MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
*उपयोगी जानकारी*

❇️ #TikaUtsav में सक्रिय भागीदारी: प्रति दिन होने वाला औसत टीकाकरण 40 लाख के पार, यह वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक है।

👉देश में अब तक 10 करोड़ 45 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

❇️ DCGA के एक्सपर्ट पैनल ने रूसी वैक्सीन #SputnikV के आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है।

❇️ महाराष्ट्र में कोरोना के 63,294 नए मामले मिले।

❇️ केंद्र सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि जिन कार्यस्थलों ( सार्वजनिक और निजी दोनों) पर 100 से अधिक पात्र लाभार्थी मौजूद हों वहां पर टीकाकरण सत्र आयोजित करवाया जाए।

🔺#FAKENewsAlert: सरकार ने स्पष्ट किया है कि व्हाट्सएप के माध्यम से #COVID19Vaccination के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लिया जा सकता है।

कोरोना महामारी के दौरान 3 प्रोटोकॉल याद रखें और अपने आप को कोरोना मुक्त रखें।

👉लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं
👉मामले की गंभीरता पर नजर रखें
👉 यदि आप पात्र हैं तो टीकाकरण जरुर कराएं

❇️ क्या आप कोरोना अनुरुप व्यवहार का पालन कर रहे हैं?

मास्क जरुर पहनें
साबुन से अपना हाथ समय-समय पर धुलते रहें
शारीरिक दूरी (कम से कम 6 फीट) का ध्यान रखें

🔗 कोविन पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें यह जानने के लिए यह वीडियो देखिए! https://youtu.be/iLyDzPsIB3E
*उपयोगी जानकारी*

❇️ कुल दी गयी डोज- 18 करोड़

🔸पहली डोज- 13.87 करोड़
🔸दूसरी डोज- 4.05 करोड़

❇️ कुल रिकवरी 2 करोड़ से अधिक

🔸पिछले 24 घंटे में : 3.44 लाख से अधिक

❇️ अमेरिका से रेमिडिसिवियर की 29,514 शीशियां भारत पहुंची।

❇️ पीएम ने राज्य सरकारों से दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

❇️ सरकारी खरीद नियमों में छूट, महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक आपूर्ति की सार्वजनिक खरीद को छूट दी गयी।

❇️ स्पुतनिक V वैक्सीन की पहली खुराक हैदराबाद में सॉफ्ट लॉन्च और पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में प्रशासित की गई है।

❇️ डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने #SputnikV वैक्सीन के आयात की घोषणा की, इसकी कीमत 948 रुपये होगी और प्रति डोज 5% जीएसटी होगा।

❇️ भारतीय रेलवे लगातार पूरे देश में कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर रही है, एक और ट्रेन 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर झारखंड से दिल्ली पहुंची।

❇️ लोग म्यूकोरमाइकोसिस के चपेट में क्यों आ रहे हैं? : https://youtu.be/eA5FM_2H6_A
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 33 करोड़ के पार।

❇️ भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका की 193 दिनों की तुलना में तुलना में केवल 163 दिनों में 32 करोड़ टीके की डोज दी।

❇️ 1 मई से 24 जून 2021 तक कुल टीकाकरण कवरेज: ग्रामीण क्षेत्रों में 9.72 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 7.68 करोड़।

❇️ भारत में अब कोविड -19 के लिए चार टीके होंगे: #Covaxin, #Covishield, #SputnikV और #Moderna

❇️ दैनिक मामले की सकारात्मकता दर घटकर 2.12% पर, लगातार 22 दिनों तक 5% से कम।

❇️ कुल रिकवरी दर में निरंतर और तेज वृद्धि, 96.9% है।

❇️ #FACTCheck: Covid-19 वैक्सीन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ भारत ने अबतक #SputnikV वैक्सीन के कंपोनेंट 1 की 31.5 लाख यूनिट और कंपोनेंट 2 की 4.5 लाख यूनिट आयात किया।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 1 साल पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित किया, और शिक्षा के क्षेत्र में कई पहलों का शुभारंभ किया।

❇️ कोविड महामारी से पूरा शिक्षा तंत्र प्रभावित हो गया था लेकिन विद्यार्थियों ने बदलाव को एडॉप्ट किया और ऑनलाइन एजुकेशन के अभ्यस्त हो गए।

❇️ पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले से लागू कोविड-19 प्रतिबंधो को 15 अगस्त तक बढ़ाया, सरकारी कार्यक्रमों को 50% क्षमता के साथ करने की अनुमति दी गई।

❇️ NICE (नेटवर्क ऑफ़ इन्फ्लुएंजा केयर एक्सपर्ट्स) का आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड-19 के उपचार के एक प्रोटोकॉल को विकसित करने का दावा गलत है।