MyGov हिन्दी न्यूज डेस्क
23.5K subscribers
4.03K photos
113 videos
2.76K links
टेलीग्राम पर MyGov, भारत सरकार का आधिकारिक हिन्दी चैनल।
MyGov होमपेज: mygov.in
加入频道
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक दिए गए वैक्सीन का कुल डोज: 95.67 करोड़

❇️ शाम साढ़े पांच बजे तक 60 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए गए।

❇️ देश की कोविड रिकवरी दर बढ़कर 98% हो गई।

❇️ केंद्र सरकार ने 11 कोयला खदानों की नीलामी का दूसरा प्रयास शुरू किया।

❇️ पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे 28वें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के स्थापना दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री कल अफगानिस्तान पर #G20 एक्स्ट्राआर्डिनरी लीडर्स के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

❇️ कोविड मामलों में वृद्धि के कारण कल से  देशव्यापी लॉकडाउन की खबर #FAKE है।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ इटली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:

🔸रोम में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य पर #G20 सत्र में भाग लिया।

🔸#G20Summit से पहले वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले और पोप को भारत आने का न्योता दिया।

🔸इटली में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की और विविध विषयों पर उनके विचार सुने।

❇️ कुल टीकाकरण 106 करोड़ से अधिक है।

🔸शाम 5:15 बजे तक 61.66 लाख से ज्यादा डोज दिए गए।

❇️ पीएम ने #MSMEs द्वारा 1 लाख रोजगार सृजित करने के लिए #मणिपुर की सराहना की।

❇️ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 111.13 करोड़ वैक्सीन के डोज प्रदान किए गए।

🔸 12.73+ करोड़ डोज शेष और अप्रयुक्त हैं

❇️ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने चेन्नई में भारत के पहले और अद्वितीय मानवयुक्त महासागर मिशन 'समुद्रयान' का शुभारंभ किया।

❇️ जब हम 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं, आइए हम सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लें।

🔗 क्विज़ में भाग लें: Quiz.mygov.in/quiz/quiz-on-rashriya-ekta-diwas-2021
आज भारत #G20 की औपचारिक अध्यक्षता ग्रहण कर रहा है, आइए हम उज्जवल भविष्य और वैश्विक कल्याण की दिशा में निर्णायक कार्रवाई के लिए एकजुट हो! #G20India
गौरवमयी पल 🇮🇳

आज से भारत प्रतिष्ठित एवं महत्वपूर्ण #G20 समूह की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर ग्रहण करेगा। आइए 'वसुधैव कुटुम्‍बकम' के मंत्र के साथ पूरी दुनिया को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लें।

#G20India

https://youtu.be/VuQLi0_34vw
विश्व के 75% व्यापार और दो तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले #G20 का नेतृत्व भारत करने जा रहा है, जो भारत के लिये गर्व की बात है। आज़ादी के अमृत काल में देश वैश्विक समुदाय के बीच एक अहम भूमिका निभाने के लिये तैयार है। #G20India
भारत की #G20 अध्यक्षता से अपनी एकता और अखंडता का जश्न मनाएं!

जी20 के लोगो के साथ देश भर के 100 ऐतिहासिक स्मारकों को रौशन किया जा रहा है। अपने निकटतम स्मारक के साथ सेल्फी लेकर शेयर करें!

अपनी सेल्फी हमें यहाँ भेजें: https://www.mygov.in/task/celebrate-india%E2%80%99s-g20-presidency/
भारत में विश्व नेतृत्व करने का सामर्थ्य है।

#G20 में भारत की अध्यक्षता को अधिक से अधिक जनभागीदारी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से सुझाव एवं विचार आमंत्रित हैं।

सुझाव साझा करने के लिए विजिट करें: innovateindia.mygov.in/g20suggestions/
👆"भारत की #G20 की अध्यक्षता दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर है।"

इस प्रयास में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए वैश्विक महत्व से जुड़े मुद्दों पर देशवासियों से सुझाव एवं विचार आमंत्रित हैं।

पूरी जानकारी के लिए देखें: https://innovateindia.mygov.in/g20suggestions/
माननीय अश्विनी वैष्णव संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री #G20 ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन एलायंस प्रोग्राम और स्टे सेफ ऑनलाइन अभियान लॉन्च करेंगे।

लाइव देखें 📹: https://www.youtube.com/watch?v=BnpGB2yVAVo
क्या आपका एग्री-टेक स्टार्टअप डिजिटल समाधान विकसित कर डिजिटल डिवाइड को कम कर #G20 के #DigitalInnovationAlliance के जरिए वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकता है?

तो आप भी जुड़ें, अभी आवेदन करें: meitystartuphub.in/g20-dia/