MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* मरीजों के ठीक होने की दर 78% से अधिक हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.64% हुई। *

❇️ * स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण इंश्योरेंस योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया गया, पहले इसे 25 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया था। *

❇️ * विश्व बैंक ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को अब तक 3 लोन के जरिये तकरीबन 2.5 बिलियन डालर की राशि प्रदान की। *

❇️ * लोकसभा ने आवश्यक वस्तु संसोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी। *
▪️* इस विधेयक के जरिये कृषि क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ेगी और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। *
▪️* इसका लक्ष्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए नियामक प्रणाली को उदार बनाना है। *

❇️ * आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। *

❇️ * महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में सितंबर तक कुल 8.29 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। *

❇️ * अब तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 27.21 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। *

❇️ * खान मंत्रालय ने साफ किया कि अवैध खनन को वैध बनाने की कोई योजना नहीं है। *

❇️ * रेल मंत्रालय नें 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, इसके लिए एडवांस रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। *

❇️ * श्वसन की स्वच्छता का पालन करें और स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखें।#TogetherAgainstCovid19 *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* कोरोना से ठीक होने की दर 78.86% हुई। *
▪️* मृत्यु दर 1.62% हुई। *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोसी महासेतु समेत कई रेल परियोजनाओं का उद्धाटन किया, बिहार के लोग होंगे लाभान्वित। *

❇️ * प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार की सरहाना की और कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। *

❇️ * सांसदों और मंत्रियों के वेतन 30% तक कम करने का विधेयक राज्यसभा में पास। *

❇️ * रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारतीय रेल के निजीकरण की कोई योजना नहीं। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि सरकार नें पिछले 6 वर्षों में रेलवे के किसी भी पद को खत्म नहीं किया है। *

❇️ * राज्य सभा ने आज होम्योपैथी केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद संशोधन विधेयक, 2020 को पारित कर दिया। इससे होम्योपैथिक चिकित्सा की पढ़ाई और प्रैक्टिस के नियंत्रण में मदद मिलेगी। *

❇️ * घर से बाहर निकलते समय अपने फेस कवर/मास्क को पहनना ही सुरक्षा का एकमात्र उपाय है।
#TogetherAgainstCovid19 *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार *
▪️* रिकवरी रेट 82.58% *

❇️ * प्रधानमंत्री आज 11 बजे नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे। रजिस्टर करें। https://pmevents.ncog.gov.in *

❇️ * एक जैसी सोच रखने वाले देशों के बीच वैक्सीन निर्माण में सहयोग से कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी: प्रधानमंत्री *

❇️ * केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कहा कि श्रम संहिता का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के 40 से अधिक कामगारों तक श्रम कल्‍याण उपायों का विस्‍तार करना है। *

❇️ * रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सैन्य अकादमी के देहरादून परिसरों को जोड़ने वाले अंडरपास के निर्माण की आधारशिला रखी। *

❇️ * विद्यार्थी कक्षा 1 से 12 तक की पाठ्यपुस्तकें ई-पाठशाला की वेबसाइट व ऐप पर विभिन्न भाषाओं में पढ़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें। epathshala.nic.in *

❇️ * सरकार ने 5 राज्यों को 13.77 लाख टन दाल और तिलहन की खरीद को मंजूरी दी। *

❇️ * केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को धान की खरीद की अनुमति दी। *

❇️ * रक्षा खरीद परिषद ने 2,290 करोड रुपये के साजो सामान के खरीद प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। *

❇️ * हमेशा मास्क पहनें और कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करें। #TogetherAgainstCovid19 *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी रेट 83.33% पर *
▪️* कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, कोरोना संक्रमितों की संख्या से 42 लाख अधिक *
▪️* मृत्यु दर 1.57% *

❇️ * स्वदेशी बूस्टर और एयरफ्रेम सेक्शन के साथ ही कई अन्य ‘मेड इन इंडिया’ उप प्रणालियों से युक्त सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का ओडिशा में आईटीआर, बालासोर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। *

❇️ * केंद्र ने किसानों को आश्वस्त किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और कृषि उपज विपणन समिति को किसी भी कीमत पर जारी रखा जायेगा। *

❇️ * मध्य रेलवे 1 अक्टूबर से मुंबई के सबअर्बन डेली लोकल सेवाओं में 8 नयी ट्रेनों की शुरुआत करेगा। *

❇️ * 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को महामारी और बाढ़ के कारण टालने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया। *

❇️ * सरकार ने तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 लाख मीट्रिक टन दाल और तिलहन की खरीद को दी मंजूरी। *

❇️ * 29 सितंबर तक 33.54 करोड़ करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया गया है: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड *

❇️ * घर पर अनावश्यक आगंतुकों से बचें। सुरक्षित रहें। #TogetherAgainstCovid19 *
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 55 लाख के पार, विश्व में सर्वाधिक रिकवरी संख्या के साथ भारत विश्व में सबसे उपर *
▪️* पिछले 24 घंटे में तकरीबन 11.50 लाख कोविड टेस्ट हुए हैं *

❇️ * प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्र परम्पराओं पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया; कहा कपड़ा उद्योग आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। *

❇️ * भारत 40-50 करोड़ कोरोना के वैक्सीन की डोज के उपयोग करने की योजना बना रहा है, जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ लोगों को कवर करने की योजना है: स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वैक्सीन की नीति पर *

❇️ * राज्यों को सलाह दी गयी है कि वे कोरोना वैक्सीन के लिए प्राथमिकता वाले जनसमूहों की जानकारी केंद्र को अक्टूबर अंत तक भेजें। स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जायेगी; कोरोना वैक्सीन के आवंटन पर स्वास्थ्य मंत्री *

❇️ * शिक्षण और अन्य सीखने के क्रियाकलापों (OSOC-P) के लिए आईआईटी कोट्टयम ने ओपन सोर्स प्लेटफार्म बनाया है। इस प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज और वर्चुअल क्रियाकलापों की सुविधा होगी। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने यह स्वीकारा है कि देश ‘एक राष्ट्र एक बाजार’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। किसानों के पास अब यह स्वतंत्रता है कि वह देश के किसी भी मंडी में जहां पर उत्पाद का मूल्य सर्वाधिक मिले अपना उत्पाद बेच सकते हैं। *

❇️ * खुद से आज वादा करें कि कोरोना से बचाव से तरीकों का पालन करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। #TogetherAgainstCOVID19 *
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोरोना अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर 93.66% पर *
▪️* मृत्यु दर 1.46% पर *

❇️ * प्रधानमंत्री ने ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इनवेस्टमेंट मीट और एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया; कहा कि मेगावॉट्स टू गिगावाट्स की योजनाएं वास्तविकता बन रही हैं। *

❇️ * आतंकवाद के खिलाफ भारत का रिस्पांस एक्शन, 360 डिग्री पर हो रहा है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *

❇️ * भारत कोरोना के बाद के युग में अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में मुख्य भूमिका निभाएगा: केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत (PMJAY) और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की। *

❇️ * सार्वजनिक परामर्श के लिए मर्चेंट शिपिंग बिल, 2020 का मसौदा जारी। *

❇️ * रेलवे ने पूरी तरह से ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया। *

❇️ * वित्त मंत्रालय ने वार्षिक बजट 2021-22 के लिए विचार/सुझाव/प्रस्ताव आमंत्रित किया है। *
▪️* अपने सुझाव भेजें: https://www.mygov.in/mygov-survey/inviting-suggestions-budget-2021-22/ *

❇️ * KVIC की वर्कशेड योजना उत्तर पूर्व में खादी कारीगरों के लिए पक्के मकानों के निर्माण से खुशिया ला रही है। *
▪️* पिछले तीन वर्षों में उत्तर पूर्व क्षेत्र में खादी कारीगरों के 411 परिवारों को आवास प्रदान किए गए हैं। *

❇️ * हमेशा कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित रखें।
#TogetherAgainstCovid19 *