MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 25 करोड़ से अधिक *

❇️ * भारत में पिछले 24 घंटों में 84,332 नए मामले सामने आए हैं। *

❇️ * #GST काउंसिल ने #COVID से संबंधित उपकरणों और दवाओं पर छूट सितंबर तक बढ़ाई। *

❇️ * #Remdesivir सहित #COVID19 टीकों पर GST घटाकर 5% किया गया। *

❇️ * DGCI ने #Colchicine के नैदानिक ​​​​परीक्षणों के लिए विनियामक अनुमोदन दिया, जो कि #COVID19 में हृदय संबंधी जटिलताओं को कम करने वाली दवा है। *

❇️ * राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आईसीएमआर द्वारा जारी निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड से होने वाली मौतों की रिपोर्ट करनी होगी। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नागरिकों से पेंसिल पोर्टल http://pencil.gov.in या चाइल्डलाइन-1098 पर बाल श्रम की घटनाओं की रिपोर्ट करने की अपील की। *

❇️ * नमस्ते योग मोबाइल ऐप कल 7वें #InternationalDayOfYoga के लिए लॉन्च किया गया। *
#InternationalDayOfYoga
#COVID19 के इस कठिन समय में योग शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए एक उपयोगी साधन के रुप में सामने आया है। आज 7वें अंतर्ऱाष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस दिवस को अपने घरों में सुरक्षित तरीके से मनाएं।

👉 https://youtu.be/j7-aYORH9ZY
'योगः कर्मसु कौशलम्'
दुनिया को योग भारत का उपहार है। आइए हम सब भारतवासी अपनी इस अमूल्य संपदा को इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लें। #YogaForHumanity

🔗 https://youtu.be/7Pn0_pi_Yvw