MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
अर्ध-शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन हेतु एसओपी के मुताबिक देखिए कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए क्या है गाइडलाइंस। #IndiafightsCorona
देश में राष्ट्रीय रिकवरी दर और बढ़कर 88.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है। देखिए देश में राज्यवार रिकवरी की क्या है स्थिति। #IndiaFightsCorona
जानिए डॉक्टर अरविंद कुमार से कि कोरोना के मरीजों के लिए अपने ऑक्सीजन लेवल और तापमान का चार्ट बनाना क्यों जरुरी है और वो कौन सी सावधानियां हैं जो हमें बरतनी चाहिए। #IndiaFightsCorona

https://youtu.be/xzIxf6BCZtw
देश में कोविड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। देखिए 24 मई 2021 तक देश भर में #COVIDVaccine की खपत और उपलब्धता के आंकड़े।
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19 #IndiaFightsCorona #TogetherWeCan
देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के आयु वर्ग समूह को एक करोड़ टीके लगाए गए। लगातार आठवें दिन कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या तीन लाख से कम। #TogetherWeCan
18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए #CovidVaccination के लिए अब Cowin पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट की सुविधा होगी उपलब्ध। यह सुविधा अभी केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर ही उपलब्ध होगी। #IndiaFightsCorona
*उपयोगी जानकारी*

❇️ पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए नए मामले: 2.22 लाख

❇️ राष्ट्रीय रिकवरी दर 88.69% हो गई।

❇️ कोविन पर 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट की सुविधा केवल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी |

❇️ भारत बायोटेक ने एम्स दिल्ली और पटना में #Covaxin की बूस्टर डोज का ट्रायल शुरू किया।

❇️ कोविन ने इकोसिस्टम पार्टनर्स द्वारा विकसित थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के साथ कोविन के इंटीग्रेशन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यहाँ पढ़ें: https://static.mygov.in/rest/s3fs-public/mygov_162185098351307401.pdf

❇️ देश भर में अब तक 247 #OxygenExpress ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी की और 16023 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की

❇️ उत्तराखंड, बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाई गई और राजस्थान में इसे 8जून तक किया गया।
जग में मुसीबत कौन टिकी है....दृढ़ प्रतिज्ञा वालों से! आइए कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों और कोविड उपयुक्त व्यवहार करने का संकल्प लें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/gmeqDuxi_Q4

विजिट: https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल टीकाकरण: 19.85 करोड़ *

❇️ * 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण: 1 करोड़ से अधिक *

❇️ * कुल रिकवरी (पिछले 24 घंटों में): 3.26 लाख *

❇️ * 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए अब कोविन पर ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा शुरू। *

❇️ * 30 मई को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी अपने विचार शेयर करेंगे। *

❇️ * #COVID19 के विपरीत Mucormycosis एक संचारी रोग नहीं है। *

❇️ * सरकार ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर प्रत्येक ट्रांसजेंडर को 1500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है। *

❇️ * डबल मास्किंग से आपकी सुरक्षा भी दोगुनी होती है! *
👉 * https://youtu.be/hJIMHTg6Cxg *
भ्रामरी प्राणायाम से अनिंद्रा, क्रोध, चिंता और अवसाद दूर होते हैं। बंद नाक और सिर दर्द में भी यह फायदेमंद है। देखिए भ्रामरी प्राणायाम करने का क्या है सही तरीका। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/LCdZH-cx-kg
देखिए 25 मई, 2021 तक वैक्सीन की कम से कम एक डोज पाने वाली आबादी की क्या है राज्य वार स्थिति।
#IndiaFightsCorona
कोविड-19 के दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद दो लाख से कम हो गए। पिछले 24 घंटे में 1,96,427 नए मामले सामने आए। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 89.26 प्रतिशत हो गयी है। #IndiaFightsCorona
कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में तेजी से सुधार हो रहा है और यह बढ़कर 88.69 प्रतिशत हो गयी। लगातार आठवें दिन कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या तीन लाख से कम रही है।

https://youtu.be/6nNQZcXce5U
*उपयोगी जानकारी*

❇️ 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों को अब तक 11.9 मिलियन से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है।

❇️ दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद 2 लाख से नीचे, मामले 1.96 लाख पर।

❇️ सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को #AmphotericinB की अतिरिक्त 19,420 शीशियां आवंटित की गई हैं।

❇️ केंद्र द्वारा अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21.80 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी गई हैं।

❇️ #COVID19 के खिलाफ भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए मिली वैश्विक सहायता।

🔗 अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1721553

❇️ वयस्कों के लिए अपडेटेड क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकाल: 🔗https://www.mohfw.gov.in/pdf/UpdatedDetailedClinicalManagementProtocolforCOVID19adultsdated24052021.pdf
कोरोना के खिलाफ जंग में देश की बड़ी उपलब्धि। विश्व के #LargestVaccineDrive के तहत देश में अब तक 20 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
तनाव व अवसाद हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर करते हैं। कोरोना के इस मुश्किल वक्त में खुद को तनाव से बचाने के लिए नियमित रूप से योग, ध्यान और व्यायाम करें। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/AiyAPxVQO1I