MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

#Unite2FightCorona
कुल टीकाकरण -87,40,595
- पहली खुराक: 61,11,968 (60.5%)
- दूसरी खुराक: 1,70,678 (37.5%)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में चित्तौरा झील तथा महाराजा सुहेलदेव स्मारक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया।
-यह राष्ट्रपति भवन में स्थित है।
-इसके अंतर्गत पुनर्निर्मित फुटबॉल ग्राउंड और बास्केटबॉल कोर्ट भी शामिल है।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ई-छावनी पोर्टल लॉन्च किया।
-इसका उद्देश्य ऑनलाइन म्युनिसिपल सेवाएं प्रदान करना है।
-इस पोर्टल पर निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैं,
क) पट्टों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
ख) जन्म और मृत्यु का ऑनलाइन पंजीकरण
ग) पानी और सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ #ChennaiTest 317 रन से जीता।

#StaySafe #IndiaWillWin
इन स्थितियों में कोरोना से संक्रमित होने की संभावना अधिक होगी।
-60 साल और उससे अधिक की उम्र के लोगों में
-धूम्रपान करने वाले लोगों हैं
- गैर-संचारी रोगों (NCDs) वाले लोगों में