MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से जानिए म्यूकरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों के क्या कारण हैं? #BlackFungus
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 20 करोड़ से अधिक *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 2.95 लाख *

❇️ * केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण कवरेज बढ़ाने की सलाह दी। *

❇️ * दैनिक सक्रिय कोविड-19 मामले लगभग 40 दिनों के बाद 2 लाख अंक से नीचे। *

❇️ * रेलवे द्वारा अब तक 17,000 टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। *

❇️ * #CycloneYaas . के प्रभाव को कम करने के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल तैयार। *

❇️ * #FactCheck: आप 1921 पर कॉल करके कोविड-19 टीकाकरण फीडबैक दे सकते हैं। *

❇️ * कोरोना संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए http://mygov.in/covid-19 पर जाएं या MyGov ऐप डाउनलोड करें: https://bit.ly/2Q1SJna *
क्या कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे?दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से जानिए इसका जवाब। #IndiaFightsCorona
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटों में परीक्षण: 22.1 लाख *

❇️ * पिछले 13 दिनों से होने वाली रिकवरी नए मामलों से अधिक है। *

❇️ * रिकवरी रेट 89.66% पर। *

❇️ * केंद्र ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को एंटी-फंगल दवा #AmphotericinB की 72 हजार से अधिक शीशियां आवंटित की है। *

❇️ * केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ #COVID19 टीकाकरण की समीक्षा की। *

▪️* राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को खपत के अनुसार पर्याप्त टीके की आपूर्ति प्रदान की जाएगी। *

▪️* सरकार और निजी सीवीसी को अपने कैलेंडर को #CoWIN पर अग्रिम रूप से प्रकाशित करना आवश्यक है। *

❇️ * भारत ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान $81.72 बिलियन #FDI प्रवाह आकर्षित किया। *

❇️ * डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स लाखों लोगों की जान बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। आइए हम भी घर पर रहें और उनकी मदद करें। *
नमस्कार🙏 , आपका दिन शुभ हो!

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * अब तक 20.27 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज, भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला अमेरिका के बाद दूसरा देश। *

❇️ * दैनिक रिकवरी नए सक्रिय मामलों से अधिक; रिकवरी दर बढ़कर 90.01% पर। *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 2.83 लाख *
▪️* नए मामले: 75,687 *

❇️ * इस साल हज करने वालों के लिए टीकाकरण अनिवार्य होगा। *

❇️ * एफसीआई ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को 48 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति की। *

❇️ * स्पुतनिक V वैक्सीन के निर्माता दिल्ली में वैक्सीन की आपूर्ति करने के लिए सहमत हुए: दिल्ली सीएम *

❇️ * #COVID19 और टीकाकरण पर नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए क्लिक करें: https://mygov.in/covid-19 *
मानसिक तनाव को कम करने में मददगार है ध्यान। अनिंद्रा की स्थिति दूर करने में ध्यान विशेष लाभदायक है। यह बेवजह की चिंता और ओवरथिंकिंग खत्म करता है। #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan

👉 https://youtu.be/C1Jv4VniRNw
देखिए #Mucormycosis के संक्रमण बढ़ने के क्या कारण हैं? जानिए कोविड मरीजों के लिए क्या है सुझाव।
मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें! महामारी के दौरान बच्चों में अच्छा मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के टिप्स और सुझावों के लिए देखिये यह वीडियो। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/uB8LIcDY7EY
#Mucormycosis का संक्रमण आम तौर पर नाक से शुरू होता और आगे चल कर यह शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। इन खतरनाक लक्षणों को न करें नजरअंदाज। #IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटों में 21,57,857 कोविड परीक्षण किया गया।

❇️ देश में कोरोनावायरस मामलों की सक्रिय संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

❇️ केंद्र ने वैक्सीन की खरीद के बारे में मिथकों को स्पष्ट किया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1722078

❇️ एम्फोटेरिसिन बी के उत्पादन के लिए 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया।

❇️ रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों के कर्मियों को टेली-मेडिसिन सेवाएं प्रदान करने के लिए सेहत ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया: https://sehatopd.in/

❇️ #OxygenExpress द्वारा 1195 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई, यह एक दिन में सर्वाधिक पहुंचाई गई राहत है।

❇️ एनटीपीसी ने 600 से अधिक ऑक्सीजन बेड और 1200 आइसोलेशन बेड स्थापित किए हैं।

❇️ कोविड को बेअसर करने के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल, Zydus Cadila ने नैदानिक ​​​​परीक्षणों की अनुमति मांगी।

❇️ कोविड वैक्सीन पंजीकरण के लिए 'कोविनहेल्प ऐप' नाम का कोई पोर्टल या ऐप नहीं है।
#Mucormycosis के संक्रमण से बचाव के लिए देखिए क्या करें और क्या न करें। #IndiaFightsCorona
घर पर रहने से #COVID19 के प्रसार को रोका जा सकेगा और आप अपने और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकेंगे। आप भी अभी घर पर रहने का संकल्प लें: https://pledge.mygov.in/stayathome/ #IndiaFightsCorona
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
माईगव साथी आस्था वाजपेयी ने टीकाकरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'ये हथियार अनोखा है, वैक्सीन ने ही कोरोना को रोका है।' आप भी टैगलाइन के साथ #CovidVaccination करवाते हुए तस्वीर साझा करें व दूसरों को भी प्रेरित करें: https://bit.ly/3sFLakx #TogetherWeCan
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * पिछले 24 घंटे में रिकवरी: 2.59 लाख *

❇️ * भारत, अमेरिका के बाद #COVID19Vaccine की 20 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला दूसरा देश बना। *

❇️ * केंद्र ने बुजुर्गों, विकलांग नागरिकों के लिए घर के पास कोविड टीकाकरण केंद्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है *
👉 * पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1722164 *

❇️ * #FactCheck: भारत में बच्चों में टीकाकरण का परीक्षण जल्द ही शुरु होगा। *

❇️ * 1 जून से सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरु करने का फैसला लिया है, यह खबरें निराधार हैं। *

❇️ * राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को #AmphotericinB की अतिरिक्त 80,000 शीशियां आवंटित की गई। *

❇️ * केंद्र ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के 67 परिवारों को वित्तीय सहायता को मंजूरी दी। *

❇️ * दिल्ली सरकार ने #Mucormycosis रोग को महामारी के रूप में अधिसूचित किया। *