MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
*उपयोगी जानकारी*

❇️ रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 % पर।

❇️ पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आई है।

❇️ आज शाम 7 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 43वीं #GST परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

❇️ डॉ रेड्डीज लैब द्वारा DRDO की #2DG एंटी- कोविड-19 दवा की कीमत 990 रुपये प्रति पाउच है।

❇️ #COVID19 नमूनों के परीक्षण के लिए सेलाइन गार्गल #RTPCR विधि विकसित की गई।

❇️ केंद्र लगातार घरेलू कंपनियों के साथ मिलकर कोविड टीकों का उत्पादन बढ़ा रहा है।

❇️ मध्य प्रदेश के 22813 ग्राम पंचायतों में से, 20565 मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कोरोना मुक्त घोषित।

❇️ भारत आने तथा भारत से जाने वाली अंतराष्ट्रीय यात्री उड़ाने 30 जून तक निलंबित।

❇️ ध्यान लगाने से तनाव मुक्त हुआ जा सकता है। देखिये यह वीडियो और तनाव मुक्त होने के तरीके जानिए: https://youtu.be/C1Jv4VniRNw
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 20.89 करोड़ *

❇️ * पिछले 24 घंटे में रिकवरी: 2.84 लाख *

❇️ * #COVID19 राहत सामग्री का आयात, सरकार को दान करने के लिए या खरीदने के लिए या राज्य प्राधिकरण की सिफारिश पर किसी भी राहत एजेंसी को 31 अगस्त तक IGST से छूट दी जाएगी। *

❇️ * #Covaxin की उत्पादन क्षमता अगले महीने दोगुनी हो जाएगी: सरकार *

❇️ * अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 जून तक निलंबित: DGCA *

❇️ * कल सुबह 11 बजे मन की बात में पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। *

❇️ * सीएसआईआर द्वारा विकसित सेलाइन गार्गल #RTPCR विधि 3 घंटे के भीतर #COVID19 परीक्षण का परिणाम देगी। *

❇️ * दिल्ली में जल्द ही अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। *

❇️ * मेघालय, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाया। *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 74 करोड़ से अधिक हुआ।

❇️ राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 97.51% है।

❇️ यदि आप #Paralympics चैंपियंस के साथ माननीय प्रधानमंत्री की बातचीत नहीं देख पाए हैं, तो यहां देखें: https://youtu.be/2dWXzMA0bfY

❇️ त्वरित कोविड परीक्षण के लिए ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में सलाइन गार्गल #RTPCR पद्धति का उपयोग किया जाएगा।

❇️ उपराष्ट्रपति ने बड़े संस्थानों और सरकारी संगठनों से सतत ऊर्जा पद्धतियों को अपनाने की अपील की।

❇️ टीकाकरण के बाद भी #MASK पहनना जारी रखना चाहिए और खुद को एवं दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए #SocialDistancing का पालन करना चाहिए।