए पात्र हैं तो http://cowin.gov.in के माध्यम से आज ही अपना पंजीकरण करें। #LargestVaccineDrive
कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। अपनी बारी आने पर जरूर वैक्सीनेशन करवाएं। #CovidVaccination के लिए आज ही cowin.gov.in पर रजिस्टर करें और साथ ही अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी टीका लगवाने में यथासंभव मदद करें।

https://youtu.be/ODSyjZ_07to
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * देश में सक्रिय कोविड मामलों और नए मामलों में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है। *

❇️ * पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1.01 लाख की गिरावट। *

❇️ * सरकार ने एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया। *

❇️ * ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कोविड निदान के लिए सरकार ने एक्स-रे सेतु व्हाट्सएप बॉट लॉन्च किया। *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 1.64 करोड़ से अधिक उपलब्ध हैं, इन्हें अभी प्रशासित किया जाना है। *

❇️ * उत्तराखंड में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन। *

❇️ * #FactCheck: स्तनपान कराने वाली महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया जा सकता है। *

❇️ * कोविन पंजीकरण के लिए उपयोग किए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से #AarogyaSetu ऐप पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट किया जा सकता है। *
वैक्सीन लगवाएं और जीवन बचाएं! #COVID19 महामारी की रोकथाम में वैक्सीनेशन है बेहद मददगार #CoWIN , #Umang या #AarogyaSetu के माध्यम से #COVIDVaccination के लिए पंजीकरण करें।

👉 https://youtu.be/qCZXL44xcGs
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल दी गई वैक्सीन की डोज: 31 करोड़

❇️ 1.50 करोड़ वैक्सीन की डोज अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध: केंद्र

❇️ आईआईटी दिल्ली द्वारा कोविड-19 के परीक्षण के लिए विकसित रैपिड एंटीजन टेस्ट किट लॉन्च की गई।

❇️ भारत में जल्द ही कम से कम 6 विभिन्न प्रकार के कोविड-19 टीके उपलब्ध होंगे।

❇️ कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके SARS-CoV2 के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ काम करते हैं।

❇️ #FACTCheck: कोविड-19 के टीके लगवाने से बांझपन नहीं होता है।

❇️ देखिए कैसे देश के खिलाड़ी लोगों को कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं: https://youtu.be/H5_nC2RH6vI